विकाराबाद (तेलंगाना): विकाराबाद जिले में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. धारूर मंडल के केरेली बछाराम ब्रिज पर एक लॉरी ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को विकाराबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई.
पढ़ें: शर्मनाक! इमरजेंसी वार्ड में तड़प रहा घायल, कुत्ता चाट रहा खून, डॉक्टर-स्टाफ नदारद
इस मामले में पुलिस ने कहा कि ऑटो चालक जमील और यात्री हेमला, रवि, किशन और सोनी भाई की मौत हो गई. सभी पीड़ित पेड्डेमुल मंडल के मदनाथपुर के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि घटना उस समय हुई जब वे श्रमिक कार्य के लिए विकाराबाद जा रहे थे. पुलिस ने दुर्घटना करने वाले लॉरी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.