ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में BMW कार से एक करोड़ से ज्यादा के चांदी के सामान जब्त - बीदर में एक करोड़ से अधिक की चांदी जब्त

कर्नाटक के बीदर में बिना दस्तावेज के ले जाई जा रही एक करोड़ पचास हजार रुपये कीमत की चांदी की पायल पुलिस ने जब्त की है. वहीं, दावणगेरे तालुक में हेब्बला टोल के चेक पोस्ट के पास 39 लाख मूल्य के कुल 66 किलोग्राम अप्रमाणित चांदी के लेख जब्त किए गए.

Karnataka
Karnataka
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 12:19 PM IST

बीदर/दावणगेरे: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राज्यभर में कड़ी सतर्कता बरती जा रही है. आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस चेक पोस्टों पर वाहनों की तलाशी ले रही है. बीदर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में 30 चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं. महाराष्ट्र से आने वाले हर वाहन की चेकिंग कर सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है. पुलिस ने गुरुवार को वनमारापल्ली चेक पोस्ट पर भारी मात्रा में चांदी की पायल बरामद की है. बिना दस्तावेज के ले जाई जा रही एक करोड़ पचास हजार रुपये कीमत की चांदी की पायल पुलिस ने जब्त की है.

Karnataka
66 किलोग्राम अप्रमाणित चांदी के लेख जब्त

करीब आठ थैलों में 140 किलो से अधिक वजन के चांदी के आभूषण थे. कार के मालिक ने इस बारे में सही जानकारी नहीं दी तो पुलिस ने चांदी के जेवरात जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर ली. अनिल, गजानन और राहुल के खिलाफ औराद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महाराष्ट्र से बड़ी मात्रा में बिना रिकॉर्ड के नकदी और करोड़ों रुपये के चांदी के आभूषण राज्य में आ रहे हैं.

एक अन्य घटना में शुक्रवार को दावणगेरे तालुक में हेब्बला टोल के चेक पोस्ट के पास 39 लाख मूल्य के कुल 66 किलोग्राम अप्रमाणित चांदी के लेख जब्त किए गए. तहसीलदार डॉ अश्वत्थ ने बताया कि कार में चालक सहित दो सवार थे. कार चालक सुल्तान खान व अन्य हरिसिंह के खिलाफ दावणगेरे ग्रामीण थाने में प्राथमिकी दर्ज है.

ये भी पढ़ें- Karnataka Assembly Election 2023 : कांग्रेस, भाजपा और जेडीएस, सबके अपने-अपने हैं जातीय समीकरण

तहसीलदार ने कहा कि ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि ये सभी बॉलीवुड के एक प्रोड्यूसर के हैं, लेकिन उसके पास इस संबंध में कोई दस्तावेज नहीं है. इसलिए कार व चांदी का सामान सीज किया. चुनाव आयोग बिना दस्तावेजों के ढोए जा रहे पैसे, भंडारण और अन्य चीजों पर नजर रख रहा है.

बीदर/दावणगेरे: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राज्यभर में कड़ी सतर्कता बरती जा रही है. आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस चेक पोस्टों पर वाहनों की तलाशी ले रही है. बीदर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में 30 चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं. महाराष्ट्र से आने वाले हर वाहन की चेकिंग कर सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है. पुलिस ने गुरुवार को वनमारापल्ली चेक पोस्ट पर भारी मात्रा में चांदी की पायल बरामद की है. बिना दस्तावेज के ले जाई जा रही एक करोड़ पचास हजार रुपये कीमत की चांदी की पायल पुलिस ने जब्त की है.

Karnataka
66 किलोग्राम अप्रमाणित चांदी के लेख जब्त

करीब आठ थैलों में 140 किलो से अधिक वजन के चांदी के आभूषण थे. कार के मालिक ने इस बारे में सही जानकारी नहीं दी तो पुलिस ने चांदी के जेवरात जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर ली. अनिल, गजानन और राहुल के खिलाफ औराद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महाराष्ट्र से बड़ी मात्रा में बिना रिकॉर्ड के नकदी और करोड़ों रुपये के चांदी के आभूषण राज्य में आ रहे हैं.

एक अन्य घटना में शुक्रवार को दावणगेरे तालुक में हेब्बला टोल के चेक पोस्ट के पास 39 लाख मूल्य के कुल 66 किलोग्राम अप्रमाणित चांदी के लेख जब्त किए गए. तहसीलदार डॉ अश्वत्थ ने बताया कि कार में चालक सहित दो सवार थे. कार चालक सुल्तान खान व अन्य हरिसिंह के खिलाफ दावणगेरे ग्रामीण थाने में प्राथमिकी दर्ज है.

ये भी पढ़ें- Karnataka Assembly Election 2023 : कांग्रेस, भाजपा और जेडीएस, सबके अपने-अपने हैं जातीय समीकरण

तहसीलदार ने कहा कि ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि ये सभी बॉलीवुड के एक प्रोड्यूसर के हैं, लेकिन उसके पास इस संबंध में कोई दस्तावेज नहीं है. इसलिए कार व चांदी का सामान सीज किया. चुनाव आयोग बिना दस्तावेजों के ढोए जा रहे पैसे, भंडारण और अन्य चीजों पर नजर रख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.