नई दिल्ली: कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि भगवान राम भारत के लोक जीवन के कण-कण में बसे हैं. रामनवमी के पावन त्योहार पर देशभर में साम्प्रदायिक तनाव बेचैन करने वाला है. दंगे कभी होते नहीं, कराए जाते है. और सभी को पता है कि दंगों में महारथ किनकी है. भगवान राम इन्हें सद्बुद्धि दें... इससे पहले गुजरात के वड़ोदरा, पश्चिम बंगाल के हावड़ा और मुंबई के मालवानी क्षेत्र सहित जुलूसों के दौरान देश के कुछ स्थानों पर झड़पें देखी गईं. इन घटना में तमाम लोगों की जान भी गई है. रामनवमी पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
-
भगवान #राम भारत के लोक जीवन के कण-कण में बसे हैं। #रामनवमी के पवन त्योहार पर देशभर में साम्प्रदायिक तनाव बेचैन करने वाला है।
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दंगे कभी होते नहीं, कराए जाते है। और सभी को पता है कि दंगों में महारथ किनकी है। भगवान राम इन्हें सद्बुद्धि दें...https://t.co/vNXYf76MBB
">भगवान #राम भारत के लोक जीवन के कण-कण में बसे हैं। #रामनवमी के पवन त्योहार पर देशभर में साम्प्रदायिक तनाव बेचैन करने वाला है।
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) March 31, 2023
दंगे कभी होते नहीं, कराए जाते है। और सभी को पता है कि दंगों में महारथ किनकी है। भगवान राम इन्हें सद्बुद्धि दें...https://t.co/vNXYf76MBBभगवान #राम भारत के लोक जीवन के कण-कण में बसे हैं। #रामनवमी के पवन त्योहार पर देशभर में साम्प्रदायिक तनाव बेचैन करने वाला है।
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) March 31, 2023
दंगे कभी होते नहीं, कराए जाते है। और सभी को पता है कि दंगों में महारथ किनकी है। भगवान राम इन्हें सद्बुद्धि दें...https://t.co/vNXYf76MBB
इससे इतर, सांप्रदायिक सद्भाव का प्रदर्शन करते हुए, मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने गुरुवार को ओडिशा के भद्रक क्षेत्र में रामनवमी जुलूस में भाग लिया. भद्रक नगर पालिका के अध्यक्ष, गुलमाकी दलावजी हबीब ने कहा कि हम यहां शोभा यात्रा का स्वागत करने के लिए हैं. मैं सभी को राम नवमी की शुभकामनाएं देता हूं. हर कोई खुश है और हम इसे यहां एक साथ मना रहे हैं.
-
We are here to welcome the Shobha Yatra. I wish everyone a happy Ram Navami. Everyone is happy and we are celebrating it together here: Gulmaki Dalawzi Habib, Chairperson, Bhadrak Municipality (30.03) pic.twitter.com/imerN9KCu5
— ANI (@ANI) March 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We are here to welcome the Shobha Yatra. I wish everyone a happy Ram Navami. Everyone is happy and we are celebrating it together here: Gulmaki Dalawzi Habib, Chairperson, Bhadrak Municipality (30.03) pic.twitter.com/imerN9KCu5
— ANI (@ANI) March 30, 2023We are here to welcome the Shobha Yatra. I wish everyone a happy Ram Navami. Everyone is happy and we are celebrating it together here: Gulmaki Dalawzi Habib, Chairperson, Bhadrak Municipality (30.03) pic.twitter.com/imerN9KCu5
— ANI (@ANI) March 30, 2023
पढ़ें : Clashes On Ram Navami : रामनवमी पर पथराव, 14 की मौत, प. बंगाल और महाराष्ट्र में झड़प
डीसीपी अजय बंसल ने गुरुवार को कहा कि मुंबई के मालवानी इलाके में रामनवमी के जुलूस के दौरान कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बनी रही, लेकिन पुलिस ने इसे संभाला और स्थिति नियंत्रण में है. डीसीपी बंसल ने कहा कि कुछ प्रतिभागियों ने पथराव का आरोप लगाया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. इस बीच, वडोदरा के फतेहपुरा इलाके में एक जुलूस के दौरान कथित तौर पर पथराव करने के आरोप में वडोदरा के कम से कम 22 लोगों को पकड़ा गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पढ़ें : खरगोन में जारी कर्फ्यू, आज से मिल सकती है ढील, अब भी दहशत में लोग, पलायन की खबरें
रामनवमी के मौके पर गुरुवार को हुई पथराव की घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने गुरुवार को हावड़ा में फ्लैग मार्च किया, जहां रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी. जुलूस के दौरान दंगाइयों ने सार्वजनिक और निजी संपत्तियों में तोड़फोड़ की और वाहनों में आग लगा दी. इधर दंगे पर भी राजनीति तेज हो गई है. भाजपा दंगों के पीछे, वर्षों के मुस्लिम तुष्टिकरण को कारण बता रही है.
पढ़ें : गुजरात के दो शहरों में रामनवमी के जुलूस के दौरान झड़प, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
पढ़ें : रामनवमी रैलियों पर बरसीं ममता, 'BJP कर रही है अशांति फैलाने की कोशिश'
(एएनआई)