मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत ने श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला के लिए मौत की सजा की मांग की. मुंबई में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राउत ने कहा कि दिल्ली में हैरान करने वाली घटना हुई है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दिये थे. पुलिस पिछले छह माह से मामले की जांच कर रही थी और आखिरकार इस विकृत प्रेमी को गिरफ्तार कर ही लिया गया. संजय राउत ने कहा कि इन मामलों के आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. अगर कोई इस मामले में राजनीति कर रहा है, तो उसे रोका जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे हत्यारों को को चौक में सरेआम फांसी लगा दी जानी चाहिए.
श्रद्धा हत्याकांड : संजय राउत ने आरोपी आफताब पूनावाला के लिए मांगी मौत की सजा - संजय राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत ने श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला के लिए मौत की सजा की मांग की.
मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत ने श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला के लिए मौत की सजा की मांग की. मुंबई में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राउत ने कहा कि दिल्ली में हैरान करने वाली घटना हुई है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दिये थे. पुलिस पिछले छह माह से मामले की जांच कर रही थी और आखिरकार इस विकृत प्रेमी को गिरफ्तार कर ही लिया गया. संजय राउत ने कहा कि इन मामलों के आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. अगर कोई इस मामले में राजनीति कर रहा है, तो उसे रोका जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे हत्यारों को को चौक में सरेआम फांसी लगा दी जानी चाहिए.