ETV Bharat / bharat

ज्ञानवापी विवाद: दूसरे दिन का सर्वे पूरा, सोमवार को भी जारी रहेगी कार्यवाही

author img

By

Published : May 15, 2022, 7:52 AM IST

Updated : May 15, 2022, 3:31 PM IST

ज्ञानवापी विवाद में आज सुबह 8 से अधिवक्ता कमिश्नर की कार्यवाही शुरू हुई. दोपहर 12 बजे खत्म होने वाली कमीशन की कार्यवाही को अंदर मलबा व अन्य चीजें मिलने की वजह से लगभग डेढ़ घंटे आगे बढ़ाया गया है. वहीं, आज की सर्वे की कार्यवाही पूरी हो गई है. कल भी लगभग 2 घंटे तक कार्यवाही चलेगी. 14 मई को मस्जिद के तहखाने के चार कमरों और पश्चिमी दीवार के सर्वे की कार्यवाही पूरी हुई थी.

ज्ञानवापी विवाद
ज्ञानवापी विवाद

वाराणसी: दूसरे दिन रविवार को कमीशन की कार्यवाही पूरी हो गई. वहीं, सोमवार को भी लगभग 2 घंटे तक कार्यवाही चलेगी. श्रृंगार गौरी प्रकरण में वाद दाखिल करने वाले विश्व वैदिक हिंदू महासंघ के प्रमुख डॉ. हरिशंकर जैन ने बताया कि आज की कार्यवाही पूरी हो गई है और उम्मीद से ज्यादा अच्छी चीजें मिली हैं और हमारा वाद मजबूत हुआ है.

ज्ञानवापी प्रकरण में दूसरे दिन आज सर्वे की कार्यवाही लगभग डेढ़ घंटे बाद पूरी हुई. निर्धारित वक्त सुबह 8 से दोपहर 12 बजे के बाद सर्वे की कार्रवाई लगभग 1:30 बजे खत्म हुई और वादी प्रतिवादी के साथ अन्य लोग बाहर निकले. कार्यवाही में देरी के बारे में पूछने पर वकीलों का कहना था कि गर्मी बहुत ज्यादा होने की वजह से सर्वे की कार्रवाई में दिक्कत आ रही थी. जिसकी वजह से सभी लोग थोड़ा देर विश्राम करने के बाद कार्रवाई में शामिल हुए थे. यही वजह है कि वकील कमिश्नर के निर्देश पर कार्यवाही को थोड़ा देर रोक कर लोगों ने विश्राम किया था और उसके बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया. फिलहाल आज 90% तक कार्यवाही पूरी हो चुकी है. शेष 10% बची हुई कार्यवाही सोमवार सुबह 8 बजे से पुनः शुरू होगी.

जानकारी देते अधिवक्ता कमिश्नर.

श्रृंगार गौरी प्रकरण में वाद दाखिल करने वाली हिंदूवादी संस्था विश्व वैदिक सनातन महासंघ के प्रमुख डॉ. हरिशंकर जैन ने बताया कि आज की सर्वे की कार्यवाही पूरी हुई है और हमारा वाद पहले से काफी मजबूत हो गया है यानी उन्होंने साफ तौर पर इशारा किया है कि सर्वे की कार्यवाही के दौरान अंदर हिंदू पक्ष कारों के पक्ष में बहुत से ऐसे सबूत मिले हैं जो उनके वाद को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले में वकील सुभाष चंद्र का कहना है कि उम्मीद से ज्यादा चीजें अंदर मिली हैं और कार्यवाही सोमवार को भी जारी रहेगी. माना जा रहा है सोमवार को 2 घंटे की कार्यवाही में ही पूरा काम खत्म हो जाएगा और 17 मई को यह सारी रिपोर्ट न्यायालय में सबमिट की जाएगी.

जानकारी देते सफाईकर्मी.

वाराणसी में सिविल जज सीनियर डिवीजन न्यायालय द्वारा दिनांक 18 अप्रैल 2022 और दिनांक 12 मई 2022 के विस्तृत आदेशानुसार प्राचीन आदि विश्वेश्वर परिसर के बारे में राखी सिंह आदि बनाम उत्तर प्रदेश सरकार आदि वाद में कोर्ट कमीशन द्वारा वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिये गये थे. इसके क्रम में 3 कोर्ट कमिश्नर द्वारा रविवार को भी सभी पक्षकारों की उपस्थिति में कोर्ट कमीशन की कार्यवाही प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक की गई.

