श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में नवनियुक्त पुलिस की एक विशेष जांच यूनिट ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. उग्रवाद से जुड़े एक मामले में पुलिस की विशेष जांच टीम ने पुलवामा में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर मोहम्मद के बेटे अब्दुल अजीज के घर छापे मारी की. पुलिस के मुताबिक अब्दुल अजीज का एक बेटा रियाज अहमद वर्तमान में एक सक्रिय आतंकवादी है जो लश्कर-ए-तैयबा उग्रवादी संगठन का कमांडर है.
छापेमारी के दौरान पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईयू) ने घर की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस टीम ने जरूरी दस्तावेज खंगाले, जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामान की तलाशी ली गई.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की विशेष जांच टीम ने सिथारगुंड के काकापोरा में गुलाम मोहम्मद के बेटे अब्दुल अजीज के घर पर छापा मारा. पुलिस का कहना है कि सक्रिय कमांडर रियाज अहमद 8 साल पहले उग्रवाद में शामिल हुआ था, और अब भी सक्रिय है. माना जाता है कि वह सबसे पुराने जीवित आतंकवादियों में से एक है. बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ थाना पुलवामा में प्राथमिकी संख्या 239/2022 दर्ज है, जिसके संबंध में यह छापेमारी की गयी.
ये भी पढ़ें- NIA Raids : एनआईए ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब में कई जगहों पर की छापेमारी
बीते 15 मार्च को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवाद से संबंधित एक मामले में जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर छापेमारी की थी. इस मामले में पाकिस्तान में मौजूद हैंडलर युवाओं को आतंकवादी संगठनों में भर्ती होने के लिए अपने भारतीय एजेंटों का इस्तेमाल कर रहे थे. एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में पुलवामा, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां समेत 11 स्थानों पर छापेमारी की थी. इन स्थानों से आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई थी.