ETV Bharat / bharat

Rajasthan : जोधपुर में स्पैनिश कपल ने रचाया विवाह, दूल्हे फिलिप ने दुल्हन विक्टोरिया को पहनाया मंगलसूत्र, भरी मांग - Rajasthan Hindi news

राजस्थान के जोधपुर में स्पेन के रहने वाले फिलिप और विक्टोरिया ने वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार विवाह रचाया. दोनों ने भारतीय संस्कृति के तहत शादी की.

Spanish Couple Ties knot in Rajasthan
Spanish Couple Ties knot in Rajasthan
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2023, 11:19 PM IST

जोधपुर में स्पैनिश कपल ने रचाया विवाह.

जोधपुर. स्पेन के रहने वाले एक जोड़े ने भारतीय विवाह पद्धति से प्रभावित होकर रविवार को जोधपुर में वैदिक रीति-रिवाज से सात फेरे लिए. पावटा स्थित किचन गार्डन रेस्टोरेंट में दोनों की शादी हुई. शादी में कपल के 8 दोस्त भी शामिल हुए. कपल पिछले दो साल से लिव इन में रह रहा था.

फिलिप ने जताई शादी की इच्छाः गाइड उदय सिंह ने बताया कि स्पेन के रहने वाले फिलिप और विक्टोरिया 6 महीने पहले भारत आए थे. इस दौरान दोनों से संपर्क हुआ था. इसके बाद हाल में फिलिप और विक्टोरिया दोबारा भारत आए. इस दौरान फिलिप ने विक्टोरिया को सरप्राइज देने की बात कही. उन्होंने बताया कि पिछले 7 दिन से दोनों ग्रामीण क्षेत्र में घूम रहे थे. इस दौरान यहां की संस्कृति और परंपराओं को भी समझा. फिलिप भारतीय संस्कृति के तहत होने वाले शादियों को पहले देख चुके थे. ऐसे में उन्होंने उदय सिंह से कहा कि वह विक्टोरिया से भारतीय संस्कृति के मुताबिक शादी करना चाहते हैं.

पढ़ें. श्रेष्ठ की हुई जेनिफर, जर्मनी की दुल्हन ने देसी दूल्हे संग हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी

क्षमा याचना कर रस्मों को किया पूराः इस पर उदय सिंह ने पंडित विकास व्यास से संपर्क किया. उदय सिंह ने बताया कि पावटा स्थित किचन गार्डन रेस्टोरेंट में फिलिप व विक्टोरिया की शादी भारतीय संस्कृति के हिसाब से संपन्न हुई. उन्होंने बताया कि विक्टोरिया और फिलिप ने भारतीय परिधान पहने और वैदिक मंत्रोचार के बीच शादी हुई. इस दौरान 8 दोस्त भी शादी में शामिल हुए. उदय सिंह ने बताया कि अभी श्राद्ध पक्ष चल रहा है, ऐसे में मांगलिक कार्यक्रम नहीं होते हैं, लेकिन दोनों का वीजा समाप्त हो रहा था. ऐसे में देवी देवताओं से क्षमा याचना करते हुए विवाह संपन्न कराया गया है.

पढ़ें. Rajasthan : रूसी युवती को भाया बीकानेरी छोरा, कृष्ण भजन के बीच दोनों ने लिए सात फेरे

मंगलसूत्र पहनाया, तोरण मारा : गाइड अमित पाराशर ने बताया कि दंपती की उम्र 60 साल है. दूल्हा बने फिलिप घोड़ी पर सवार होकर राजशाही अचकन पहन, सर पर साफा और उस पर कलंगी तुरा लगाकर तोरण मारने के लिए निकले. दूल्हे को टीका गया और बाद में वरमाला हुई. इसके बाद वैदिक मंत्रोचार से विवाह कार्य शुरू हुआ. इस दौरान फिलिप ने विक्टोरिया को मंगलसूत्र पहनाया और मांग भरी. गाइड भुजपाल ने दोनों को रस्म के बारे में स्पैनिश भाषा में बताया. विवाह के दौरान दुल्हन विक्टोरिया पूरे समय घूंघट में रहीं. इस दौरान गाइड परिवार की महिलाओं ने मंगल गान भी किया.

