ETV Bharat / bharat

Jammu Kashmir : SIA ने जमात-ए-इस्लामी की और संपत्तियों को जब्त किया - बांदीपोरा

राज्य जांच एजेंसी ने शनिवार को गांदरबल, कुपवाड़ा, बांदीपोरा और बारामूला सहित कश्मीर के कई जिलों में के कई जगहों पर कार्रवाई की है. अधिकारियों ने बताया कि जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के खिलाफ कई मामलों में छापेमारी चल रही है.

State Investigative Agency
राज्य जांच एजेंसी
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 1:49 PM IST

श्रीनगर : राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने शनिवार को गांदरबल, कुपवाड़ा, बांदीपोरा और बारामूला सहित कश्मीर के कई जिलों में जमात-ए-इस्लामी की और संपत्तियों को जब्त करना शुरू कर दिया है. सूत्रों ने कहा कि पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज जब्त की गई संपत्ति का ब्योरा साझा किया जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि एसआईए ने जम्मू-कश्मीर में 188 जमात संपत्तियों की पहचान की है, जिन्हें आगे की कार्रवाई के दौरान जब्त किया जा रहा है.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर में एसआईए ने कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की

एसआईए की यह कार्रवाई बटमालू पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के आधार पर की जा रही है. एजेंसी ने कहा था कि शुरुआती तौर पर जेईआई द्वारा सैकड़ों करोड़ रुपये की कई संपत्तियों की खरीद या अधिग्रहण की पहचान की गई है. इससे पहले 26 नवबंर शनिवार को अनंतनाग जिले में संस्था से जुड़ी 90 करोड़ की संपत्तियों को राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने शनिवार को जब्त कर लिया. इनमें कृषि भूमि, बगीचे, शॉपिंग कांप्लेक्स, कार्यालय के साथ आवासीय ढांचे बनाए गए हैं.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर में आतंकवाद फंडिंग मामले में कई ठिकानों पर छापेमारी

यह संपत्तियां जिले के 11 स्थानों पर हैं. संपत्तियों को जब्त करने का यह दूसरा मामला है. बता दें कि यूएपीए की धारा-8 के तहत अनंतनाग के डीसी ने एसआईए की संस्तुतियों पर इन संपत्तियों को अवैध घोषित कर दिया गया. इनमें एक कनाल चार मरला जमीन में दो मंजिला इमारत बनी है. इसमें फ्लाह-ए-आम ट्रस्ट (एफएटी) का कार्यालय चल रहा है. इसके अलावा दांजीपोरा में जेईआई के नाम पर सर्वेक्षण संख्या 1299/956/496, अनंतनाग के शांगस में 12 मरला में बने दो मंजिला आवासों के साथ 16 और दस मरला जमीन जब्त की गई है.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: एसआईए ने तीन आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

दो दिन पहले भी एसआईए की टीम जिले की पांच तहसीलों में दबिश दे चुकी है. एसआईए से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि आतंकी गतिविधियों को फंड उपलब्ध न हो सके, इसके लिए राजस्व दस्तावेजों में भी संशोधन करते हुए नाम हटाया जाएगा. यह कार्रवाई देश विरोधी तत्वों और टेरर नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए की गई है ताकि पूरा पारिस्थितिकी तंत्र नष्ट किया जा सके. एसआईए ने पूरे प्रदेश में जमात की 188 संपत्तियों को चिह्नित किया है. इनके खिलाफ आगे कार्रवाई होगी. यह संपत्तियां करोड़ों रुपये की बताई जाती हैं. सूत्रों का कहना है कि जमात ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए सरकारी जमीन पर संपत्तियां खड़ी कर रखी हैं.

पढ़ें: दिवंगत अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी का घर कुर्क करेगी एसआईए

श्रीनगर : राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने शनिवार को गांदरबल, कुपवाड़ा, बांदीपोरा और बारामूला सहित कश्मीर के कई जिलों में जमात-ए-इस्लामी की और संपत्तियों को जब्त करना शुरू कर दिया है. सूत्रों ने कहा कि पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज जब्त की गई संपत्ति का ब्योरा साझा किया जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि एसआईए ने जम्मू-कश्मीर में 188 जमात संपत्तियों की पहचान की है, जिन्हें आगे की कार्रवाई के दौरान जब्त किया जा रहा है.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर में एसआईए ने कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की

एसआईए की यह कार्रवाई बटमालू पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के आधार पर की जा रही है. एजेंसी ने कहा था कि शुरुआती तौर पर जेईआई द्वारा सैकड़ों करोड़ रुपये की कई संपत्तियों की खरीद या अधिग्रहण की पहचान की गई है. इससे पहले 26 नवबंर शनिवार को अनंतनाग जिले में संस्था से जुड़ी 90 करोड़ की संपत्तियों को राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने शनिवार को जब्त कर लिया. इनमें कृषि भूमि, बगीचे, शॉपिंग कांप्लेक्स, कार्यालय के साथ आवासीय ढांचे बनाए गए हैं.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर में आतंकवाद फंडिंग मामले में कई ठिकानों पर छापेमारी

यह संपत्तियां जिले के 11 स्थानों पर हैं. संपत्तियों को जब्त करने का यह दूसरा मामला है. बता दें कि यूएपीए की धारा-8 के तहत अनंतनाग के डीसी ने एसआईए की संस्तुतियों पर इन संपत्तियों को अवैध घोषित कर दिया गया. इनमें एक कनाल चार मरला जमीन में दो मंजिला इमारत बनी है. इसमें फ्लाह-ए-आम ट्रस्ट (एफएटी) का कार्यालय चल रहा है. इसके अलावा दांजीपोरा में जेईआई के नाम पर सर्वेक्षण संख्या 1299/956/496, अनंतनाग के शांगस में 12 मरला में बने दो मंजिला आवासों के साथ 16 और दस मरला जमीन जब्त की गई है.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: एसआईए ने तीन आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

दो दिन पहले भी एसआईए की टीम जिले की पांच तहसीलों में दबिश दे चुकी है. एसआईए से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि आतंकी गतिविधियों को फंड उपलब्ध न हो सके, इसके लिए राजस्व दस्तावेजों में भी संशोधन करते हुए नाम हटाया जाएगा. यह कार्रवाई देश विरोधी तत्वों और टेरर नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए की गई है ताकि पूरा पारिस्थितिकी तंत्र नष्ट किया जा सके. एसआईए ने पूरे प्रदेश में जमात की 188 संपत्तियों को चिह्नित किया है. इनके खिलाफ आगे कार्रवाई होगी. यह संपत्तियां करोड़ों रुपये की बताई जाती हैं. सूत्रों का कहना है कि जमात ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए सरकारी जमीन पर संपत्तियां खड़ी कर रखी हैं.

पढ़ें: दिवंगत अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी का घर कुर्क करेगी एसआईए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.