शिवमोगा: कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा का सपना है कि हर जिले में एक एयरपोर्ट बनाया जाए. सत्ता में आते ही बीजेपी की सरकार ने इसके लिए सभी अड़चने पार भी कर ली थीं, लेकिन एक निर्माणाधीन एयरपोर्ट की डिजाइन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में टकराव की स्थिति पैदा हो गई है.
बता दें, राज्य के शिवमोगा के बाहरी इलाके सोगने में हवाई अड्डे का काम चल रहा है. एयरपोर्ट के रनवे का 60 फीसदी काम पहले ही पूरा हो चुका है. वहीं, टर्मिनल का काम अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन टर्मिनल का ब्लूप्रिंट जारी कर दिया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी ब्लूप्रिंट को मंजूरी प्रदान कर दी है, लेकिन कांग्रेस ने टर्मिनल की डिजाइन को लेकर विरोध शुरू कर दिया है. बता दें, हवाई अड्डे के टर्मिनल को कमल के रूप में डिजाइन किया गया है और यह भाजपा का प्रतीक है. डिजाइन को लेकर कांग्रेस नेता धमकी दे रहे हैं कि वे कोर्ट जाएंगे.
कांग्रेस टर्मिनल की डिजाइन का विरोध करती है-
सीएम येदियुरप्पा का सपना है कि शिवमोगा में एयरपोर्ट को बेहद खूबसूरती से बनाया जाए. जानकारी के मुताबिक टर्मिनल की डिजाइन कमल से मिलती-जुलती है, इसको लेकर कांग्रेस में विरोध के सुर उठने लगे हैं. कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी को बढ़ावा देने के लिए यह एयरपोर्ट बनाया जा रहा है.
महालक्ष्मी का प्रतीक है कमल
वहीं, राज्य के मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने कांग्रेस नेताओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कमल महालक्ष्मी का प्रतीक है और कांग्रेस नेताओं का इसका विरोध करने का कोई मतलब नहीं है. ईश्वरप्पा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि क्या हम हाथ काट सकते हैं क्योंकि हाथ कांग्रेस का प्रतीक है?
पढ़ें: बेंगलुरु : 91 किलो ड्रग्स और 62 लाख रुपये जब्त, चार गिरफ्तार
बता दें, बीएस येदियुरप्पा के प्रयास के चलते 2008 में शिवमोगा में हवाई अड्डे के निर्माण की इजाजत मिली थी, लेकिन तकनीकि खामियों की वजह से हवाई अड्डे के निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया था. वहीं, सत्ता में वापस आने के बाद राज्य की बीजेपी सरकार दोबारा ने हवाई अड्डे के कार्य को शुरू करवा दिया है. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि अगले साल अप्रैल तक यह कार्य पूरा हो जाएगा. ऐसे में विवाद के भी बढ़ने की संभावना है.