ETV Bharat / bharat

3 करोड़ से अधिक की एम्बरग्रीस बेचते हुए धरे गए 6 लोग - Six held trying to sell ambergris in Mangaluru

कर्नाटक के बंतवाल से पुलिस ने छह लोगों को 3.48 करोड़ रुपये मूल्य की 3.480 किलोग्राम एम्बरग्रीस (शुक्राणु व्हेल उल्टी) बेचने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया.

Six held trying to sell ambergris in Mangaluru
मेंगलूरु में एम्बरग्रीस बेचते हुए धरे गए छह व्यक्ति
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 9:45 AM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल से पुलिस ने 3.48 करोड़ रुपये मूल्य की 3.480 किलोग्राम एम्बरग्रीस (शुक्राणु व्हेल उल्टी) बेचने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया. मंगलवार को गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कुंडापुर निवासी प्रशांत (24), बेंगलुरु के सत्यराजू (32),थेंका यडापावडु के रोहित(27) और विरुपक्ष(37), अद्दूर के राजेश (37) और कौप निवासी नागराज (31) के रूप में हुई है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये छह लोग बंतवाल तालुक के बालेपुनी में नवोदय स्कूल के पास, वन और पर्यावरण कानूनों के तहत प्रतिबंधित पदार्थ एम्बरग्रीस बेचते हुए पाए गए. पूछताछ करने पर उन्होंने पुलिस को बताया कि एम्बरग्रीस तमिलनाडु के एक मछुआरे सेधु माणिक्य ने दिया था. गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक किलोग्राम एम्बरग्रीस कि कीमत 1 करोड़ रुपये है और तस्कर इस पदार्थ के लिए व्हेल मछलियों को निशाना बनाते हैं. यह अभियान एसीपी दिनकर शेट्टी और कोनाजे निरीक्षक प्रकाश देवाडिगा के नेतृत्व में एक पुलिस दल के द्वारा चलाया गया.

बेंगलुरु : कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल से पुलिस ने 3.48 करोड़ रुपये मूल्य की 3.480 किलोग्राम एम्बरग्रीस (शुक्राणु व्हेल उल्टी) बेचने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया. मंगलवार को गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कुंडापुर निवासी प्रशांत (24), बेंगलुरु के सत्यराजू (32),थेंका यडापावडु के रोहित(27) और विरुपक्ष(37), अद्दूर के राजेश (37) और कौप निवासी नागराज (31) के रूप में हुई है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये छह लोग बंतवाल तालुक के बालेपुनी में नवोदय स्कूल के पास, वन और पर्यावरण कानूनों के तहत प्रतिबंधित पदार्थ एम्बरग्रीस बेचते हुए पाए गए. पूछताछ करने पर उन्होंने पुलिस को बताया कि एम्बरग्रीस तमिलनाडु के एक मछुआरे सेधु माणिक्य ने दिया था. गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक किलोग्राम एम्बरग्रीस कि कीमत 1 करोड़ रुपये है और तस्कर इस पदार्थ के लिए व्हेल मछलियों को निशाना बनाते हैं. यह अभियान एसीपी दिनकर शेट्टी और कोनाजे निरीक्षक प्रकाश देवाडिगा के नेतृत्व में एक पुलिस दल के द्वारा चलाया गया.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक हिजाब विवाद पर हाईकोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.