पठानमथिट्टा: त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड का कहना है कि अधिक संख्या में तीर्थयात्री सबरीमला पहुंच सकते हैं. यहां यात्रियों के लिए स्पॉट बुकिंग सेवा उपलब्ध है जिससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी.
त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड ने कहा कि स्पॉट बुकिंग सेवा के माध्यम से प्रतिदिन 5000 तीर्थयात्रियों को सबरीमला जाने की अनुमति है. हालांकि, देवस्वोम बोर्ड ने कहा कि औसतन प्रतिदिन केवल 700 लोग ही इस सेवा का उपयोग करते हैं.
ये भी पढ़ें - रेल भवन में भाप इंजन की जगह नजर आएगी 'वंदे भारत एक्सप्रेस' की प्रतिकृति
स्पॉट बुकिंग सेवा निलक्कल समेत 10 केंद्रों पर उपलब्ध है. बोर्ड ने यह भी कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ऑनलाइन बुकिंग सेवा भी उपलब्ध है. इस सीजन में सबसे ज्यादा संख्या में तीर्थयात्री 4 दिसंबर को सबरीमला गए. उस दिन 30,117 तीर्थयात्री सबरीमला पहुंचे.