ETV Bharat / bharat

World Cup 2023 : इकाना स्टेडियम की सुरक्षा होगी चाक चौबंद, 400 'त्रिनेत्र' व यूपी ATS कमांडो की सुरक्षा में खेला जाएगा मैच - ट्रैफिक व्यवस्था चाक चौबंद

राजधानी के इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को लखनऊ (special security arrangements in lucknow) में भारत बनाम इंग्लैंड का मैच आयोजित होना है. मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर ली गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 6:25 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी के इकाना स्टेडियम में भले ही वर्ल्ड कप क्रिकेट का एक मैच (India vs England Cricket World Cup Match) सकुशल आयोजित होने पर पुलिस राहत की सांस ले रही हो, लेकिन आगामी 29 अक्टूबर को होने वाला भारत बनाम इंग्लैंड का मैच उसके लिए चुनौती बना हुआ है, हालांकि लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से इस दिन के लिए खास तैयारियां पूरी कर ली हैं. 29 अक्टूबर को पुलिस की 400 'त्रिनेत्र' और यूपी एटीएस के 50 जवान इकाना स्टेडियम को सुरक्षा के लिहाज से अभेद किला बनाएंगे.

भारत बनाम इंग्लैंड का मैच होगा आयोजित
भारत बनाम इंग्लैंड का मैच होगा आयोजित



डीसीपी विनीत जायसवाल ने बताया कि 'राजधानी के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप क्रिकेट के पांच मैच होने हैं, जिसमें भारतीय टीम का महज एक ही मैच है. हर मैच को सफल आयोजित करने के लिए 3500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं, जिसमें लखनऊ पुलिस, पीएसी, ट्रैफिक पुलिस के जवान शामिल हैं. डीसीपी के मुताबिक, 29 अक्टूबर को लखनऊ में भारत बनाम इंग्लैंड का मैच आयोजित होना है, ऐसे में स्टेडियम में पूरी तरह से भरे होने की आशंका है, जिसके लिए हमने खास तैयारियां की हैं.

इकाना स्टेडियम की सुरक्षा होगी चाक चौबंद (फाइल फोटो)
इकाना स्टेडियम की सुरक्षा होगी चाक चौबंद (फाइल फोटो)



स्टेडियम के एक किलोमीटर दायरे में लगाए गए CCTV, चप्पे चप्पे पर होंगे ATS कमांडो : डीसीपी विनीत जायसवाल के मुताबिक, 'हर मैच की तरह 29 अक्टूबर को भी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी, लेकिन इसके अलावा 400 सीसीटीवी कैमरे, जिन्हें स्टेडियम के अंदर से लेकर स्टेडियम के एक किलोमीटर की दूरी तक लगवाया गया है. इन सभी 400 सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम में एक एडिशनल एसपी समेत हर स्क्रीन पर नजर बनाए रखने के लिए एक दर्जन पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. हर संदिग्ध दिखने वाले से तत्काल पूछताछ करने के भी निर्देश दिए गए हैं. डीसीपी के मुताबिक, कैमरों के अलावा यूपी एटीएस के जवान भी स्टेडियम के अंदर और बाहर मौजूद रहेंगे. ये जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगे और हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे.'

यह भी पढ़ें : World Cup 2023: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया में से किसको मिलेगी पहली जीत, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

यह भी पढ़ें : World Cup 2023 14th Match AUS vs SL LIVE: श्रीलंका को लगा पहला झटका, पथुम निसांका 61 रन बनाकर बने कमिंस का शिकार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी के इकाना स्टेडियम में भले ही वर्ल्ड कप क्रिकेट का एक मैच (India vs England Cricket World Cup Match) सकुशल आयोजित होने पर पुलिस राहत की सांस ले रही हो, लेकिन आगामी 29 अक्टूबर को होने वाला भारत बनाम इंग्लैंड का मैच उसके लिए चुनौती बना हुआ है, हालांकि लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से इस दिन के लिए खास तैयारियां पूरी कर ली हैं. 29 अक्टूबर को पुलिस की 400 'त्रिनेत्र' और यूपी एटीएस के 50 जवान इकाना स्टेडियम को सुरक्षा के लिहाज से अभेद किला बनाएंगे.

भारत बनाम इंग्लैंड का मैच होगा आयोजित
भारत बनाम इंग्लैंड का मैच होगा आयोजित



डीसीपी विनीत जायसवाल ने बताया कि 'राजधानी के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप क्रिकेट के पांच मैच होने हैं, जिसमें भारतीय टीम का महज एक ही मैच है. हर मैच को सफल आयोजित करने के लिए 3500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं, जिसमें लखनऊ पुलिस, पीएसी, ट्रैफिक पुलिस के जवान शामिल हैं. डीसीपी के मुताबिक, 29 अक्टूबर को लखनऊ में भारत बनाम इंग्लैंड का मैच आयोजित होना है, ऐसे में स्टेडियम में पूरी तरह से भरे होने की आशंका है, जिसके लिए हमने खास तैयारियां की हैं.

इकाना स्टेडियम की सुरक्षा होगी चाक चौबंद (फाइल फोटो)
इकाना स्टेडियम की सुरक्षा होगी चाक चौबंद (फाइल फोटो)



स्टेडियम के एक किलोमीटर दायरे में लगाए गए CCTV, चप्पे चप्पे पर होंगे ATS कमांडो : डीसीपी विनीत जायसवाल के मुताबिक, 'हर मैच की तरह 29 अक्टूबर को भी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी, लेकिन इसके अलावा 400 सीसीटीवी कैमरे, जिन्हें स्टेडियम के अंदर से लेकर स्टेडियम के एक किलोमीटर की दूरी तक लगवाया गया है. इन सभी 400 सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम में एक एडिशनल एसपी समेत हर स्क्रीन पर नजर बनाए रखने के लिए एक दर्जन पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. हर संदिग्ध दिखने वाले से तत्काल पूछताछ करने के भी निर्देश दिए गए हैं. डीसीपी के मुताबिक, कैमरों के अलावा यूपी एटीएस के जवान भी स्टेडियम के अंदर और बाहर मौजूद रहेंगे. ये जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगे और हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे.'

यह भी पढ़ें : World Cup 2023: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया में से किसको मिलेगी पहली जीत, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

यह भी पढ़ें : World Cup 2023 14th Match AUS vs SL LIVE: श्रीलंका को लगा पहला झटका, पथुम निसांका 61 रन बनाकर बने कमिंस का शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.