ETV Bharat / bharat

राष्ट्रगान भूलने पर सपा सांसद एसटी हसन बोले- याददाश्त कमजोर नहीं, बचपन से गाता आ रहा हूं, देखें वीडियो - राष्ट्रगान भूलने पर सपा सांसद एसटी हसन

यूपी के मुरादाबाद में ध्वजारोहण करने पहुंचे सपा सांसद डॉ. एसटी हसन (Sp Mp St Hasan) और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी राष्ट्रगान (National Anthem) 'जन गण मन' ही भूल गए. सोशल मीडिया में ट्रोल होने के बाद सांसद ने अब एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह राष्ट्रगान गा रहे हैं.

राष्ट्रगान भूलने पर सपा सांसद एसटी हसन ने दिया बयान
राष्ट्रगान भूलने पर सपा सांसद एसटी हसन ने दिया बयान
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 1:36 PM IST

मुरादाबाद: 15 अगस्त को पूरे देश में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ. एसटी हसन (Sp Mp St Hasan) और उनके पदाधिकारियों ने ऐसा राष्ट्रगान (National Anthem) गाया कि सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हो गए. दरअसल, एसटी हसन राष्ट्रगान 'जन गण मन' तक भूल गए. यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद वह जमकर ट्रोल हुए. ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि बचपन से राष्ट्रीय गान गाता आ रहा हूं, मुझको पूरा राष्ट्रगान याद है. इसको लेकर उन्होंने 'जन गण मन' गाते हुए एक वीडियो जारी किया है.

इस पूरे मामले में सपा सांसद एसटी हसन ने सफाई देते हुए कहा कि रविवार को 15 अगस्त पर एक जगह ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि था. ध्वजारोहण के बाद जब राष्ट्रीय गान शुरू हुआ तो बीच में कुछ लोगों ने गलत राष्ट्र गान गाना शुरू कर दिया. मैंने उनको टोका तो वह चुप हो गए. पर मेरे पीछे की तरफ खड़े लोगों ने राष्ट्रीय गान को पूरा किया. उसके बाद वह वहां से चले आये. सोशल मीडिया में जमकर फजीहत होने के बाद आनन-फानन में एसटी हसन ने एक वीडियो जारी किया और कहा कि मुझको राष्ट्रीय गान पूरा आता है. मेरी याददाश्त कमजोर नहीं है. फिर क्या उन्होंने राष्ट्रगान गाकर सुना डाला".

राष्ट्रगान भूलने पर सपा सांसद एसटी हसन ने दिया बयान

दरअसल, रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गलशहीद थाने के पास स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नबाब मज्जू खां की कब्र पर श्रद्धांजलि देने के बाद सपा सांसद एसटी हसन ने गलशहीद पार्क में एक आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया. उसके बाद जब सभी राष्ट्रीय गान गाने के लिए खड़े हुए तो कोई मोबाइल देख रहा था तो कोई हाथ बांधकर खड़ा था. सावधान की स्थिति में कोई नहीं था. जैसे ही राष्ट्रगान 'जन गण मन' शुरू हुआ, उसके बाद सांसद और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डीपी यादव, महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू सहित वहां मौजूद सभी लोग राष्ट्रगान भूल गए. कोई भी राष्ट्रगान पूरा गा ही नहीं पाया. आधा अधूरा राष्ट्रीय गान गाकर सांसद और सपा पदाधिकारी वहां से निकल चले. इसे भी पढ़ें-ये हैं हमारे 'माननीय', इनको नहीं आता राष्ट्रगान

मुरादाबाद: 15 अगस्त को पूरे देश में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ. एसटी हसन (Sp Mp St Hasan) और उनके पदाधिकारियों ने ऐसा राष्ट्रगान (National Anthem) गाया कि सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हो गए. दरअसल, एसटी हसन राष्ट्रगान 'जन गण मन' तक भूल गए. यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद वह जमकर ट्रोल हुए. ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि बचपन से राष्ट्रीय गान गाता आ रहा हूं, मुझको पूरा राष्ट्रगान याद है. इसको लेकर उन्होंने 'जन गण मन' गाते हुए एक वीडियो जारी किया है.

इस पूरे मामले में सपा सांसद एसटी हसन ने सफाई देते हुए कहा कि रविवार को 15 अगस्त पर एक जगह ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि था. ध्वजारोहण के बाद जब राष्ट्रीय गान शुरू हुआ तो बीच में कुछ लोगों ने गलत राष्ट्र गान गाना शुरू कर दिया. मैंने उनको टोका तो वह चुप हो गए. पर मेरे पीछे की तरफ खड़े लोगों ने राष्ट्रीय गान को पूरा किया. उसके बाद वह वहां से चले आये. सोशल मीडिया में जमकर फजीहत होने के बाद आनन-फानन में एसटी हसन ने एक वीडियो जारी किया और कहा कि मुझको राष्ट्रीय गान पूरा आता है. मेरी याददाश्त कमजोर नहीं है. फिर क्या उन्होंने राष्ट्रगान गाकर सुना डाला".

राष्ट्रगान भूलने पर सपा सांसद एसटी हसन ने दिया बयान

दरअसल, रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गलशहीद थाने के पास स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नबाब मज्जू खां की कब्र पर श्रद्धांजलि देने के बाद सपा सांसद एसटी हसन ने गलशहीद पार्क में एक आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया. उसके बाद जब सभी राष्ट्रीय गान गाने के लिए खड़े हुए तो कोई मोबाइल देख रहा था तो कोई हाथ बांधकर खड़ा था. सावधान की स्थिति में कोई नहीं था. जैसे ही राष्ट्रगान 'जन गण मन' शुरू हुआ, उसके बाद सांसद और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डीपी यादव, महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू सहित वहां मौजूद सभी लोग राष्ट्रगान भूल गए. कोई भी राष्ट्रगान पूरा गा ही नहीं पाया. आधा अधूरा राष्ट्रीय गान गाकर सांसद और सपा पदाधिकारी वहां से निकल चले. इसे भी पढ़ें-ये हैं हमारे 'माननीय', इनको नहीं आता राष्ट्रगान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.