ETV Bharat / bharat

shraddha murder case : पिता ने पुलिस पर उठाए सवाल, बोले- आफताब के परिवार वालों पर भी चले केस - आफताब पूनावाला के हाथों मारी गई श्रद्धा

श्रद्धा हत्या मामले में उसके पिता ने कहा कि अगर समय पर पुलिस जांच करती, तो आज मेरी बेटी जिंदा होती. मुंबई में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हत्यारे आफताब पूनावाला के परिवार वालों से भी पूछताछ हो और उनके खिलाफ मुकदमा चले.

shraddha murder
श्रद्धा मर्डर केस
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 1:22 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 4:56 PM IST

मुंबई/नई दिल्ली : दिल्ली में कथित तौर पर आफताब पूनावाला के हाथों मारी गई श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने शुक्रवार को मांग की कि आरोपी को उनकी बेटी की हत्या के लिए फांसी दी जाए. पूनावाला ने अपनी लिव-इन-पार्टनर की कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी. उसने शव के 35 टुकड़े कर उन्हें शहर में अलग-अलग स्थानों पर फेंकने से पहले करीब तीन हफ्ते तक दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर एक फ्रिज में रखा था.

  • Shraddha murder case | Mumbai: I expect a similar lesson for Aaftab Poonwala in the way he murdered my daughter. He should be hanged: Vikas Walker, father of Shraddha Walker pic.twitter.com/Za2SJAHmiX

    — ANI (@ANI) December 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वालकर ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, 'आफताब पूनावाला को मेरी बेटी की हत्या के लिये फांसी दी जानी चाहिए...पूनावाला और जो भी इस मामले में शामिल थे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.' उन्होंने कहा, 'श्रद्धा की शिकायत पर जांच में देरी के लिए वसई और नालासोपारा के पुलिस अधिकारियों और तुलिंज पुलिस (पालघर जिले में) के खिलाफ भी जांच की जानी चाहिए. उन्होंने अगर तुरंत कार्रवाई की होती तो मेरी बेटी अभी जिंदा होती.'

श्रद्धा वालकर ने नवंबर 2020 में तुलिंज पुलिस को एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था, 'पूनावाला मुझे गालियां दे रहा है और मुझे मार रहा है. आज, उसने मेरा गला घोंटकर मुझे मारने की कोशिश की. वह मुझे डराता है और ब्लैकमेल करता है. कहता है कि वह मुझे मार डालेगा, मेरे टुकड़े-टुकड़े करके फेंक देगा. छह महीने हो गए हैं और वह मुझे मार रहा है, लेकिन मुझमें पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं थी क्योंकि वह मुझे जान से मारने की धमकी देता था.'

विकास वालकर ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल और पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी दिल्ली) तथा महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री फडणवीस ने परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है.

उधर इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से कहा कि श्रद्धा वाल्कर हत्या मामले की जांच चल रही है जिसके बाद साकेत कोर्ट ने शुक्रवार को आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी. पूनावाला वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है. 26 नवंबर को उसे अदालत ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. 2 दिसंबर को पूनावाला का नार्को टेस्ट हुआ था, जो फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारियों द्वारा जेल के अंदर आयोजित किया गया. अदालत में पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट दोनों के निष्कर्ष स्वीकार्य नहीं हैं ये परीक्षण केवल दिल्ली पुलिस को सबूत इकट्ठा करने में मदद करेंगे और इस तरह दोषी के खिलाफ मुकदमा चलाने की संभावना बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश: श्रद्धा हत्या कांड की तरह महिला की हत्या, कई टुकड़ों में काट पॉलिथीन में बांध कर रखा

मुंबई/नई दिल्ली : दिल्ली में कथित तौर पर आफताब पूनावाला के हाथों मारी गई श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने शुक्रवार को मांग की कि आरोपी को उनकी बेटी की हत्या के लिए फांसी दी जाए. पूनावाला ने अपनी लिव-इन-पार्टनर की कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी. उसने शव के 35 टुकड़े कर उन्हें शहर में अलग-अलग स्थानों पर फेंकने से पहले करीब तीन हफ्ते तक दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर एक फ्रिज में रखा था.

  • Shraddha murder case | Mumbai: I expect a similar lesson for Aaftab Poonwala in the way he murdered my daughter. He should be hanged: Vikas Walker, father of Shraddha Walker pic.twitter.com/Za2SJAHmiX

    — ANI (@ANI) December 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वालकर ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, 'आफताब पूनावाला को मेरी बेटी की हत्या के लिये फांसी दी जानी चाहिए...पूनावाला और जो भी इस मामले में शामिल थे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.' उन्होंने कहा, 'श्रद्धा की शिकायत पर जांच में देरी के लिए वसई और नालासोपारा के पुलिस अधिकारियों और तुलिंज पुलिस (पालघर जिले में) के खिलाफ भी जांच की जानी चाहिए. उन्होंने अगर तुरंत कार्रवाई की होती तो मेरी बेटी अभी जिंदा होती.'

श्रद्धा वालकर ने नवंबर 2020 में तुलिंज पुलिस को एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था, 'पूनावाला मुझे गालियां दे रहा है और मुझे मार रहा है. आज, उसने मेरा गला घोंटकर मुझे मारने की कोशिश की. वह मुझे डराता है और ब्लैकमेल करता है. कहता है कि वह मुझे मार डालेगा, मेरे टुकड़े-टुकड़े करके फेंक देगा. छह महीने हो गए हैं और वह मुझे मार रहा है, लेकिन मुझमें पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं थी क्योंकि वह मुझे जान से मारने की धमकी देता था.'

विकास वालकर ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल और पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी दिल्ली) तथा महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री फडणवीस ने परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है.

उधर इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से कहा कि श्रद्धा वाल्कर हत्या मामले की जांच चल रही है जिसके बाद साकेत कोर्ट ने शुक्रवार को आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी. पूनावाला वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है. 26 नवंबर को उसे अदालत ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. 2 दिसंबर को पूनावाला का नार्को टेस्ट हुआ था, जो फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारियों द्वारा जेल के अंदर आयोजित किया गया. अदालत में पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट दोनों के निष्कर्ष स्वीकार्य नहीं हैं ये परीक्षण केवल दिल्ली पुलिस को सबूत इकट्ठा करने में मदद करेंगे और इस तरह दोषी के खिलाफ मुकदमा चलाने की संभावना बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश: श्रद्धा हत्या कांड की तरह महिला की हत्या, कई टुकड़ों में काट पॉलिथीन में बांध कर रखा

Last Updated : Dec 9, 2022, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.