जानकारी देते वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश.

इस दौरान सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई थी. काशी विश्वनाथ मंदिर के श्रद्धालुओं को ढूंढी राज गणेश और गंगा नदी द्वार के माध्यम से प्रवेश देते हुए ज्ञानवापी के संयुक्त द्वार नंबर 4 को जन सामान्य के प्रवेश को 4 घंटे बंद रखा गया. कमीशन की कार्यवाही शांतिपूर्वक माहौल में सुचारू रूप से चली. इस दौरान प्रतिवादी पक्षकार उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अपर जिलाधिकारी प्रशासन, जिलाधिकारी वाराणसी की ओर से अपरजिलाधिकारी नगर, पुलिस आयुक्त वाराणसी की ओर से अपर उपायुक्त और काशी विश्वनाथ ट्रस्ट की ओर से मुख्य कार्यपालक अधिकारी कमीशन कार्यवाही के हिस्सा बने.

आज भी सभी पक्षों द्वारा न्यायालय के आदेशों का शांतिपूर्ण तरीके से पालन किया गया. कोर्ट कमीशन के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा उनको पर्याप्त रोशनी के संसाधन, सूचना विभाग के वीडियो व फोटोग्राफर, प्राधिकरण के ड्राफ्ट्समैन, तहसील के राजस्वकर्मी, मजदूर व अन्य निर्देशित सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं. कोर्ट कमीशन द्वारा रविवार के कमीशन कार्य के उपरांत निर्णय लिया गया है कि कमीशन की कार्यवाही सोमवार को भी जारी रहेगी. उनके द्वारा सोमवार सुबह 8 बजे सभी पक्षकारों को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है.

दूसरे दिन का सर्वे खत्म, कमीशन की कार्यवाही कल भी रहेगी जारी

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की कार्यवाही आज सुबह 8 बजे शुरू हुई. दोपहर 12 बजे खत्म होने वाली कमीशन की कार्यवाही को अंदर मलबा व अन्य चीजें मिलने की वजह से लगभग डेढ़ घंटे आगे बढ़ाया गया है. अभी भी कमीशन की टीम अंदर मौजूद है और अभी भी वीडियोग्राफी सर्वे की कार्रवाई जारी है. माना जा रहा है दोपहर 1:30 बजे तक कार्रवाई पूरी होगी और टीम बाहर निकलेगी. दरअसल, अंदर तहखाने के दक्षिणी और उत्तरी हिस्से में गंदगी मलबा और पानी भरा होने की वजह से कुछ दिक्कतें आई थीं.

अधिवक्ता कमिश्नर की टीम सुबह ज्ञानवापी परिसर के उत्तरी और पूर्वी हिस्से में पहुंची. 3 कमरों और 1 हॉल का सर्वे किया गया. टीम श्रृंगार गौरी के पीछे पश्चिमी हिस्से के दरवाजे से अंदर दाखिल हुई थी. इसी दरवाजे से ऊपर मस्जिद में टीम गई थी. ऊपर जाकर दीवार, पिलर समेत एंट्री गेट, गुम्बद की बाहर और अंदर से वीडियोग्राफी की गई. वहीं, वाराणसी पुलिस कमिश्नर भी ज्ञानवापी परिसर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि सर्वे का काम 90 फीसदी पूरा हो गया है.

अधिवक्ता कमिश्नर सहित वादी प्रतिवादी पक्ष के लोग और वकील ज्ञानवापी परिसर पहुंचे थे. अधिवक्ता कमिश्नर विशाल सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे की कार्यवाही चली. वादी और प्रतिवादी सभी लोगों ने इसमें सहयोग किया. किसी प्रकार की कोई भी रुकावट और कोई बाधा नहीं आई. अभी टीम अभी बाहर नहीं आई है. बताया जा रहा है कि तहखाना नंबर-1 में मलबा साफ करने के लिए कुछ सफाईकर्मियों को बुलाया गया है. वहीं, रविवार को काम पूरा नहीं होगा तो सोमवार को भी सर्वे की वीडियोग्राफी की जाएगी.

