ETV Bharat / bharat

दुबई में उतरने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में सांप मिला - DGCA

एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के दुबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उसके कार्गो होल्ड में एक सांप मिला है. घटना की डीजीसीए जांच कर रह है.

Air India
एयर इंडिया
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 9:07 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 9:46 PM IST

नई दिल्ली : एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के शनिवार को दुबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उसके कार्गो होल्ड (मालवाहक क्षेत्र) में एक सांप मिला और विमानन नियामक डीजीसीए इस घटना की जांच कर रहा है. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

  • On arrival in Dubai, a snake was found in a cargo hold in Air India Express B737-800 aircraft VT-AXW operated flight IX-343 (Calicut-Dubai). Passengers were safely deplaned and airport fire services were informed. Aircraft fumigation is in progress.

    — ANI (@ANI) December 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एयर इंडिया एक्सप्रेस का बी737-800 विमान कालीकट, केरल से आया था और यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया था. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दुबई हवाई अड्डे पर पहुंचने पर विमान के कार्गो होल्ड में एक सांप मिला, जिसके बाद हवाई अड्डे की अग्निशमन सेवाओं को भी इस बारे में सूचित किया गया. यह ग्राउंड हैंडलिंग चूक का मामला है. अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जाएगी और इस संबंध में उपयुक्त प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी.

इस घटना के संबंध में टिप्पणी के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता से संपर्क नहीं हो सका है. यात्रियों की संख्या के बारे में विवरण तत्काल पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ें - एयर इंडिया के विमान का टायर फटा, काठमांडू से दिल्ली जाने वाली उड़ान रद्द

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के शनिवार को दुबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उसके कार्गो होल्ड (मालवाहक क्षेत्र) में एक सांप मिला और विमानन नियामक डीजीसीए इस घटना की जांच कर रहा है. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

  • On arrival in Dubai, a snake was found in a cargo hold in Air India Express B737-800 aircraft VT-AXW operated flight IX-343 (Calicut-Dubai). Passengers were safely deplaned and airport fire services were informed. Aircraft fumigation is in progress.

    — ANI (@ANI) December 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एयर इंडिया एक्सप्रेस का बी737-800 विमान कालीकट, केरल से आया था और यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया था. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दुबई हवाई अड्डे पर पहुंचने पर विमान के कार्गो होल्ड में एक सांप मिला, जिसके बाद हवाई अड्डे की अग्निशमन सेवाओं को भी इस बारे में सूचित किया गया. यह ग्राउंड हैंडलिंग चूक का मामला है. अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जाएगी और इस संबंध में उपयुक्त प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी.

इस घटना के संबंध में टिप्पणी के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता से संपर्क नहीं हो सका है. यात्रियों की संख्या के बारे में विवरण तत्काल पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ें - एयर इंडिया के विमान का टायर फटा, काठमांडू से दिल्ली जाने वाली उड़ान रद्द

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 10, 2022, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.