नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के सांसद राजीव सातव के निधन पर रविवार को शोक जताया और उन्हें पार्टी का उभरता सितारा बताया जो अपने समर्पण तथा निष्ठा के लिए जाने जाते थे. उनके अलावा सातव के निधन पर महाराष्ट्र के राज्यपाल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री समेत केंद्रीय मंत्री व अन्य नेताओं ने शोक जताया है.
गांधी ने अपने शोक संदेश में कहा कि वह 'सभी के लिए विश्वस्त सहकर्मी और मित्र' रहे पार्टी नेता के निधन से बहुत दुखी हैं. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए निजी क्षति है.
गांधी ने कहा, 'राजीव सातव केवल 46 वर्ष के थे और इसके बावजूद जमीनी स्तर से उठकर बेहद कम समय में अपने अटूट समर्पण, निष्ठा और कड़ी मेहनत के कारण उन्होंने कई जिम्मेदारियां निभाईं.'
पढ़ें - कांग्रेस सांसद राजीव सातव का निधन, पीएम मोदी-राहुल गांधी ने जताया दुख
उन्होंने कहा कि सातव भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, एआईसीसी सचिव और गुजरात में पार्टी के प्रभारी रहे. उन्होंने कहा, 'लोकसभा सांसद के तौर पर उन्होंने लोगों के मुद्दे उठाए और संविधान के आदर्शों के लिए लड़े. वह कांग्रेस पार्टी के उभरते सितारे थे.' उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस उनके निधन से दुखी है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने सातव की मां और पत्नी से फोन पर बातचीत की तथा उनके प्रति अपनी संवेदनाएं जताई. कांग्रेस प्रमुख ने कहा, 'हम उनके परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं कि उन्हें हिम्मत के साथ आने वाले दिनों का सामना करने की ताकत मिले.'
बड़ी क्षमता वाला नेतृत्व चला गया - राज्यपाल कोश्यारी
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने कहा है कि युवा नेता राजीव सातव के निधन की खबर सुनकर मैं व्यथित हुआ हूं. कोरोना पर मात कर वह जल्दी बाहर आएंगे ऐसा लगता था. लेकिन उनके निधन की दुखद खबर आई. उनके निधन से बड़ी क्षमता वाला नेतृत्व हम सबके बीच से चला गया है. उनकी आत्मा को शांति मिले.
सातव का जाना दुखदायी - उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राजीव सातव ने उनके स्वभाव से राज्य की राजनीति में बहुत मित्र जोड़े थे. संसदीय प्रणाली पर उनका दृढ़ विश्वास था. उनका निधन उनके परिवार के साथ पार्टी पर भी बड़ा आघात है. ये आघात सहने की शक्ति उनके परिवार को मिलने की मैं प्रार्थना करता हूं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
उदीयमान नेतृत्व का अस्त - शरद पवार
वहीं राष्ट्रवादी के अध्यक्ष शरद पवार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि राजीव सातव के निधन की खबर दुखदायी है. महाराष्ट्र के युवा नेता के रूप में उनकी पहचान थी. गुजरात चुनाव में कांग्रेस द्वारा दी गई जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाते हुए उन्होंने पार्टी को अच्छी बढ़त दिलाई थी. उनके निधन से एक उदीयमान नेतृत्व का अस्त हो गया है.
सातव के निधन से महाराष्ट्र की हानि - नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि युवा नेता और सांसद राजीव सातव के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. बहुत कम आयु में उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में अपनी छाप डाली थी. उनके निधन से महाराष्ट्र की राजनीति की बड़ी हानि हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
कांग्रेस का महाराष्ट्र में प्रमुख स्तंभ गिर गया - राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि राजीव सातव के निधन से केवल कांग्रेस ही नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र को आघात पहुंचा है. राष्ट्रीय राजनीति में वह महाराष्ट्र का नेतृत्व कर रहे थे. दूसरी पार्टी में होने के बावजूद उनके सभी से अच्छे संबंध थे. पांच दिन पहले ही मेरी उनसे वीडियो कॉल से बात हुई थी. उनका अचानक चले जाना बहुत दुखदायी है. राउत ने कहा कि उनके जाने से कांग्रेस का महाराष्ट्र में एक प्रमुख स्तंभ गिर गया है.