ETV Bharat / bharat

सीतारमण ने गुजरात के गिफ्ट सिटी में IFSCA के दो प्रस्तावों को मंजूरी देने का किया ऐलान - विश्व स्तरीय वित्तीय प्रौद्योगिकी हब

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने गुजरात के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान यहां गिफ्ट सिटी में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (International Financial Services Center Authority) के 469 करोड़ रुपये के दो प्रस्तावों को मंजूरी देने की घोषणा की.

raw
raw
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 9:59 PM IST

गांधीनगर : वित्त मंत्रालय ने कहा कि सीतारमण ने आईटी बुनियादी ढांचे के लिए पर्यवेक्षी प्रौद्योगिकी कोष (Supervisory Technology Fund) के लिए 269.05 करोड़ रुपये और मुख्यालय भवन के लिए 200 करोड़ रुपये की औपचारिक मंजूरी की घोषणा (formal approval announcement) की है.

उन्होंने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (International Finance Tec-City) को विश्व स्तरीय वित्तीय प्रौद्योगिकी हब बनाने (world class fintech hub) के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया. जैसा कि केंद्रीय बजट 2021-22 में कहा गया है.

उन्होंने घोषणा की है कि आईएफएससीए के दो प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है. एक 200 करोड़ रुपये का मुख्यालय है, जिसमें से 100 करोड़ रुपये ऋण है और 100 करोड़ रुपये अनुदान है. दूसरा आईएफएससीए आईटी बुनियादी ढांचे के लिए पर्यवेक्षी प्रौद्योगिकी कोष (world class fintech hub) है जो 269.05 करोड़ रुपये है. दोनों को मंजूरी दे दी गई है.

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया कि बजट के आईएफएससी संबंधी उपायों में विमान पट्टे पर देने वाली कंपनियों के लिए पूंजीगत लाभ पर कर राहत, विदेशी पट्टेदारों को दिए गए विमान पट्टे के किराये के लिए कर छूट, आईएफएससी में विदेशी धन को स्थानांतरित करने के लिए कर प्रोत्साहन और विदेशी बैंकों के निवेश प्रभागों को छूट शामिल है.

यह भी पढ़ें- CAA rules: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- जल्द आएंगे CAA के नए नियम

ट्वीट में आगे कहा गया कि वित्त मंत्री यहां कॉरपोरेट जगत के लिए वैश्विक वित्तीय सेवाओं के प्रवेश द्वार के रूप में भारत को विकसित करने के प्रयासों की समीक्षा करने आईं थीं. उनके साथ वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी थे. इस दौरान उन्हें गिफ्ट सिटी में बुलियन वॉल्टिंग सुविधा के बारे में भी बताया गया.

(पीटीआई-भाषा)

गांधीनगर : वित्त मंत्रालय ने कहा कि सीतारमण ने आईटी बुनियादी ढांचे के लिए पर्यवेक्षी प्रौद्योगिकी कोष (Supervisory Technology Fund) के लिए 269.05 करोड़ रुपये और मुख्यालय भवन के लिए 200 करोड़ रुपये की औपचारिक मंजूरी की घोषणा (formal approval announcement) की है.

उन्होंने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (International Finance Tec-City) को विश्व स्तरीय वित्तीय प्रौद्योगिकी हब बनाने (world class fintech hub) के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया. जैसा कि केंद्रीय बजट 2021-22 में कहा गया है.

उन्होंने घोषणा की है कि आईएफएससीए के दो प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है. एक 200 करोड़ रुपये का मुख्यालय है, जिसमें से 100 करोड़ रुपये ऋण है और 100 करोड़ रुपये अनुदान है. दूसरा आईएफएससीए आईटी बुनियादी ढांचे के लिए पर्यवेक्षी प्रौद्योगिकी कोष (world class fintech hub) है जो 269.05 करोड़ रुपये है. दोनों को मंजूरी दे दी गई है.

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया कि बजट के आईएफएससी संबंधी उपायों में विमान पट्टे पर देने वाली कंपनियों के लिए पूंजीगत लाभ पर कर राहत, विदेशी पट्टेदारों को दिए गए विमान पट्टे के किराये के लिए कर छूट, आईएफएससी में विदेशी धन को स्थानांतरित करने के लिए कर प्रोत्साहन और विदेशी बैंकों के निवेश प्रभागों को छूट शामिल है.

यह भी पढ़ें- CAA rules: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- जल्द आएंगे CAA के नए नियम

ट्वीट में आगे कहा गया कि वित्त मंत्री यहां कॉरपोरेट जगत के लिए वैश्विक वित्तीय सेवाओं के प्रवेश द्वार के रूप में भारत को विकसित करने के प्रयासों की समीक्षा करने आईं थीं. उनके साथ वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी थे. इस दौरान उन्हें गिफ्ट सिटी में बुलियन वॉल्टिंग सुविधा के बारे में भी बताया गया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.