नई दिल्ली: दिल्ली से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट के वेट-लीज्ड कोरेंडन विमान संख्या SG-8133 में सोमवार को एक यात्री ने हंगामा मचाया. दिल्ली में बोर्डिंग के दौरान यात्री ने अनियंत्रित और अनुचित तरीके से व्यवहार किया और केबिन क्रू को परेशान किया. इस घटना के बाद उस यात्री और एक सह-यात्री को फ्लाइट से उतार दिया गया और हवाई अड्डे पर सुरक्षा दल को सौंप दिया गया.
-
#WATCH | "Unruly & inappropriate" behaviour by a passenger on the Delhi-Hyderabad SpiceJet flight at Delhi airport today
— ANI (@ANI) January 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The passenger and & a co-passenger were deboarded and handed over to the security team at the airport pic.twitter.com/H090cPKjWV
">#WATCH | "Unruly & inappropriate" behaviour by a passenger on the Delhi-Hyderabad SpiceJet flight at Delhi airport today
— ANI (@ANI) January 23, 2023
The passenger and & a co-passenger were deboarded and handed over to the security team at the airport pic.twitter.com/H090cPKjWV#WATCH | "Unruly & inappropriate" behaviour by a passenger on the Delhi-Hyderabad SpiceJet flight at Delhi airport today
— ANI (@ANI) January 23, 2023
The passenger and & a co-passenger were deboarded and handed over to the security team at the airport pic.twitter.com/H090cPKjWV
बता दें कि बीती 9 दिसंबर को भी स्पाइसजेट की सेवा को लेकर यात्रियों द्वारा हंगामे का एक मामला सामने आया था. 9 दिसंबर की रात वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया था और नारेबाजी भी की. यात्रियों की नाराजगी की वजह मुंबई जाने वाले विमान के 12 घंटे से ज्यादा लेट होने के कारण थी. इसे लेकर वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुंबई जाने वाले पैसेंजर ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
आखिरकार 12 घंटे की देरी के बाद रात 10:30 बजे विमान ने मुंबई के लिए उड़ान भरी तो माहौल शांत हुआ और सभी ने राहत की सांस ली. स्पाइस जेट एयरलाइंस के विमान SG-201 को मुंबई से सुबह 7:45 बजे उड़ान भर कर 10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट आना था. इसी विमान को सुबह 10:30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भर दोपहर 12:30 बजे मुंबई पहुंचना था.
विमान से मुंबई जाने वाले पैसेंजर सुबह 8 से 9 बजे के बीच वाराणसी एयरपोर्ट पहुंच गए थे. निर्धारित समय पर विमान नहीं आया तो पैसेंजर्स ने स्पाइस जेट एयरलाइंस के स्टाफ से पूछताछ शुरू की. पैसेंजर्स का आरोप है कि एयरलाइंस के स्टाफ उन्हें दिलासा देते रहे कि विमान आने वाला है और उन्हें ऐसा करते हुए रात हो गई. वाराणसी में स्पाइस जेट फ्लाइट लेट हुई. इस बीच एयरलाइंस स्टाफ ने किसी पैसेंजर से नाश्ते और भोजन तक के लिए नहीं पूछा. इससे नाराज होकर पैसेंजर एयरपोर्ट के मेन टर्मिनल बिल्डिंग में धरने पर बैठ गए.