नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का कार्यभार संभाला. मुख्तार अब्बास नकवी के पद से इस्तीफे के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. स्मृति ईरानी के कार्यभार संभालने के मौके पर पूर्व अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद रहे.
नकवी ने ईरानी को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, 'केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी जी को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर वर्ग के सम्मान के साथ सशक्तीकरण के संकल्प को आपके ऊर्जावान नेतृत्व में और मजबूती मिलेगी.'
-
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती @smritiirani जी को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के हर वर्ग के "सम्मान के साथ सशक्तिकरण" के संकल्प को आपके ऊर्जावान नेतृत्व में और मजबूती मिलेगी। pic.twitter.com/4AUhPJ4ksy
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) July 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती @smritiirani जी को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के हर वर्ग के "सम्मान के साथ सशक्तिकरण" के संकल्प को आपके ऊर्जावान नेतृत्व में और मजबूती मिलेगी। pic.twitter.com/4AUhPJ4ksy
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) July 7, 2022केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती @smritiirani जी को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के हर वर्ग के "सम्मान के साथ सशक्तिकरण" के संकल्प को आपके ऊर्जावान नेतृत्व में और मजबूती मिलेगी। pic.twitter.com/4AUhPJ4ksy
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) July 7, 2022
स्मृति ईरानी ने बुधवार को खुद को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया था और कहा था कि वह अल्पसंख्यक वर्गों के कल्याण के माध्यम से देश सेवा का संकल्प निरंतर जारी रखेंगी.
यह भी पढ़ें-मुख्तार अब्बास नकवी का मोदी कैबिनेट से इस्तीफा, एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा
(पीटीआई-भाषा)