ETV Bharat / bharat

यात्रा से पहले मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष की साईकिल हो गई 'गायब'

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 5:21 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम की 24 अक्टूबर से साइकिल यात्रा शुरू होने वाली थी. लेकिन यात्रा शुरू होने के पहले ही उनकी साइकिल चोरी हो गई. स्पीकर की साइकिल चोरी होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. 24 अक्टूबर से शुरू साइकिल यात्रा 7 दिनों तक चलेगी और इसका समापन 31 अक्टूबर को देवतालाब में होना है. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.

speaker
speaker

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम की 24 अक्टूबर से साइकिल यात्रा शुरू होने वाली थी. लेकिन यात्रा शुरू होने के पहले ही उनकी साइकिल चोरी हो गयी. स्पीकर की साइकिल चोरी होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है लेकिन फिलहाल साइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है.

दरअसल, बीजेपी विधायक ने साइकिल यात्रा के लिए दो साइकिल खरीदी. इसमें एक रीवा में और दूसरी भोपाल में थी. भोपाल की साइकिल को गांव की यात्रा के दौरान बैकअप के रूप में रखना था. इसी कारण जब विधानसभा अध्यक्ष रेवांचल एक्सप्रेस से रीवा के लिए रवाना हुए तो साइकिल भी ट्रेन से रीवा ले जाने के लिए रखी गई.

भोपाल से बीना के बीच ट्रेन से साइकिल चोरी हो गई. जिसकी जानकारी मिलने पर बीना में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने रेलवे अधिकारियों से शिकायत की लेकिन घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई

7 दिनों तक चलेगी यात्रा

मध्य प्रदेश स्पीकर की 32 हजार की साइकिल को खोजने में जीआरपी रीवा जुटी हुई है. हालांकि रिपोर्ट दर्ज नहीं होने की वजह से अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. जीआरपी प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि उन्हें साइकिल चोरी होने की जानकारी दी गई है, पर रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. इससे ज्यादा उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें-पुराने अंदाज में लौटे लालू : कांग्रेस के भक्त चरण दास पर कसा तंज, गठबंधन पर कही ये बात

बता दें कि रविवार को विधायक गिरीश गौतम अपने क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए साइकिल यात्रा पर निकले हैं. पड़रिया गांव से 24 अक्टूबर से शुरू साइकिल यात्रा 7 दिनों तक चलेगी और इसका समापन 31 अक्टूबर को देवतालाब में होगा. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे.

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम की 24 अक्टूबर से साइकिल यात्रा शुरू होने वाली थी. लेकिन यात्रा शुरू होने के पहले ही उनकी साइकिल चोरी हो गयी. स्पीकर की साइकिल चोरी होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है लेकिन फिलहाल साइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है.

दरअसल, बीजेपी विधायक ने साइकिल यात्रा के लिए दो साइकिल खरीदी. इसमें एक रीवा में और दूसरी भोपाल में थी. भोपाल की साइकिल को गांव की यात्रा के दौरान बैकअप के रूप में रखना था. इसी कारण जब विधानसभा अध्यक्ष रेवांचल एक्सप्रेस से रीवा के लिए रवाना हुए तो साइकिल भी ट्रेन से रीवा ले जाने के लिए रखी गई.

भोपाल से बीना के बीच ट्रेन से साइकिल चोरी हो गई. जिसकी जानकारी मिलने पर बीना में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने रेलवे अधिकारियों से शिकायत की लेकिन घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई

7 दिनों तक चलेगी यात्रा

मध्य प्रदेश स्पीकर की 32 हजार की साइकिल को खोजने में जीआरपी रीवा जुटी हुई है. हालांकि रिपोर्ट दर्ज नहीं होने की वजह से अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. जीआरपी प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि उन्हें साइकिल चोरी होने की जानकारी दी गई है, पर रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. इससे ज्यादा उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें-पुराने अंदाज में लौटे लालू : कांग्रेस के भक्त चरण दास पर कसा तंज, गठबंधन पर कही ये बात

बता दें कि रविवार को विधायक गिरीश गौतम अपने क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए साइकिल यात्रा पर निकले हैं. पड़रिया गांव से 24 अक्टूबर से शुरू साइकिल यात्रा 7 दिनों तक चलेगी और इसका समापन 31 अक्टूबर को देवतालाब में होगा. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.