नई दिल्ली: कांग्रेस के डेटा विश्लेषण विभाग के प्रमुख प्रवीण चक्रवर्ती ने सोनिया गांधी का नाम कांग्रेस के डिजिटल सदस्य (Congress membership drive) के तौर पर शामिल किया. बाद में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोनिया गांधी को डिजिटल पहचान पत्र सौंपा.
हाल में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता पार्टी के डिजिटल सदस्य बने थे. कांग्रेस ने पिछले महीने अपने विशेष सदस्यता अभियान को 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया था और यह 15 अप्रैल तक चला. पहले तय किए गए कार्यक्रम के मुताबिक, पार्टी का सदस्यता अभियान 31 मार्च को संपन्न होने वाला था. यह अभियान पिछले साल एक नवंबर को आरंभ हुआ था. चित्तूर जिले के पसुपुलेटी चिरंजीवी उर्फ मणिमोहन के पास मामले में जाली दस्तावेज पाए गए थे. मालूम हो कि पुलिस के पास फिलहाल जो दस्तावेज उपलब्ध हैं, उनकी पहचान चिरंजीवी के ही हुई है. कोर्ट केस के अलावा प्रमुख मामले को लेकर जांच तेज कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी के मंत्री ने राहुल गांधी को 'पप्पू', सोनिया को बबली बताया
(पीटीआई-भाषा)