मनसा: पंजाब के दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की पहली पुण्यतिथि मनाने के लिए परिवार ने तारीख और जगह तय कर ली है. सिद्धू मूसेवाला की पुण्यतिथि मार्च महीने में मनाई जाएगी, जिसको लेकर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और उनके करीबी रिश्तेदारों ने पुण्यतिथि का समय तय किया है. आपको बता दें कि रविवार, 29 मई 2022 को मनसा जिले के गांव जवाहरके में शाम के समय सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का खुलासा पंजाब पुलिस और दिल्ली स्पेशल सेल ने किया था.
यहां मनाई जाएगी सिद्धू मूसेवाला की पहली पुण्यतिथि: सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अब अपने बेटे का पहला जन्मदिन मनाने का समय और स्थान तय कर लिया है. मूसेवाला का परिवार अब 19 मार्च को अनाज मंडी, सिरसा रोड, मनसा में सिद्धू मूसेवाला की पहली पुण्यतिथि मना रहा है. मूसेवाला के परिवार ने गर्मी को देखते हुए एक साल पहले बरसी पहले मनाने का फैसला किया है. सिद्धू मूसेवाला की अंतिम प्रार्थना इसी अनाज मंडी में हुई थी.
पिता बलकौर सिंह की चेतावनी: सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि सिद्धू की जिस थार में हत्या हुई थी. उस थार को उनके बेटे के जन्मदिन पर सड़कों पर ले जाएंगे और उसके बेटे के लिए न्याय के लिए मांगेंगे. बता दें, कोर्ट ने सिद्धू मूसेवाला की थार और पिस्टल को उनके परिवार को दे दिया है लेकिन उसके इस्तेमाल पर रोक लगाई है.
आपको बता दें कि मूसेवाला हत्याकांड में अभी तक किसी को क्लीन चिट नहीं मिली है. मनसा पुलिस ने अब तक 40 लोगों को धारा 302 के तहत नामजद किया है, जिसमें से 29 लोगों के खिलाफ दो चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की है. गोल्डी बराड़, सचिन थापन और अनमोल बिश्नोई सहित 9 लोगों को हत्या का आरोपी मानते हुए कोर्ट में चार्जशीट पेश की है. दो आरोपी जगरूप रूपा और मनु कुस्सा अमृतसर मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं.
हाल ही में दो आरोपी मनदीप तोफान और मनमोहन सिंह मोहना हाल ही में गोइंदवाल जेल में एक लड़ाई में मारे गए थे, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मनसा पुलिस ने अभी तक किसी को क्लीन चिट नहीं दी है और एसआईटी जांच जारी है. लगातार इंसाफ की मांग कर रहे हैं सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह लगातार इंसाफ की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Clash In Goindwal Sahib jail : मूसेवाला हत्याकांड के गैंगस्टरों में जेल में झड़प, दो की मौत
फिर मिली जान से मारने की धमकी: सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता और सलमान खान को 25 अप्रैल से पहले जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले को लेकर सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सूत्रों से पता चला है कि धमकी देने वाले राजस्थान के जोधपुर शहर के आसपास के युवक हैं. बताया जा रहा है कि मनसा पुलिस इन युवकों की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान में छापेमारी कर रही है.