श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वाले शख्स के बडगाम जिले में स्थित घर पर छापा (SIA Kashmir raids) मारा. आरोप है कि वह आतंकवादियों और अलगाववादियों के कहने पर सोशल मीडिया पर ये सामग्री डालता था. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीरें, वीडियो और संदेश आदि साझा कर आतंकियों का महिमामंडन करता था और देश विरोधी तत्वों को समर्थन देता था.
-
SIA Kashmir raids house of social media handler at Magam for publishing criminal content on social media at the behest of terrorists/secessionist elements. FIR registered u/s 13 UA(P) Act. Incriminating materials incl mobile phones, SIM cards & bank documents seized
— ANI (@ANI) October 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">SIA Kashmir raids house of social media handler at Magam for publishing criminal content on social media at the behest of terrorists/secessionist elements. FIR registered u/s 13 UA(P) Act. Incriminating materials incl mobile phones, SIM cards & bank documents seized
— ANI (@ANI) October 18, 2022SIA Kashmir raids house of social media handler at Magam for publishing criminal content on social media at the behest of terrorists/secessionist elements. FIR registered u/s 13 UA(P) Act. Incriminating materials incl mobile phones, SIM cards & bank documents seized
— ANI (@ANI) October 18, 2022
उन्होंने बताया कि उसे घाटी में अलगाववादी समूहों के साथ प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से आर्थिक मदद मिलती थी और विचारिक समर्थन मिलता था. उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ एसआईए कश्मीर थाने में भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि शख्स सोशल मीडिया पर भारत विरोधी और अलगाववादी दुष्प्रचार कर रहा था और खासकर उन लोगों को धमका रहा था जो शांति, व्यवस्था और हिंसा मुक्त समाज के हिमायती हैं.
उन्होंने कहा कि विशेष न्यायाधीश की अदालत से जारी तलाशी वारंट के अनुसार जिले के मगाम इलाके में स्थित उसके घर की तलाशी ली गई. प्रवक्ता ने बताया कि उसके पास से एक मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बैंक दस्तावेज तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है और मामले की जांच जा रही है.