ETV Bharat / bharat

पटना पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कहा- 'कांग्रेस का प्रभु राम विरोधी चेहरा हुआ उजागर' - bjp Media Workshop

smriti irani on Congress: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी की ओर से मीडिया कार्यशाला का आयोजन पटना में किया गया है. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शिरकत कर रही हैं. इस दौरान स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी पर जमकर हमला किया और कहा कि सोनिया गांधी का राम मंदिर के उद्घाटन में नहीं जाना अपेक्षित था. उनसे लोगों ने उम्मीद भी नहीं की थी.

स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर हमला
स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर हमला
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 10, 2024, 6:04 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 6:10 PM IST

स्मृति ईरानी का बयान.

पटना: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंची. यहां मीडिया कार्यशाला में उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित किया. लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में भाजपा ने मीडिया विभाग से जुड़े पार्टी लीडरों को प्रशिक्षित करने की रणनीति बनाई है. इस दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया.

स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर हमला: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी पर हमला करते हुए कहा कि "उनका राम मंदिर उद्घाटन शिलान्यास में नहीं जाना अपेक्षित था. उनसे लोगों ने उम्मीद भी नहीं की थी. कांग्रेस पार्टी का प्रभु राम विरोधी चेहरा उजागर हुआ है."

कांग्रेस ने अस्वीकार किया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता: दरअसल, पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी इसमें शामिल होंगे कि नहीं? आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने फैसला किया कि उनकी पार्टी के नेता राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.

'राम मंदिर एक राजनीतिक परियोजना': इस बाबत पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने राम मंदिर को एक 'राजनीतिक परियोजना' बना दिया है. अर्द्धनिर्मित मंदिर का चुनावी लाभ के लिए उद्घाटन किया जा रहा है. इसलिए कोई भी कांग्रेसी नेता इसमें शामिल नहीं होंगे.

एक पीएम पद के कई उम्मीदवार : मीडिया को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के कई उम्मीदवार हैं. इनमें कभी भी सामंजस्य नहीं बैठ सकता है. इसलिए इस गठबंधन का टूटना तय है. यह पूरी तरह से बिखर जाएगा.

ये भी पढ़ें

पटना में स्मृति ईरानी ने किया 'मोदी @ 20: सपने हुए साकार' पुस्तक का लोकार्पण, विनोद तावड़े भी रहे मौजूद

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को यादव समाज करेगा सम्मानित, 18 जनवरी को आएंगे पटना

Women Reservation Bill: बीजेपी महिला मोर्चा ने 11 सौ दीये जलाकर मनाया जश्न

स्मृति ईरानी का बयान.

पटना: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंची. यहां मीडिया कार्यशाला में उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित किया. लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में भाजपा ने मीडिया विभाग से जुड़े पार्टी लीडरों को प्रशिक्षित करने की रणनीति बनाई है. इस दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया.

स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर हमला: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी पर हमला करते हुए कहा कि "उनका राम मंदिर उद्घाटन शिलान्यास में नहीं जाना अपेक्षित था. उनसे लोगों ने उम्मीद भी नहीं की थी. कांग्रेस पार्टी का प्रभु राम विरोधी चेहरा उजागर हुआ है."

कांग्रेस ने अस्वीकार किया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता: दरअसल, पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी इसमें शामिल होंगे कि नहीं? आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने फैसला किया कि उनकी पार्टी के नेता राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.

'राम मंदिर एक राजनीतिक परियोजना': इस बाबत पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने राम मंदिर को एक 'राजनीतिक परियोजना' बना दिया है. अर्द्धनिर्मित मंदिर का चुनावी लाभ के लिए उद्घाटन किया जा रहा है. इसलिए कोई भी कांग्रेसी नेता इसमें शामिल नहीं होंगे.

एक पीएम पद के कई उम्मीदवार : मीडिया को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के कई उम्मीदवार हैं. इनमें कभी भी सामंजस्य नहीं बैठ सकता है. इसलिए इस गठबंधन का टूटना तय है. यह पूरी तरह से बिखर जाएगा.

ये भी पढ़ें

पटना में स्मृति ईरानी ने किया 'मोदी @ 20: सपने हुए साकार' पुस्तक का लोकार्पण, विनोद तावड़े भी रहे मौजूद

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को यादव समाज करेगा सम्मानित, 18 जनवरी को आएंगे पटना

Women Reservation Bill: बीजेपी महिला मोर्चा ने 11 सौ दीये जलाकर मनाया जश्न

Last Updated : Jan 10, 2024, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.