ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 8:59 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मानहानि मामले में दिग्विजय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

हैदराबाद की एक अदालत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि के एक मामले में उसके समक्ष उपस्थित नहीं होने को लेकर गैर जमानती वारंट जारी किया है.

2. पीएम का बंगाल दौरा : रेल परियोजनाओं का किया लोकार्पण, ममता को लिया आड़े हाथ

पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. पीएम हुगली में भाजपा की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल परिवर्तन का मन बना चुका है. पीएम मोदी की जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखी गई. पीएम मोदी ने जनसभा के बाद कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया.

3. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह ने बंगाल में एलएनजी टर्मिनल को दी मंजूरी

श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट (एसएमपी) ने पूर्व मेदिनीपुर जिले में हुगली नदी के पास कुकुराहटी में 3,900 करोड़ रुपये की लागत वाली तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) टर्मिनल को अपनी मंजूरी दे दी है.

4. दादर और नागर हवेली के सांसद मोहन देलकर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

केंद्र शासित प्रदेश दादर और नागर हवेली के सांसद मोहन देलकर सोमवार सुबह मुंबई के एक होटल के कमरे में मृत पाए गए. घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक देलकर के शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.

5. भारत बायोटेक ने जीता जीनोम वैली एक्सीलेंस अवार्ड

स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन विकसित करने वाली भारत बायोटेक को जीनोम वैली ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है.इस अवसर पर जीनोम वैली ऑफ एक्सीलेंस अवार्डी डॉ कृष्णा एला ने कहा कि यह पुरस्कार सिर्फ मेरे लिए नहीं है. यह फार्मा, जीवन विज्ञान पारिस्थितिकी तंत्र के लिए हैं.

6. छत्तीसगढ़ सीएम की सुरक्षा चूक में भाजपा व कांग्रेस साथ-साथ

छत्तीसगढ़ भाजपा के एक नेता ने रायपुर पुलिस लाइन के हैंगर में खड़े सरकारी हेलीकॉप्टर में फोटोशूट कराया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद रोजाना इस हेलीपैड से उड़ान भरते हैं. कांग्रेस नेता विकास तिवारी ने इसे सीएम की सुरक्षा में सेंध बताया है. वहीं भाजपा नेता ने भी इसे गंभीर मसला बताया है.

7. भारत मॉरीशस के आर्थिक सुधारों में बनेगा भागीदार

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सोमवार को अफ्रीकी देश की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान मॉरीशस के विदेश मंत्री एलन गानू से मुलाकात की. दोनों पक्षों ने भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय संबंधों और विकास में साझेदारी की समीक्षा की.

8. गुरुग्राम में दिनदहाड़े कार सवार को मारी 21 गोलियां

देश की राजधानी से सटे हरियाणा में अब शायद खाकी का डर नहीं बचा, इसकी सच्चाई को बयां करती एक वारदात गुरुग्राम में घटी, जहां एक कार सवार युवक पर एक के बाद एक 21 फायर कर दिए गए. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच, तो शुरू कर दी, लेकिन इस वारदात ने सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर कई सवाल जरूर खड़े कर दिए.

9. केरल : राहुल गांधी बोले- भारतीय संपत्ति का निजीकरण करने पर आमादा केंद्र सरकार

केरल के मलप्पुरम में राहुल गांधी ने जहां बच्चियों से बातचीत की, वहीं केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह निजीकरण पर जोर दे रही है.

10. 25 फरवरी को कश्मीर का दौरा कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 या 26 फरवरी को जम्मू-कश्मीर का एक दिवसीय दौरा कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान प्रधानमंत्री साढ़े आठ किलोमीटर लंबी बनिहाल-काजीगुंड सुरंग का उद्घाटन कर सकते हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मानहानि मामले में दिग्विजय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

हैदराबाद की एक अदालत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि के एक मामले में उसके समक्ष उपस्थित नहीं होने को लेकर गैर जमानती वारंट जारी किया है.

2. पीएम का बंगाल दौरा : रेल परियोजनाओं का किया लोकार्पण, ममता को लिया आड़े हाथ

पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. पीएम हुगली में भाजपा की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल परिवर्तन का मन बना चुका है. पीएम मोदी की जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखी गई. पीएम मोदी ने जनसभा के बाद कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया.

3. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह ने बंगाल में एलएनजी टर्मिनल को दी मंजूरी

श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट (एसएमपी) ने पूर्व मेदिनीपुर जिले में हुगली नदी के पास कुकुराहटी में 3,900 करोड़ रुपये की लागत वाली तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) टर्मिनल को अपनी मंजूरी दे दी है.

4. दादर और नागर हवेली के सांसद मोहन देलकर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

केंद्र शासित प्रदेश दादर और नागर हवेली के सांसद मोहन देलकर सोमवार सुबह मुंबई के एक होटल के कमरे में मृत पाए गए. घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक देलकर के शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.

5. भारत बायोटेक ने जीता जीनोम वैली एक्सीलेंस अवार्ड

स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन विकसित करने वाली भारत बायोटेक को जीनोम वैली ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है.इस अवसर पर जीनोम वैली ऑफ एक्सीलेंस अवार्डी डॉ कृष्णा एला ने कहा कि यह पुरस्कार सिर्फ मेरे लिए नहीं है. यह फार्मा, जीवन विज्ञान पारिस्थितिकी तंत्र के लिए हैं.

6. छत्तीसगढ़ सीएम की सुरक्षा चूक में भाजपा व कांग्रेस साथ-साथ

छत्तीसगढ़ भाजपा के एक नेता ने रायपुर पुलिस लाइन के हैंगर में खड़े सरकारी हेलीकॉप्टर में फोटोशूट कराया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद रोजाना इस हेलीपैड से उड़ान भरते हैं. कांग्रेस नेता विकास तिवारी ने इसे सीएम की सुरक्षा में सेंध बताया है. वहीं भाजपा नेता ने भी इसे गंभीर मसला बताया है.

7. भारत मॉरीशस के आर्थिक सुधारों में बनेगा भागीदार

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सोमवार को अफ्रीकी देश की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान मॉरीशस के विदेश मंत्री एलन गानू से मुलाकात की. दोनों पक्षों ने भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय संबंधों और विकास में साझेदारी की समीक्षा की.

8. गुरुग्राम में दिनदहाड़े कार सवार को मारी 21 गोलियां

देश की राजधानी से सटे हरियाणा में अब शायद खाकी का डर नहीं बचा, इसकी सच्चाई को बयां करती एक वारदात गुरुग्राम में घटी, जहां एक कार सवार युवक पर एक के बाद एक 21 फायर कर दिए गए. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच, तो शुरू कर दी, लेकिन इस वारदात ने सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर कई सवाल जरूर खड़े कर दिए.

9. केरल : राहुल गांधी बोले- भारतीय संपत्ति का निजीकरण करने पर आमादा केंद्र सरकार

केरल के मलप्पुरम में राहुल गांधी ने जहां बच्चियों से बातचीत की, वहीं केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह निजीकरण पर जोर दे रही है.

10. 25 फरवरी को कश्मीर का दौरा कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 या 26 फरवरी को जम्मू-कश्मीर का एक दिवसीय दौरा कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान प्रधानमंत्री साढ़े आठ किलोमीटर लंबी बनिहाल-काजीगुंड सुरंग का उद्घाटन कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.