ETV Bharat / bharat

जानिए, ममता समेत ऐसे मुख्यमंत्री जो चुनावों में नहीं बचा सके अपनी सीट, बने सीएम - विधानसभा का चुनाव

ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को 214 सीटों पर शानदार जीत दिलाई, लेकिन वो खुद नंदीग्राम में चुनाव हार गईं. हालांकि ममता ऐसी पहली मुख्यमंत्री नहीं हैं, जिन्होंने सत्ता में रहते हुए हार का सामना किया हो. वहीं, इससे पहले भी कई ऐसे सत्ताधारी मुख्यमंत्री रहे हैं, जिन्होंने हार का स्वाद चखा.

सीएम
सीएम
author img

By

Published : May 4, 2021, 2:33 PM IST

हैदराबाद : पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस बीच हर किसी की नज़र नंदीग्राम पर टिकी थी. इस हाईप्रोफाइल सीट पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हार हुई है. पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत का मतलब ये है कि सूबे में दीदी का जादू बरकरार है.

इस जीत के बाद अब ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगी. हालांकि, ममता मुख्यमंत्री रहते हुए सीट गंवानी वाली पहली नेता नहीं हैं. इससे पहले कई मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए भी विधानसभा का चुनाव हार चुके हैं.

ऐसे मुख्यमंत्रियों की सूची, जो पद पर रहते हुए भी विधानसभा का चुनाव हार चुके हैं.

चुनाव का साल राज्य मुख्यमंत्री के नामों की सूची
2021पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के शुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को नंदीग्राम से हराया.
2019झारखंडजमशेदपुर की सीट पर रघुबर दास को उन्हीं की कैबिनेट में मंत्री रहे सरयू राय ने हराया था.
2018मिजोरममिजोरम के मुख्यमंत्री ललथनहवला के साथ 2018 में ऐसा हुआ. तब वो मुख्यमंत्री थे और उन्होंने दो सीटों सेरछिप और चंफई (दक्षिण) से चुनाव लड़ा. दोनों ही सीटों पर वो हार गए.
2017उत्तराखंड2017 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हरिद्वार (ग्रामीण) और किच्छा से चुनाव लड़े हरीश रावत दो निर्वाचन क्षेत्रों से हार गए.
2017गोवा2017 के गोवा विधानसभा चुनावों में लक्ष्मीकांत पारसेकर मंडरम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दयानंद सोपेत से हार गए.
1989आंध्र प्रदेश1989 के विधानसभा चुनाव में एनटीआर कलवाकूर्ति निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के चित्तरंजन दास से हार गए.
मुख्यमंत्री, जो चुनाव में हार गए
2009झारखंडतत्कालीन मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को झारखंड पार्टी के राजनीतिक नौसैनिक गोपाल कृष्ण पातर उर्फ ​​राजा पीटर ने तामार विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में हराया था.
1970उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिभुवन नारायण सिंह उपचुनाव हार गए. उन्होंने तुरंत इस्तीफा दे दिया.

ममता बनर्जी फिलहाल किसी सदन की सदस्य नहीं हैं, लिहाजा उन्हें एक निश्चित समय सीमा के अंदर सदन का सदस्य बनना जरूरी है.

हैदराबाद : पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस बीच हर किसी की नज़र नंदीग्राम पर टिकी थी. इस हाईप्रोफाइल सीट पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हार हुई है. पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत का मतलब ये है कि सूबे में दीदी का जादू बरकरार है.

इस जीत के बाद अब ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगी. हालांकि, ममता मुख्यमंत्री रहते हुए सीट गंवानी वाली पहली नेता नहीं हैं. इससे पहले कई मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए भी विधानसभा का चुनाव हार चुके हैं.

ऐसे मुख्यमंत्रियों की सूची, जो पद पर रहते हुए भी विधानसभा का चुनाव हार चुके हैं.

चुनाव का साल राज्य मुख्यमंत्री के नामों की सूची
2021पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के शुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को नंदीग्राम से हराया.
2019झारखंडजमशेदपुर की सीट पर रघुबर दास को उन्हीं की कैबिनेट में मंत्री रहे सरयू राय ने हराया था.
2018मिजोरममिजोरम के मुख्यमंत्री ललथनहवला के साथ 2018 में ऐसा हुआ. तब वो मुख्यमंत्री थे और उन्होंने दो सीटों सेरछिप और चंफई (दक्षिण) से चुनाव लड़ा. दोनों ही सीटों पर वो हार गए.
2017उत्तराखंड2017 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हरिद्वार (ग्रामीण) और किच्छा से चुनाव लड़े हरीश रावत दो निर्वाचन क्षेत्रों से हार गए.
2017गोवा2017 के गोवा विधानसभा चुनावों में लक्ष्मीकांत पारसेकर मंडरम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दयानंद सोपेत से हार गए.
1989आंध्र प्रदेश1989 के विधानसभा चुनाव में एनटीआर कलवाकूर्ति निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के चित्तरंजन दास से हार गए.
मुख्यमंत्री, जो चुनाव में हार गए
2009झारखंडतत्कालीन मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को झारखंड पार्टी के राजनीतिक नौसैनिक गोपाल कृष्ण पातर उर्फ ​​राजा पीटर ने तामार विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में हराया था.
1970उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिभुवन नारायण सिंह उपचुनाव हार गए. उन्होंने तुरंत इस्तीफा दे दिया.

ममता बनर्जी फिलहाल किसी सदन की सदस्य नहीं हैं, लिहाजा उन्हें एक निश्चित समय सीमा के अंदर सदन का सदस्य बनना जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.