नई दिल्लीः कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में बुधवार को एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला. यहां फिल्मी स्टाइल में वादी ने केस की लंबी तारीख मिलने पर कोर्ट रूम में हंगामा खड़ा कर दिया. वादी कोर्ट रूम में ही दामिनी फिल्म के सनी देओल का डॉयलॉग तारीख-पर-तारीख चिल्लाने लगा. इसके साथ ही कोर्ट रूम में रखे कंप्यूटर और फर्नीचर तोड़ दिया.
मामला एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मयूरी सिंह की कोर्ट का है. वादी राकेश कुमार शास्त्री नगर का रहने वाला है. उन्होंने 2016 में केस दायर किया था. कोर्ट से न्याय मिलने में देरी से निराश राकेश का गुस्सा फूट पड़ा.
पढ़ें: Porn Film Case: राज कुंद्रा और रायन थार्प को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
वह गुस्से में तारीख-पर-तारीख चिल्लाते हुए कोर्ट रूम में रखे कंप्यूटर और फर्नीचर तोड़ने लगा. कोर्ट रूम में मौजूद स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने वादी राकेश पर भारतीय दंड संहिता की धारा 186, 353, 427 और 506 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने राकेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.