ETV Bharat / bharat

शेख हसीना और ओवैसी समाज को बांटने का काम कर रहे : इंद्रेश कुमार

बांग्लादेश में मंदिरों और दुर्गा पूजा स्थलों पर हुए हमले को लेकर संघ नेता इंद्रेश कुमार ने प्रधानमंत्री शेख हसीना (sheikh hasina) की आलोचना की है. संघ नेता ने कांग्रेस और एआईएमआईएम पर भी निशाना साधने के साथ ही कहा कि सावरकर के राष्ट्रवाद पर किसी को संदेह नहीं करना चाहिए. जानिए 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत में उऩ्होंने क्या कहा.

इंद्रेश कुमार
इंद्रेश कुमार
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 10:29 PM IST

लखनऊ : आरएसएस के राष्ट्रीय नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि सावरकर (Savarkar) राष्ट्रवादी थे और किसी को भी उनके राष्ट्रवाद पर संदेह नहीं करना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ने उनका अपमान कर देश के संविधान का अपमान किया है.

संघ के राष्ट्रीय नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि देश को बांटने वालों और आजादी की लड़ाई लड़ने वालों को कांग्रेस पार्टी ने मेडल दिया था, लेकिन आज उनके संघर्षों और बलिदानों को भुला दिया. आज हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को प्रतिदिन अपने घरों में दीप जलाकर याद करें.

संघ नेता के खास बातचीत

उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में हो रहे टी20 विश्व कप मैच का जिक्र करते हुए कहा कि यह कूटनीतिक रणनीति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान के कई राज्य पाकिस्तानी शासकों से छुटकारा पाना चाहते हैं, जिनमें बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, गिलगित-बाल्टिस्तान और अन्य स्थान शामिल हैं. भारत के लोग चाहते हैं कि पाकिस्तान-हिंदुस्तान सीमा, चीन-भारत सीमा हिंसा मुक्त हों, गोलाबारी मुक्त हों. सारे बॉर्डर रक्तपात से मुक्त हो.'

बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और दुर्गा पूजा स्थलों पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के खिलाफ कोई कानून नहीं बनाया है.

पढ़ें- सावरकर जैसे क्रांतिकारी पर छींटाकसी करने वाले नहीं जानते इतिहास : प्रो कपिल कुमार

उन्होंने कहा कि जब भारत में कानून बना कि दूसरे देशों के अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी, तो इसका विरोध किया गया, जो गलत था. यदि शेख हसीना ने अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर नियंत्रण नहीं किया तो वहां के लोग उन्हें बेदखल कर देंगे.

लखनऊ : आरएसएस के राष्ट्रीय नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि सावरकर (Savarkar) राष्ट्रवादी थे और किसी को भी उनके राष्ट्रवाद पर संदेह नहीं करना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ने उनका अपमान कर देश के संविधान का अपमान किया है.

संघ के राष्ट्रीय नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि देश को बांटने वालों और आजादी की लड़ाई लड़ने वालों को कांग्रेस पार्टी ने मेडल दिया था, लेकिन आज उनके संघर्षों और बलिदानों को भुला दिया. आज हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को प्रतिदिन अपने घरों में दीप जलाकर याद करें.

संघ नेता के खास बातचीत

उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में हो रहे टी20 विश्व कप मैच का जिक्र करते हुए कहा कि यह कूटनीतिक रणनीति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान के कई राज्य पाकिस्तानी शासकों से छुटकारा पाना चाहते हैं, जिनमें बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, गिलगित-बाल्टिस्तान और अन्य स्थान शामिल हैं. भारत के लोग चाहते हैं कि पाकिस्तान-हिंदुस्तान सीमा, चीन-भारत सीमा हिंसा मुक्त हों, गोलाबारी मुक्त हों. सारे बॉर्डर रक्तपात से मुक्त हो.'

बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और दुर्गा पूजा स्थलों पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के खिलाफ कोई कानून नहीं बनाया है.

पढ़ें- सावरकर जैसे क्रांतिकारी पर छींटाकसी करने वाले नहीं जानते इतिहास : प्रो कपिल कुमार

उन्होंने कहा कि जब भारत में कानून बना कि दूसरे देशों के अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी, तो इसका विरोध किया गया, जो गलत था. यदि शेख हसीना ने अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर नियंत्रण नहीं किया तो वहां के लोग उन्हें बेदखल कर देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.