न्यायालय के आदेश पर वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की कार्यवाही शनिवार को भी हुई. 14 मई को मस्जिद के तहखाने के चार कमरों और पश्चिमी दीवार के सर्वे की कार्यवाही पूरी हुई. शनिवार की अपेक्षा आज पुलिस का पहरा और सख्त हुआ है. वहीं, मीडिया को भी शनिवार की अपेक्षा दूर रखा गया है.

न्यायालय के आदेश पर शनिवार को वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की कार्यवाही पूरी हुई. सर्वे के दौरान एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा, विशाल सिंह और असिस्टेंट कमिश्नर अजय प्रताप मौजूद रहे. वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि सर्वे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. शनिवार को सर्वे के दौरान डीएम वाराणसी भी तहखाने में मौजूद थे. सर्वे के दौरान एक और तहखाना मिला. तहखाने के चारों कमरों का सर्वे शनिवार को पूरा कर लिया गया. टीम ने पश्चिमी दीवार और नंदी के पास के इलाके का भी सर्वे किया. तहखाने का एक कमरा हिंदू और तीन कमरे मुसलमानों के पास हैं. गौरतलब है कि ज्ञानवापी-शृंगार गौरी प्रकरण में शनिवार को वकील कमिश्नर अजय मिश्रा के साथ वादी-प्रतिवादी पक्ष के लोग परिसर में पहुंचे थे.

शनिवार के सर्वे से संतुष्ट सभी पक्ष
वाराणसी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि शनिवार को 50 प्रतिशत सर्वे की कार्यवाही पूरी हो गई. सर्वे में क्या हुआ, किस जगह का सर्वे हुआ, यह कोर्ट के आदेश के कारण बताया नहीं जा सकता है. शेष सर्वे की कार्यवाही रविवार को पूरी होगी. शनिवार की कार्यवाही से सभी पक्ष पूरी तरह से संतुष्ट हैं. वीडियोग्राफी करने वाले वीडियो ग्राफर ने बताया कि अंदर अंधेरा होने की वजह से कुछ दिक्कतें थीं, लेकिन वाराणसी प्रशासन की तरफ से इस दिशा में पहल करते हुए लाइट की व्यवस्था की गई और अंदर फोटोग्राफी पूरी हो सकी.

इस मामले में हिंदू पक्ष के वकीलों का कहना है कि कार्यवाही के तहत अंदर बहुत सी ऐसी चीजें मिली हैं जिनको बताना उचित नहीं है. यह सारी चीजें न्यायालय के समक्ष सबूत के तौर पर रखी जाएंगी. शनिवार को लगभग 4 घंटे चले सर्वे में तहखाना समेत मस्जिद के बाहरी हिस्सों की वीडियोग्राफी की गई.

इस प्रकरण में वादी सीता साहू का कहना है कि आज हमें काफी संतोष मिला है. प्रशासन ने पूरा सहयोग दिया, हम अंदर गए, तहखाने में भी दाखिल हुए और वीडियोग्राफी की कार्यवाही बिना किसी परेशानी के पूरी हुई. हिंदू पक्ष के वकीलों का कहना है कि मुस्लिम पक्ष की तरफ से और प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग किया गया. किसी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ और शांतिपूर्ण तरीके से 4 घंटे तक सर्वेक्षण का काम चलता रहा. अंदर क्या मिला क्या नहीं मिला इस बारे में सभी ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन कई सालों से बंद कमरे अंधेरे में डूबे हुए थे. प्रशासन ने बाद में रोशनी की व्यवस्था की जिसके बाद वीडियोग्राफर्स ने अपना काम पूरा किया. वाराणसी के कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि शनिवार की कार्यवाही पूरी हो गई और रविवार को सुबह 8 बजे फिर सर्वे होगा.

