हैदराबाद : अभिनेता सोनू सूद ने केंद्र और राज्य सरकारों से उन बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी उठाने की मांग की है जो इस कोरोना संकट के दौरान अपने मां-बाप को खो चुके हैं. उन्होंने एक वीडियो जारी कर इन बच्चों की शिक्षा का खर्च वहन करने की मांग की है.
सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह केंद्र और राज्य सरकारों से और उन सभी लोगों से जो मदद कर सकते हैं उनसे एक गुजारिश करना चाहते हैं. इस महामारी के दौरान जिन बच्चों ने अपने मां या बाप या दोनों ही खो दिए हैं, उनके बेहतर भविष्य के लिए उनकी शिक्षा का खर्च वहन किया जाए.
-
पूरे देश को मिल के इस मुहिम में जुड़ना है। @EduMinOfIndia pic.twitter.com/ei9QJYtDcF
— sonu sood (@SonuSood) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पूरे देश को मिल के इस मुहिम में जुड़ना है। @EduMinOfIndia pic.twitter.com/ei9QJYtDcF
— sonu sood (@SonuSood) April 29, 2021पूरे देश को मिल के इस मुहिम में जुड़ना है। @EduMinOfIndia pic.twitter.com/ei9QJYtDcF
— sonu sood (@SonuSood) April 29, 2021
सूद ने कहा कि कोरोना की इस दूसरी लहर में लोगों ने अपनों को खोया है. 8-10 साल के बच्चों ने अपने मां-बाप खो दिए. ऐसे बच्चों के भविष्य की चिंता जताते हुए उन्होंने इन बच्चों की पूरी पढ़ाई का खर्च सरकार और शिक्षण संस्थाओं द्वारा उठाने की मांग की है. चाहें वो सरकारी स्कूल हो या निजी, बच्चे जैसी शिक्षा चाहें हासिल कर सकें.
गौरतलब है कि सूद खुद अभी कुछ ही दिन पहले कोरोना वायरस से मुक्त हुए हैं.
2020 में कोरोना की पहली लहर के दौरान सोनू ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने का जिम्मा उठाया. जिसके बाद से वो लगातार कोरोना पीड़ितो की हर संभव मदद करते दिख जाते हैं.
ये भी पढ़ें : पीएम को टैग कर बोले अभिनेता सिद्धार्थ, 'चुप नहीं रहूंगा, कोशिश करते रहिए'