ETV Bharat / bharat

सैलानियों को लुभा रहा पवा जलप्रपात - सेल्फी के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं लोग

शिवपुरी का पवा जलप्रपात इन दिनों पूरे शबाब पर है. बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं. इस बीच कई लोग लापरवाही करते हुए झरने के करीब जाकर सेल्फी लेते हुए नजर आए.

सैलानियों को लुभा रहा पवा जलप्रपात
सैलानियों को लुभा रहा पवा जलप्रपात
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 7:30 PM IST

शिवपुरी : मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक शिवपुरी का पवा जलप्रपात अपने पूरे शबाब पर है. अच्छी बारिश के बाद पवा जलप्रपात को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. झरने के पास ही भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है, जिसमें दर्शन कर लोग पवा जलप्रपात पर पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं.

पवा जलप्रपात लोगों को कर रहा है आकर्षित

शिवपुरी जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित इस जलप्रपात पर पहुंचने के लिए शिवपुरी-श्योपुर हाईवे पर परिच्छा गांव से करीब 18 किलोमीटर अंदर जाना पड़ता है. घने जंगल में स्थित इस जलप्रपात की अनुपम छटा लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. बारिश के मौसम में हर साल यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. झरने के नीचे पवा कुंड है, जिसकी गहराई 500 फीट बताई जाती है. आस-पास पहाड़ियां और बीच में बना झरना लोगों के आकर्षण का केन्द्र है.

सैलानियों को लुभा रहा पवा जलप्रपात

मंदिर में पूरी होती है हर मनोकामना

मंदिर के पास बने भगवान शिव मंदिर की भी अनोखी मान्यता है, इस प्राचीन मंदिर में भगवान शिव की भव्य मूर्ति है. ऐसा माना जाता है कि यहां मांगी गई हर मनोकामना पूर्ण होती है. इसलिए यहां पर्यटकों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी आते हैं.

सुरक्षा के नहीं है कोई इंतजाम

पवा का प्राकृतिक झरने की खूबसूरती इन दिनों लोगों को खूब लुभा रही है. रविवार और छुट्टियों के दिनों में बड़ी संख्या में सैलानी यहां पार्टी और पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. इस बीच कई लोग बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के प्राकृतिक झरने में नहाते नजर आए. वहीं कुछ लोग जान जोखिम में डालकर पहाड़ियाें पर खड़े होकर सेल्फी लेते नजर आए. इस प्राकृतिक झरने पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिसकी वजह से हादसे का अंदेशा बना रहता है.

पढ़ेंः बच्चों के सामने मां-पिता ने की दोबारा शादी, जानिए ऐसा क्यों हुआ

शिवपुरी : मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक शिवपुरी का पवा जलप्रपात अपने पूरे शबाब पर है. अच्छी बारिश के बाद पवा जलप्रपात को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. झरने के पास ही भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है, जिसमें दर्शन कर लोग पवा जलप्रपात पर पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं.

पवा जलप्रपात लोगों को कर रहा है आकर्षित

शिवपुरी जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित इस जलप्रपात पर पहुंचने के लिए शिवपुरी-श्योपुर हाईवे पर परिच्छा गांव से करीब 18 किलोमीटर अंदर जाना पड़ता है. घने जंगल में स्थित इस जलप्रपात की अनुपम छटा लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. बारिश के मौसम में हर साल यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. झरने के नीचे पवा कुंड है, जिसकी गहराई 500 फीट बताई जाती है. आस-पास पहाड़ियां और बीच में बना झरना लोगों के आकर्षण का केन्द्र है.

सैलानियों को लुभा रहा पवा जलप्रपात

मंदिर में पूरी होती है हर मनोकामना

मंदिर के पास बने भगवान शिव मंदिर की भी अनोखी मान्यता है, इस प्राचीन मंदिर में भगवान शिव की भव्य मूर्ति है. ऐसा माना जाता है कि यहां मांगी गई हर मनोकामना पूर्ण होती है. इसलिए यहां पर्यटकों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी आते हैं.

सुरक्षा के नहीं है कोई इंतजाम

पवा का प्राकृतिक झरने की खूबसूरती इन दिनों लोगों को खूब लुभा रही है. रविवार और छुट्टियों के दिनों में बड़ी संख्या में सैलानी यहां पार्टी और पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. इस बीच कई लोग बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के प्राकृतिक झरने में नहाते नजर आए. वहीं कुछ लोग जान जोखिम में डालकर पहाड़ियाें पर खड़े होकर सेल्फी लेते नजर आए. इस प्राकृतिक झरने पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिसकी वजह से हादसे का अंदेशा बना रहता है.

पढ़ेंः बच्चों के सामने मां-पिता ने की दोबारा शादी, जानिए ऐसा क्यों हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.