ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: शिवसेना विधायक रमेश लटके का दिल का दौरा पड़ने से दुबई में निधन - रमेश लाटके परिवार

शिवसेना के नेता एवं महाराष्ट्र के विधायक रमेश लटके अपने परिवार के साथ दुबई में छुट्टियां मनाने गए थे.

शिवसेना विधायक रमेश लटके
शिवसेना विधायक रमेश लटके
author img

By

Published : May 12, 2022, 10:48 AM IST

Updated : May 12, 2022, 11:55 AM IST

मुंबई: शिवसेना के नेता एवं महाराष्ट्र के विधायक रमेश लटके का दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 52 वर्ष के थे. पार्टी के एक पदाधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया, 'लटके का दुबई में बुधवार देर रात निधन हो गया, जहां वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए थे. लटके मुंबई शहर के अंधेरी ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे. विधायक चुने जाने से पहले लटके बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में पार्षद भी रहे. उनकी पार्थिव देह को बृहस्पतिवार को मुंबई लाए जाने की संभावना है.

पदाधिकारी ने कहा, हमने उनके शव को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पार्टी के अन्य नेताओं को सूचित कर दिया है. हमें उम्मीद है कि शव बृहस्पतिवार को वापस लाया जाएगा. महाराष्ट्र में इस समय शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है.

पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने लटके के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, रमेश लटके जी के निधन की सूचना से दुखी और स्तब्ध हूं. निरंतर बनी रहने वाली उनकी ऊर्जा, कोविड-19 के दौरान समर्पण भाव से किया गया कार्य और निर्वाचन क्षेत्र के साथ उनका जुड़ाव अपार था. उनकी कमी खलेगी. वह बहुत जल्दी चले गए. मैं उनके परिवार, मित्रों और सहयोगियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं.

भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं विधायक नितेश राणे ने ट्वीट किया, शिवसेना विधायक रमेश लटके के अचानक निधन की सूचना पाकर स्तब्ध हूं. उनसे कुछ ही महीनों पहले आंगणेवाड़ी यात्रा के लिए कोंकण जाने वाली एक उड़ान में मुलाकात हुई थी. मैंने खान-पान पर नियंत्रण करके वजन कम करने के लिए उनकी सराहना की थी. वह पार्टी लाइन से परे एक मित्र थे. अविश्वसनीय.

मुंबई: शिवसेना के नेता एवं महाराष्ट्र के विधायक रमेश लटके का दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 52 वर्ष के थे. पार्टी के एक पदाधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया, 'लटके का दुबई में बुधवार देर रात निधन हो गया, जहां वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए थे. लटके मुंबई शहर के अंधेरी ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे. विधायक चुने जाने से पहले लटके बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में पार्षद भी रहे. उनकी पार्थिव देह को बृहस्पतिवार को मुंबई लाए जाने की संभावना है.

पदाधिकारी ने कहा, हमने उनके शव को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पार्टी के अन्य नेताओं को सूचित कर दिया है. हमें उम्मीद है कि शव बृहस्पतिवार को वापस लाया जाएगा. महाराष्ट्र में इस समय शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है.

पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने लटके के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, रमेश लटके जी के निधन की सूचना से दुखी और स्तब्ध हूं. निरंतर बनी रहने वाली उनकी ऊर्जा, कोविड-19 के दौरान समर्पण भाव से किया गया कार्य और निर्वाचन क्षेत्र के साथ उनका जुड़ाव अपार था. उनकी कमी खलेगी. वह बहुत जल्दी चले गए. मैं उनके परिवार, मित्रों और सहयोगियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं.

भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं विधायक नितेश राणे ने ट्वीट किया, शिवसेना विधायक रमेश लटके के अचानक निधन की सूचना पाकर स्तब्ध हूं. उनसे कुछ ही महीनों पहले आंगणेवाड़ी यात्रा के लिए कोंकण जाने वाली एक उड़ान में मुलाकात हुई थी. मैंने खान-पान पर नियंत्रण करके वजन कम करने के लिए उनकी सराहना की थी. वह पार्टी लाइन से परे एक मित्र थे. अविश्वसनीय.

Last Updated : May 12, 2022, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.