मीडिया को ज्ञानवापी परिसर से रखा गया दूर
मीडिया को ज्ञानवापी परिसर और मुख्य द्वार से लगभग 1 किलोमीटर दूर ही रोक दिया गया. ज्ञानवापी मस्जिद की वीडियोग्राफी सर्वे की कार्यवाही सुबह 8 बजे शुरू हुई और दोपहर 12 बजे तक चली. ज्ञानवापी मस्जिद के आसपास भारी पुलिस तैनात रहा. इससे पहले जिला प्रशासन के अल्टीमेटम के बावजूद इंतजामियां कमेटी ने तहखाने की चाबी नहीं सौंपी थी. सर्वे टीम ने चाबी मिलने के लिए इंतजार किया. कोर्ट के आदेश के मुताबिक जिलाधिकारी वाराणसी ने अंजुमन इंतजामियां मसाजिद से मस्जिद के अंदर बंद तालों की चाबी हैंड ओवर करने के लिए नोटिस जारी किया था. जिलाधिकारी वाराणसी ने दोनों पक्षों को अमन-चैन बनाए रखने की हिदायत दी थी.

प्रारंभिक सूचना के मुताबिक जिला प्रशासन की निगरानी में 16 मई तक लगातार वीडियोग्राफी सर्वे की कार्यवाही पूरी की जाएगी. यदि कार्रवाई पूरी नहीं होती है, तो 17 मई को कोर्ट से अनुमति लेने के बाद कार्यवाही पूरी करके रिपोर्ट फाइल की जाएगी.

दिल्ली की राखी सिंह, लक्ष्मी देवी, मंजू व्यास, सीता साहू और रेखा पाठक ने 18 अगस्त 2021 को संयुक्त रूप से सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत में याचिका दायर कर मांग की थी कि काशी विश्वनाथ धाम-ज्ञानवापी परिसर स्थित शृंगार गौरी और विग्रहों को 1991 की पूर्व स्थिति की तरह नियमित दर्शन-पूजन के लिए सौंपा जाए. आदि विश्वेश्वर परिवार के विग्रहों की यथास्थिति रखी जाए. सुनवाई के क्रम में 8 अप्रैल 2022 को अदालत ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया था.

अदालत ने मुस्लिम पक्ष की कोर्ट कमिश्नर को हटाने की मांग को 12 मई को खारिज कर दिया था. कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर के साथ दो नए वकील भी जोड़े थे. अदालत ने पूरे मस्जिद परिसर का सर्वे करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा था कि जब तक मस्जिद के कमिशन की कार्यवाही पूरी नहीं होती है, तब तक सर्वे जारी रहेगा. 17 मई को सर्वे की रिपोर्ट को कोर्ट में सौंपा जाना है. कोर्ट ने कहा कि मस्जिद के चप्पे-चप्पे का सर्वे होगा.

इसे भी पढे़ं- ज्ञानवापी विवाद: आज पश्चिमी गेट से तहखाने तक सर्वे पूरा, कल मस्जिद के ऊपरी कमरों का सर्वेक्षण

वाराणसी: दूसरे दिन रविवार को कमीशन की कार्यवाही पूरी हो गई. वहीं, सोमवार को भी लगभग 2 घंटे तक कार्यवाही चलेगी. श्रृंगार गौरी प्रकरण में वाद दाखिल करने वाले विश्व वैदिक हिंदू महासंघ के प्रमुख डॉ. हरिशंकर जैन ने बताया कि आज की कार्यवाही पूरी हो गई है और उम्मीद से ज्यादा अच्छी चीजें मिली हैं और हमारा वाद मजबूत हुआ है.

ज्ञानवापी प्रकरण में दूसरे दिन आज सर्वे की कार्यवाही लगभग डेढ़ घंटे बाद पूरी हुई. निर्धारित वक्त सुबह 8 से दोपहर 12 बजे के बाद सर्वे की कार्रवाई लगभग 1:30 बजे खत्म हुई और वादी प्रतिवादी के साथ अन्य लोग बाहर निकले. कार्यवाही में देरी के बारे में पूछने पर वकीलों का कहना था कि गर्मी बहुत ज्यादा होने की वजह से सर्वे की कार्रवाई में दिक्कत आ रही थी. जिसकी वजह से सभी लोग थोड़ा देर विश्राम करने के बाद कार्रवाई में शामिल हुए थे. यही वजह है कि वकील कमिश्नर के निर्देश पर कार्यवाही को थोड़ा देर रोक कर लोगों ने विश्राम किया था और उसके बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया. फिलहाल आज 90% तक कार्यवाही पूरी हो चुकी है. शेष 10% बची हुई कार्यवाही सोमवार सुबह 8 बजे से पुनः शुरू होगी.

