लखनऊ : उत्तर प्रदेश में चुनावी बिसात बिछनी शुरू हो चुकी है. मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी सरकार की नाकामियां गिनाकर जनता को अपने पक्ष में करना चाहती है. पार्टी को भरोसा है कि जनता भाजपा सरकार के काम से निराश है और इस बार अखिलेश यादव को जिताएगी. इन्हीं सब विषयों को लेकर ईटीवी भारत ने बात की समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय से, जिन्हें लोग 'पवन पांडेय' के नाम से भी जानते हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले पवन पांडेय हाल के दिनों में अयोध्या में जमीनों की खरीद-फरोख्त में हो रही धांधली को उठाने को लेकर चर्चा में आए थे.
बातचीत के दौरीन आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की क्या तैयारी है? पर पांडेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से तैयार है. उत्तर प्रदेश की महान जनता इस जुल्मी-अत्याचारी, किसान-नौजवान विरोधी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को पूरी तरह से हटाने का मन बना चुकी है. जनता ने यह मन बनाया है कि 2022 में इस प्रदेश की खुशहाली के लिए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएगी. इसके लिए पूरा उत्तर प्रदेश तैयार है.
मंत्री ऑक्सीजन के अभाव में मर गए, यही है बीजेपी की उपलब्धि
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रशंसा इन बातों के लिए हो रही है कि उनके मंत्री ऑक्सीजन के अभाव में मर गए. उनके विधायक बेड के अभाव में मर गए. उनके नेता दवा के अभाव में कोरोना काल में मर गए. भाजपा के नेता इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए पाए गए. ऑक्सीजन और बेड के अभाव में भाजपा के कई नेता वीरगति को प्राप्त हो गए तो निश्चित रूप से यह उपलब्धि भारतीय जनता पार्टी की है. जनता परेशान और दुखी थी. जनता ने ऑक्सीजन के लिए तड़प-तड़पकर लोगों को मरते देखा है. यही उपलब्धि है भारतीय जनता पार्टी सरकार की. रही बात एक्सप्रेस-वे की तो कम समय में टिकाऊ लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे अखिलेश सरकार की देन है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का श्रेय भी अखिलेश सरकार को ही जाता है, जिन्होंने शिलान्यास से लेकर भूमि अधिग्रहण तक किया था. बाबा जी तो उनके कामों का श्रेय ले रहे हैं. उनके शिलान्यास का शिलान्यास कर रहे हैं. इनके पास कोई उपलब्धि नहीं है.
सारे मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार फेल
चुनाव में विकास मुद्दा क्या रहेगा पर पांडेय ने कहा कि रोजगार मुद्दा है. शिक्षा मुद्दा है. स्वास्थ्य, सड़क, बिजली-पानी भी मुद्दा है. इन सारे मुद्दों पर जनता जूझ रही है. महंगाई भी बड़ा मुद्दा है. इन सारे मुद्दों पर अगर कोई लड़ रहा है तो वह केवल समाजवादी पार्टी है. कितनी बेरोजगारी है बताइए. कटोरा थमा दिया कि पकौड़ा तलिए. सरसों का तेल 200 के पार हो गया. पकौड़ा तलने लायक भी बेचारे नौजवान नहीं बचे तो यह आप जान लीजिए कि इन सारे मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार फेल है. जनता हटाने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी हारेगी और प्रचंड बहुमत से सपा की सरकार बनेगी. अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे.
राम के नाम पर लूट
मंदिर निर्माण को लेकर भूमि खरीद में घोटाले पर पांडेय ने कहा कि यह तो पूरी दुनिया जान रही है कि राम भक्ति का सर्टिफिकेट बांटने वाले लोग ही राम के नाम पर लूट कर रहे हैं. 2 करोड़ की भूमि 18 करोड़ में, 20 लाख की जमीन को साढ़े 3 करोड़ में, नजूल की जमीन तक खरीद ले रहे हैं. यह तो राम नाम की लूट है. राम भक्ति का सर्टिफिकेट बांटने वाले ही लूट में व्यस्त हैं. यही भारतीय जनता पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा है, जो दिखाई पड़ रहा है अयोध्या में.
वहीं ब्राह्मण सम्मेलनों पर पांडेय ने कहा कि ब्राह्मण ही नहीं, सारी जातियां महत्वपूर्ण हैं. समाजवादी पार्टी में अगड़ा, पिछड़ा, दलित, मुसलमान सारी बिरादरी के लोग हैं. चाहे ब्राह्मण हों, चाहे क्षत्रिय हों, चाहे कुर्मी, धोबी, निषाद, मौर्या, लोहार, कुम्हार, प्रजापति, दलित, यह सब बिरादरी की पार्टी है.
धर्म के नशे ने किया नुकसान
एक प्रश्न पर कि लोग कहते हैं कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने पिछले चुनाव में बहुत काम किया था, लेकिन विकास की राजनीति लोगों को रास नहीं आती पर पांडेय ने कहा कि ऐसा नहीं है. धर्म के नशे ने हमारा नुकसान किया था, लेकिन इस बार लोग जान गए हैं कि यह धर्म के लुटेरे हैं. धर्म के नाम पर केवल वोट मांगते हैं. बाकी लोगों की थाली से रोटी और प्याज भी छीनने का काम भाजपा की सरकार कर रही है. विकास भी हमारा मुद्दा है. महंगाई भी हमारा मुद्दा है. बेरोजगारी भी हमारा मुद्दा है. सड़क भी हमारा मुद्दा है. इन सारे मुद्दों को लेकर लड़ेंगे और प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे.
पढ़ेंः यूपी की सियासत और ब्राह्मण पॉलिटिक्स पर कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने जानिए क्या कहा