महाराष्ट्र: शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी शासित राज्यों को लेकर भी बयान दिया है.
पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में पीएम मोदी हमारे देश के नेता हैं, लेकिन वे पक्षपात कर रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि तीन राज्यों पंजाब, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ केंद्र के मार्गदर्शक तत्वों से चल रहे हैं. पीएम जो कहते हैं वही राज्यों में अमल होता है.
पीएम मोदी को घेरते हुए संजय राउत ने कहा कि गैर बीजेपी शासित राज्यों में ये फेल हैं. उन्होंने आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जहां बीजेपी सरकार है, वहां सब आबाद ही आबाद है. ये गलत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकारों वाले प्रदेशों में कोरोना भाग गया. यह सरासर अन्याय है.
पढ़ें: रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर भारत ने लगाई पाबंदी
संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह भी कहा कि जिन राज्यों को वैक्सीन चाहिए, जितनी चाहिए उतनी मिलनी चाहिए. सिर्फ गुजरात ही आपका नहीं है, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड भी आपके ही हैं. पूरे देश का ख्याल कीजिए, सिर्फ गुजरात का नहीं. केंद्र लगातार स्वार्थी भूमिका निभा रहा है. संकट की घड़ी में राजनीति किसी को भी शोभा नहीं देती, ना हमको ना विपक्ष को. मिलकर राह तलाशनी होगी.