जानकारी देते अधिवक्ता कमिश्नर.

श्रृंगार गौरी प्रकरण में वाद दाखिल करने वाली हिंदूवादी संस्था विश्व वैदिक सनातन महासंघ के प्रमुख डॉ. हरिशंकर जैन ने बताया कि आज की सर्वे की कार्यवाही पूरी हुई है और हमारा वाद पहले से काफी मजबूत हो गया है यानी उन्होंने साफ तौर पर इशारा किया है कि सर्वे की कार्यवाही के दौरान अंदर हिंदू पक्ष कारों के पक्ष में बहुत से ऐसे सबूत मिले हैं जो उनके वाद को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले में वकील सुभाष चंद्र का कहना है कि उम्मीद से ज्यादा चीजें अंदर मिली हैं और कार्यवाही सोमवार को भी जारी रहेगी. माना जा रहा है सोमवार को 2 घंटे की कार्यवाही में ही पूरा काम खत्म हो जाएगा और 17 मई को यह सारी रिपोर्ट न्यायालय में सबमिट की जाएगी.

जानकारी देते सफाईकर्मी.

वाराणसी में सिविल जज सीनियर डिवीजन न्यायालय द्वारा दिनांक 18 अप्रैल 2022 और दिनांक 12 मई 2022 के विस्तृत आदेशानुसार प्राचीन आदि विश्वेश्वर परिसर के बारे में राखी सिंह आदि बनाम उत्तर प्रदेश सरकार आदि वाद में कोर्ट कमीशन द्वारा वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिये गये थे. इसके क्रम में 3 कोर्ट कमिश्नर द्वारा रविवार को भी सभी पक्षकारों की उपस्थिति में कोर्ट कमीशन की कार्यवाही प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक की गई.

जानकारी देते वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश.

इस दौरान सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई थी. काशी विश्वनाथ मंदिर के श्रद्धालुओं को ढूंढी राज गणेश और गंगा नदी द्वार के माध्यम से प्रवेश देते हुए ज्ञानवापी के संयुक्त द्वार नंबर 4 को जन सामान्य के प्रवेश को 4 घंटे बंद रखा गया. कमीशन की कार्यवाही शांतिपूर्वक माहौल में सुचारू रूप से चली. इस दौरान प्रतिवादी पक्षकार उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अपर जिलाधिकारी प्रशासन, जिलाधिकारी वाराणसी की ओर से अपरजिलाधिकारी नगर, पुलिस आयुक्त वाराणसी की ओर से अपर उपायुक्त और काशी विश्वनाथ ट्रस्ट की ओर से मुख्य कार्यपालक अधिकारी कमीशन कार्यवाही के हिस्सा बने.

आज भी सभी पक्षों द्वारा न्यायालय के आदेशों का शांतिपूर्ण तरीके से पालन किया गया. कोर्ट कमीशन के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा उनको पर्याप्त रोशनी के संसाधन, सूचना विभाग के वीडियो व फोटोग्राफर, प्राधिकरण के ड्राफ्ट्समैन, तहसील के राजस्वकर्मी, मजदूर व अन्य निर्देशित सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं. कोर्ट कमीशन द्वारा रविवार के कमीशन कार्य के उपरांत निर्णय लिया गया है कि कमीशन की कार्यवाही सोमवार को भी जारी रहेगी. उनके द्वारा सोमवार सुबह 8 बजे सभी पक्षकारों को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है.

दूसरे दिन का सर्वे खत्म, कमीशन की कार्यवाही कल भी रहेगी जारी

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की कार्यवाही आज सुबह 8 बजे शुरू हुई. दोपहर 12 बजे खत्म होने वाली कमीशन की कार्यवाही को अंदर मलबा व अन्य चीजें मिलने की वजह से लगभग डेढ़ घंटे आगे बढ़ाया गया है. अभी भी कमीशन की टीम अंदर मौजूद है और अभी भी वीडियोग्राफी सर्वे की कार्रवाई जारी है. माना जा रहा है दोपहर 1:30 बजे तक कार्रवाई पूरी होगी और टीम बाहर निकलेगी. दरअसल, अंदर तहखाने के दक्षिणी और उत्तरी हिस्से में गंदगी मलबा और पानी भरा होने की वजह से कुछ दिक्कतें आई थीं.

