ETV Bharat / bharat

EVM issue: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले फिर उठे EVM पर सवाल, शरद पवार ने आज बुलाई बैठक

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठने लगे हैं. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज शाम 6 बजे ईवीएम पर चर्चा के लिए दिल्ली स्थित अपने आवास पर विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है.

EVM issues
शरद पवार
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 9:49 AM IST

Updated : Mar 23, 2023, 9:56 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर चर्चा के लिए गुरुवार को विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक अहम बुलाई है. यह बैठक आज गुरुवार शाम शरद पवार के आवास पर आयोजित की जाएगी. राकांपा प्रमुख ने सभी विपक्षी नेताओं को लिखे पत्र में ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताई है.

  • An important meeting of Opposition leaders will be held at the residence of NCP leader Sharad Pawar residence in Delhi on Thursday, 23rd March. The Floor Leaders of the opposition parties in Rajya Sabha have been invited to the meeting.

    — ANI (@ANI) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पवार ने कहा कि बैठक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के हित के लिए बुलाई गई है. साथ ही इस बैठक में प्रतिष्ठित आईटी पेशेवरों ( IT professionals) और क्रिप्टोग्राफरों (cryptographers) द्वारा व्यक्त किए गए विचारों को सुनने के लिए बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि सीसीई की रिपोर्ट में कुछ बहुत ही प्रासंगिक सवाल उठाए गए हैं. रिपोर्ट में प्रख्यात सूचना प्रौद्योगिकी प्रोफेसरों, क्रिप्टोग्राफरों और सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों के विचार भी शामिल हैं.

सिविल सोसाइटी ने मई 2022 में भारत के चुनाव आयोग को एक पत्र भेजा था. उसके बाद दो सप्ताह के बाद एक रिमाइंडर भेजा था. चुनाव आयोग ने उनके पत्र को स्वीकार ही नहीं किया. गौरतलब है कि ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर हमेशा सवाल उठते रहते हैं. कुछ राजनीतिक दलों ने भी रूरल ईवीएम को लेकर सवाल उठाए थे. इसको लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने जवाब देने का वादा भी किया था.

ये भी पढ़ें- संसद में गतिरोध के बीच राज्यसभा सभापति ने बुलाई बैठक, कांग्रेस बोली- जेपीसी की मांग पर कोई समझौता नहीं

शाम 6 बजे होगी बैठक: शरद पवार ने दिल्ली स्थित आवास पर शाम 6 बजे बैठक बुलाई है. बैठक में विपक्षी नेता अपने विचार व्यक्त करेंगे. पावर ने कहा है कि ईवीएम को लेकर बुलाई गई यह बैठक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर बुलाई गई है.

(एएनआई)

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर चर्चा के लिए गुरुवार को विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक अहम बुलाई है. यह बैठक आज गुरुवार शाम शरद पवार के आवास पर आयोजित की जाएगी. राकांपा प्रमुख ने सभी विपक्षी नेताओं को लिखे पत्र में ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताई है.

  • An important meeting of Opposition leaders will be held at the residence of NCP leader Sharad Pawar residence in Delhi on Thursday, 23rd March. The Floor Leaders of the opposition parties in Rajya Sabha have been invited to the meeting.

    — ANI (@ANI) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पवार ने कहा कि बैठक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के हित के लिए बुलाई गई है. साथ ही इस बैठक में प्रतिष्ठित आईटी पेशेवरों ( IT professionals) और क्रिप्टोग्राफरों (cryptographers) द्वारा व्यक्त किए गए विचारों को सुनने के लिए बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि सीसीई की रिपोर्ट में कुछ बहुत ही प्रासंगिक सवाल उठाए गए हैं. रिपोर्ट में प्रख्यात सूचना प्रौद्योगिकी प्रोफेसरों, क्रिप्टोग्राफरों और सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों के विचार भी शामिल हैं.

सिविल सोसाइटी ने मई 2022 में भारत के चुनाव आयोग को एक पत्र भेजा था. उसके बाद दो सप्ताह के बाद एक रिमाइंडर भेजा था. चुनाव आयोग ने उनके पत्र को स्वीकार ही नहीं किया. गौरतलब है कि ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर हमेशा सवाल उठते रहते हैं. कुछ राजनीतिक दलों ने भी रूरल ईवीएम को लेकर सवाल उठाए थे. इसको लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने जवाब देने का वादा भी किया था.

ये भी पढ़ें- संसद में गतिरोध के बीच राज्यसभा सभापति ने बुलाई बैठक, कांग्रेस बोली- जेपीसी की मांग पर कोई समझौता नहीं

शाम 6 बजे होगी बैठक: शरद पवार ने दिल्ली स्थित आवास पर शाम 6 बजे बैठक बुलाई है. बैठक में विपक्षी नेता अपने विचार व्यक्त करेंगे. पावर ने कहा है कि ईवीएम को लेकर बुलाई गई यह बैठक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर बुलाई गई है.

(एएनआई)

Last Updated : Mar 23, 2023, 9:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.