पटनाः बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है. शत्रुघ्न सिन्हा ने विपक्षी एकता I.N.D.I.A. की बैठक को लेकर कहा कि आने वाले दिनों में नीतीश कुमार को लोग एक रोल मॉडल के रूप में देखेंगे. नीतीश कुमार को कम नहीं आंका जा सकता है. उन्होंने विपक्ष के बड़े-बड़े नेताओं के एक अम्ब्रेला के नीचे लाने का श्रेय नीतीश कुमार को दिया.
इसे भी पढ़ेंः ... तो Nitish Kumar को 'इंडिया' नाम पसंद नहीं है? सुनिए ललन सिंह का जवाब
"गठबंधन 'I.N.D.I.A.' के एक तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार, सीताराम येचुरी, राजद के लालू प्रसाद यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. ये सभी बड़े नेता एक छतरी के नीचे एकत्र हुए हैं. मैं इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करता हूं."- शत्रुघ्न सिन्हा, सांसद, तृणमूल कांग्रेस
'और कितना वादाखिलाफी करोगे...' शत्रुघ्न सिन्हा ने एनडीए के खिलाफ लोगों की नाराजगी का जिक्र करते हुए कहा कि हिमाचल या कर्नाटका में बीजेपी की जीत का जिक्र नहीं कर रहा हूं. दिल्ली में एमसीडी के चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से भाजपा को हराया वो भी मायने रखता है. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर भाजपा कितना वादा खिलाफी करेगी. इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने एनडीए और बीजेपी के नेताओं को दोस्त बताया. महंगायी के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. कहा- तेल और टमाटर तो छोड़ ही दीजिए, अन्य सामान के दाम में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है.
एनडीए से कोई चुनौती नहींः तृणमूल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि I.N.D.I.A. में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, भारतीय राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार, सीपीआई (मार्क्सवादी) नेता सीताराम येचुरी, राजद के लालू प्रसाद यादव, बिहार के सीएम नीतीश कुमार जैसे बड़े-बड़े नेता एक छतरी के नीचे एक साथ इकट्ठा हुए हैं. एनडीए पूरी तरह चारों खाने चित हो चुका है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि एनडीए से 'इंडिया' को कोई चुनौती नहीं है.