अधिवक्ता कमिश्नर की टीम सुबह ज्ञानवापी परिसर के उत्तरी और पूर्वी हिस्से में पहुंची. 3 कमरों और 1 हॉल का सर्वे किया गया. टीम श्रृंगार गौरी के पीछे पश्चिमी हिस्से के दरवाजे से अंदर दाखिल हुई थी. इसी दरवाजे से ऊपर मस्जिद में टीम गई थी. ऊपर जाकर दीवार, पिलर समेत एंट्री गेट, गुम्बद की बाहर और अंदर से वीडियोग्राफी की गई. वहीं, वाराणसी पुलिस कमिश्नर भी ज्ञानवापी परिसर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि सर्वे का काम 90 फीसदी पूरा हो गया है.

अधिवक्ता कमिश्नर सहित वादी प्रतिवादी पक्ष के लोग और वकील ज्ञानवापी परिसर पहुंचे थे. अधिवक्ता कमिश्नर विशाल सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे की कार्यवाही चली. वादी और प्रतिवादी सभी लोगों ने इसमें सहयोग किया. किसी प्रकार की कोई भी रुकावट और कोई बाधा नहीं आई. अभी टीम अभी बाहर नहीं आई है. बताया जा रहा है कि तहखाना नंबर-1 में मलबा साफ करने के लिए कुछ सफाईकर्मियों को बुलाया गया है. वहीं, रविवार को काम पूरा नहीं होगा तो सोमवार को भी सर्वे की वीडियोग्राफी की जाएगी.

न्यायालय के आदेश पर वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की कार्यवाही शनिवार को भी हुई. 14 मई को मस्जिद के तहखाने के चार कमरों और पश्चिमी दीवार के सर्वे की कार्यवाही पूरी हुई. शनिवार की अपेक्षा आज पुलिस का पहरा और सख्त हुआ है. वहीं, मीडिया को भी शनिवार की अपेक्षा दूर रखा गया है.

न्यायालय के आदेश पर शनिवार को वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की कार्यवाही पूरी हुई. सर्वे के दौरान एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा, विशाल सिंह और असिस्टेंट कमिश्नर अजय प्रताप मौजूद रहे. वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि सर्वे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. शनिवार को सर्वे के दौरान डीएम वाराणसी भी तहखाने में मौजूद थे. सर्वे के दौरान एक और तहखाना मिला. तहखाने के चारों कमरों का सर्वे शनिवार को पूरा कर लिया गया. टीम ने पश्चिमी दीवार और नंदी के पास के इलाके का भी सर्वे किया. तहखाने का एक कमरा हिंदू और तीन कमरे मुसलमानों के पास हैं. गौरतलब है कि ज्ञानवापी-शृंगार गौरी प्रकरण में शनिवार को वकील कमिश्नर अजय मिश्रा के साथ वादी-प्रतिवादी पक्ष के लोग परिसर में पहुंचे थे.

शनिवार के सर्वे से संतुष्ट सभी पक्ष
वाराणसी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि शनिवार को 50 प्रतिशत सर्वे की कार्यवाही पूरी हो गई. सर्वे में क्या हुआ, किस जगह का सर्वे हुआ, यह कोर्ट के आदेश के कारण बताया नहीं जा सकता है. शेष सर्वे की कार्यवाही रविवार को पूरी होगी. शनिवार की कार्यवाही से सभी पक्ष पूरी तरह से संतुष्ट हैं. वीडियोग्राफी करने वाले वीडियो ग्राफर ने बताया कि अंदर अंधेरा होने की वजह से कुछ दिक्कतें थीं, लेकिन वाराणसी प्रशासन की तरफ से इस दिशा में पहल करते हुए लाइट की व्यवस्था की गई और अंदर फोटोग्राफी पूरी हो सकी.

इस मामले में हिंदू पक्ष के वकीलों का कहना है कि कार्यवाही के तहत अंदर बहुत सी ऐसी चीजें मिली हैं जिनको बताना उचित नहीं है. यह सारी चीजें न्यायालय के समक्ष सबूत के तौर पर रखी जाएंगी. शनिवार को लगभग 4 घंटे चले सर्वे में तहखाना समेत मस्जिद के बाहरी हिस्सों की वीडियोग्राफी की गई.

