अजमेर (राजस्थान): सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस (Sidhu Moose Wala murder case) के मामले में वांछित भगोड़े दीपक उर्फ टीनू को अजमेर जिले के केकड़ी में बघेरा गांव से दोबारा गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने जयपुर पुलिस क्राइम ब्रांच की मदद से आरोपी टीनू को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 5 ग्रेनेड और 2 पिस्टल भी बरामद किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम बघेरा पहुंची, तब टीनू और पुलिस की टीम के सदस्यों के बीच झड़प भी हुई थी.
दिल्ली पुलिस की टीम की कार्रवाई की भनक स्थानीय पुलिस को भी नहीं लगी. आरोपी दीपक टीनू (Deepak Tinu) को पकड़ कर तत्काल दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम अपने साथ ले गई है. बताया जाता है कि सिद्धु मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी दीपक उर्फ टीनू कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और सम्पत्त नेहरा का करीबी है. मनसा पुलिस की हिरासत से फरार होकर दीपक उर्फ टीनू केकड़ी के बघेरा गांव में छुपा हुआ था.
पढ़ें: Jharkhand: तीन बेटी को जन्म देना बना अभिशाप! शौहर ने मारपीटकर घर से निकाला, थाना पहुंची बेगम
आरोपी दीपक उर्फ टीनू (Gangster Deepak Tinu) अजमेर में कब से फरारी काट रहा था और उसे पनाह देने वाले लोग कौन थे, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं है. स्थानीय पुलिस इस बारे में आगे की जांच कर रही है. अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट से आरोपी दीपक उर्फ टीनू के पकड़े जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ठ रूप से इनकार कर दिया. सूत्रों की माने तो स्थानीय पुलिस अब आरोपी टीनू के अजमेर कनेक्शन के बारे में पड़ताल कर रही है.