जोधपुर में स्पैनिश कपल ने रचाया विवाह.

जोधपुर. स्पेन के रहने वाले एक जोड़े ने भारतीय विवाह पद्धति से प्रभावित होकर रविवार को जोधपुर में वैदिक रीति-रिवाज से सात फेरे लिए. पावटा स्थित किचन गार्डन रेस्टोरेंट में दोनों की शादी हुई. शादी में कपल के 8 दोस्त भी शामिल हुए. कपल पिछले दो साल से लिव इन में रह रहा था.

फिलिप ने जताई शादी की इच्छाः गाइड उदय सिंह ने बताया कि स्पेन के रहने वाले फिलिप और विक्टोरिया 6 महीने पहले भारत आए थे. इस दौरान दोनों से संपर्क हुआ था. इसके बाद हाल में फिलिप और विक्टोरिया दोबारा भारत आए. इस दौरान फिलिप ने विक्टोरिया को सरप्राइज देने की बात कही. उन्होंने बताया कि पिछले 7 दिन से दोनों ग्रामीण क्षेत्र में घूम रहे थे. इस दौरान यहां की संस्कृति और परंपराओं को भी समझा. फिलिप भारतीय संस्कृति के तहत होने वाले शादियों को पहले देख चुके थे. ऐसे में उन्होंने उदय सिंह से कहा कि वह विक्टोरिया से भारतीय संस्कृति के मुताबिक शादी करना चाहते हैं.

पढ़ें. श्रेष्ठ की हुई जेनिफर, जर्मनी की दुल्हन ने देसी दूल्हे संग हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी

क्षमा याचना कर रस्मों को किया पूराः इस पर उदय सिंह ने पंडित विकास व्यास से संपर्क किया. उदय सिंह ने बताया कि पावटा स्थित किचन गार्डन रेस्टोरेंट में फिलिप व विक्टोरिया की शादी भारतीय संस्कृति के हिसाब से संपन्न हुई. उन्होंने बताया कि विक्टोरिया और फिलिप ने भारतीय परिधान पहने और वैदिक मंत्रोचार के बीच शादी हुई. इस दौरान 8 दोस्त भी शादी में शामिल हुए. उदय सिंह ने बताया कि अभी श्राद्ध पक्ष चल रहा है, ऐसे में मांगलिक कार्यक्रम नहीं होते हैं, लेकिन दोनों का वीजा समाप्त हो रहा था. ऐसे में देवी देवताओं से क्षमा याचना करते हुए विवाह संपन्न कराया गया है.

पढ़ें. Rajasthan : रूसी युवती को भाया बीकानेरी छोरा, कृष्ण भजन के बीच दोनों ने लिए सात फेरे

मंगलसूत्र पहनाया, तोरण मारा : गाइड अमित पाराशर ने बताया कि दंपती की उम्र 60 साल है. दूल्हा बने फिलिप घोड़ी पर सवार होकर राजशाही अचकन पहन, सर पर साफा और उस पर कलंगी तुरा लगाकर तोरण मारने के लिए निकले. दूल्हे को टीका गया और बाद में वरमाला हुई. इसके बाद वैदिक मंत्रोचार से विवाह कार्य शुरू हुआ. इस दौरान फिलिप ने विक्टोरिया को मंगलसूत्र पहनाया और मांग भरी. गाइड भुजपाल ने दोनों को रस्म के बारे में स्पैनिश भाषा में बताया. विवाह के दौरान दुल्हन विक्टोरिया पूरे समय घूंघट में रहीं. इस दौरान गाइड परिवार की महिलाओं ने मंगल गान भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.