इस प्रकरण में वादी सीता साहू का कहना है कि आज हमें काफी संतोष मिला है. प्रशासन ने पूरा सहयोग दिया, हम अंदर गए, तहखाने में भी दाखिल हुए और वीडियोग्राफी की कार्यवाही बिना किसी परेशानी के पूरी हुई. हिंदू पक्ष के वकीलों का कहना है कि मुस्लिम पक्ष की तरफ से और प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग किया गया. किसी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ और शांतिपूर्ण तरीके से 4 घंटे तक सर्वेक्षण का काम चलता रहा. अंदर क्या मिला क्या नहीं मिला इस बारे में सभी ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन कई सालों से बंद कमरे अंधेरे में डूबे हुए थे. प्रशासन ने बाद में रोशनी की व्यवस्था की जिसके बाद वीडियोग्राफर्स ने अपना काम पूरा किया. वाराणसी के कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि शनिवार की कार्यवाही पूरी हो गई और रविवार को सुबह 8 बजे फिर सर्वे होगा.

मीडिया को ज्ञानवापी परिसर से रखा गया दूर
मीडिया को ज्ञानवापी परिसर और मुख्य द्वार से लगभग 1 किलोमीटर दूर ही रोक दिया गया. ज्ञानवापी मस्जिद की वीडियोग्राफी सर्वे की कार्यवाही सुबह 8 बजे शुरू हुई और दोपहर 12 बजे तक चली. ज्ञानवापी मस्जिद के आसपास भारी पुलिस तैनात रहा. इससे पहले जिला प्रशासन के अल्टीमेटम के बावजूद इंतजामियां कमेटी ने तहखाने की चाबी नहीं सौंपी थी. सर्वे टीम ने चाबी मिलने के लिए इंतजार किया. कोर्ट के आदेश के मुताबिक जिलाधिकारी वाराणसी ने अंजुमन इंतजामियां मसाजिद से मस्जिद के अंदर बंद तालों की चाबी हैंड ओवर करने के लिए नोटिस जारी किया था. जिलाधिकारी वाराणसी ने दोनों पक्षों को अमन-चैन बनाए रखने की हिदायत दी थी.

प्रारंभिक सूचना के मुताबिक जिला प्रशासन की निगरानी में 16 मई तक लगातार वीडियोग्राफी सर्वे की कार्यवाही पूरी की जाएगी. यदि कार्रवाई पूरी नहीं होती है, तो 17 मई को कोर्ट से अनुमति लेने के बाद कार्यवाही पूरी करके रिपोर्ट फाइल की जाएगी.

दिल्ली की राखी सिंह, लक्ष्मी देवी, मंजू व्यास, सीता साहू और रेखा पाठक ने 18 अगस्त 2021 को संयुक्त रूप से सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत में याचिका दायर कर मांग की थी कि काशी विश्वनाथ धाम-ज्ञानवापी परिसर स्थित शृंगार गौरी और विग्रहों को 1991 की पूर्व स्थिति की तरह नियमित दर्शन-पूजन के लिए सौंपा जाए. आदि विश्वेश्वर परिवार के विग्रहों की यथास्थिति रखी जाए. सुनवाई के क्रम में 8 अप्रैल 2022 को अदालत ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया था.

अदालत ने मुस्लिम पक्ष की कोर्ट कमिश्नर को हटाने की मांग को 12 मई को खारिज कर दिया था. कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर के साथ दो नए वकील भी जोड़े थे. अदालत ने पूरे मस्जिद परिसर का सर्वे करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा था कि जब तक मस्जिद के कमिशन की कार्यवाही पूरी नहीं होती है, तब तक सर्वे जारी रहेगा. 17 मई को सर्वे की रिपोर्ट को कोर्ट में सौंपा जाना है. कोर्ट ने कहा कि मस्जिद के चप्पे-चप्पे का सर्वे होगा.

इसे भी पढे़ं- ज्ञानवापी विवाद: आज पश्चिमी गेट से तहखाने तक सर्वे पूरा, कल मस्जिद के ऊपरी कमरों का सर्वेक्षण

Last Updated : May 15, 2022, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.