शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा से नर्सिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सदर प्रखंड के गवय उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम गायत्री कुमारी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड 2022-23 से सम्मानित किया है. बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में एएनएम गायत्री कुमारी को यह सम्मान दिया गया. गायत्री को यह अवार्ड मिलने से पूरा स्वास्थ्य महकमा उत्साहित दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें : Natak Akademi Awards 2023: वरिष्ठ रंगकर्मी मिथिलेश राय को नाटक अकादमी सम्मान, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
शुभकामना देने वालों का लगा तांता: अवार्ड मिलने पर गायत्री कुमारी को बधाई व शुभकामना देने वालों का तांता लग गया है. मालूम हो कि राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड नर्सिंग के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है, जो नर्सिंग सेवा से जुड़े कर्मियों को उनके नि:स्वार्थ सेवा व असाधारण कार्य कुशलता के लिए प्रदान किया जाता है. पिछले माह 12 मई को नर्स दिवस के अवसर पर भी बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने एएनएम गायत्री कुमारी को फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार से सम्मानित किया था.
शेखपुरा को राष्ट्रीय पटल पर दिलाई पहचान: अब राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित होकर शेखपुरा को राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने में एएनएम गायत्री कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस उपलब्धि को लेकर सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार सिंह, सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ.नौशाद आलम, डॉ.रवि रंजन, डॉ.सोनू कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. इस संबंध में सिविल सर्जन ने कहा कि एएनएम गायत्री कुमारी की उत्कृष्ट कार्यकुशलता व कार्य के प्रति समर्पित स्वास्थ्य कर्मी के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
कोरोना महामारी के दौरान दिया था असाधारण योगदान: सिविल सर्जन ने बताया कि गायत्री को उनके कार्य के प्रति समर्पण के कारण राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि उन्हें यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वारियर्स के रूप में काम करने के साथ-साथ पुरुष नसबंदी, परिवार नियोजन, टीकाकरण के अभियान में बेहतरीन उपलब्धि के लिए दिया गया है.
"एएनएम गायत्री कुमारी की उत्कृष्ट कार्यकुशलता व कार्य के प्रति समर्पित स्वास्थ्य कर्मी के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. न्हें यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वारियर्स के रूप में काम करने के साथ-साथ पुरुष नसबंदी, परिवार नियोजन, टीकाकरण के अभियान में बेहतरीन उपलब्धि के लिए दिया गया है" - डाॅ. अशोक कुमार सिंह, सिविल सर्जन, शेखपुरा