नई दिल्ली : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को यहां फिट इंडिया कार्यक्रम की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर व्यक्तिगत प्रशिक्षण-सह-फिटनेस मार्गदर्शन करने वाले फिट इंडिया मोबाइल एप को लांच किया. ठाकुर ने कहा कि यह एप राष्ट्रीय खेल दिवस पर भारत के लोगों के लिए सरकार की ओर से एक उपहार है. राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के रूप में मनाया जाता है.
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने स्कीपिंग रोप भी की. जिस अंदाज में उन्होंने रस्सी कूद का यह प्रदर्शन किया, इसे देखकर हर कोई दंग रह गया. यहां तक कि इस कार्यक्रम में मौजूद खिलाड़ियों ने भी उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि ऐसा तो वे भी नहीं कर सकते हैं.
ठाकुर ने यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित समारोह में कहा, 'फिट इंडिया ऐप मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि है, जो देश के खिलाड़ियों के नायक हैं.'
इस कार्यक्रम में टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने भी ऑनलाइन तरीके से जुड़कर भाग लिया.
खेल मंत्री ने कहा, 'खिलाड़ियों के फिट रहने के लिए एप बहुत जरूरी है और उनसे ऐप का सख्ती से पालन करने की उम्मीद की जाती है. यह नए, युवा भारत को फिट रखने का एक प्रयास है, क्योंकि एक फिट युवा ही एक महान भारत बना सकता है.'
मनप्रीत ने इस एप का समर्थन करते हुए कहा, 'हम फिटनेस को पर्याप्त महत्व नहीं देते. हमें फिटनेस के लिए एक दिन में अपने समय का सिर्फ आधा घंटा समर्पित करने की आवश्यकता है. यह एप मजेदार और मुफ्त है और इससे कोई भी कहीं भी अपनी फिटनेस का परीक्षण और निगरानी कर सकता है.'
पढ़ें - जानिए क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय खेल दिवस: मेजर ध्यानचंद से क्या है संबंध?
उन्होंने बताया, 'यह ऐप बहुत मददगार और उपयोग में आसान है. मैं पहले से ही इसका इस्तेमाल कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि यह मेरी फिटनेस को और बेहतर बनाने में मेरी मदद करेगा.'
इस कार्यक्रम में खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक, खेल सचिव रवि मित्तल, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.
(पीटीआई-भाषा)