ETV Bharat / bharat

एनसीपी नेता शरद पवार अस्पताल में भर्ती, कल होगा ऑपरेशन

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को पेट में दर्द के चलते आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. शरद पवार को पेट में दर्द की शिकायत के बाद पूर्व निर्धारित ऑपरेशन से एक दिन पहले, मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Sharad Pawar
Sharad Pawar
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 6:31 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 7:33 PM IST

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार को एंडोस्कोपी और सर्जरी के लिए आज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पवार (80) को ब्रीच कैंडी अस्पताल में बुधवार को भर्ती होना था.

बता दें कि पित्ताशय में समस्या का पता चलने के बाद उनकी सर्जरी होनी है.

नवाब मलिक ने ट्वीट किया, हमारे पार्टी अध्यक्ष शरद पवार कल शाम पेट में दर्द से परेशान थे, इसलिए उन्हें जांच के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया. जांच रिपोर्ट में पता चला कि उनके पित्ताशय में समस्या है.

मंत्री ने कहा, वह खून पतला करने की दवाइयां लेते हैं, जिन्हें इस समस्या का पता चलने के बाद बंद कर दिया गया है. उनकी 31 मार्च को एंडोस्कोपी और सर्जरी होगी. इसलिए अगली सूचना तक उनके सभी कार्यक्रम रद्द किए जाते हैं.

पढ़ें :- अमित शाह और पवार की बैठक की अफवाह पर बोले राउत, 'अफवाहों का अंत करो'

राकांपा के प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि रविवार को पेट दर्द की शिकायत के बाद निजी अस्पताल में जांच कराने के बाद पवार सोमवार दोपहर दक्षिण मुंबई स्थित अपने आवास पर लौट आए थे.

गौरतलब है कि पवार की बीमारी की सूचना से पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि पवार (80) ने शनिवार को अहमदाबाद में एक शीर्ष उद्योगपति के आवास पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भेंट की है.

नई दिल्ली में रविवार को संवाददाता सम्मेलन में शाह ने इस तथाकथित बैठक पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा था कि हर चीज सार्वजनिक नहीं की जा सकती है.

वहीं, राकांपा नेता मलिक ने कहा कि ऐसी कोई बैठक नहीं हुई है.

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार को एंडोस्कोपी और सर्जरी के लिए आज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पवार (80) को ब्रीच कैंडी अस्पताल में बुधवार को भर्ती होना था.

बता दें कि पित्ताशय में समस्या का पता चलने के बाद उनकी सर्जरी होनी है.

नवाब मलिक ने ट्वीट किया, हमारे पार्टी अध्यक्ष शरद पवार कल शाम पेट में दर्द से परेशान थे, इसलिए उन्हें जांच के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया. जांच रिपोर्ट में पता चला कि उनके पित्ताशय में समस्या है.

मंत्री ने कहा, वह खून पतला करने की दवाइयां लेते हैं, जिन्हें इस समस्या का पता चलने के बाद बंद कर दिया गया है. उनकी 31 मार्च को एंडोस्कोपी और सर्जरी होगी. इसलिए अगली सूचना तक उनके सभी कार्यक्रम रद्द किए जाते हैं.

पढ़ें :- अमित शाह और पवार की बैठक की अफवाह पर बोले राउत, 'अफवाहों का अंत करो'

राकांपा के प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि रविवार को पेट दर्द की शिकायत के बाद निजी अस्पताल में जांच कराने के बाद पवार सोमवार दोपहर दक्षिण मुंबई स्थित अपने आवास पर लौट आए थे.

गौरतलब है कि पवार की बीमारी की सूचना से पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि पवार (80) ने शनिवार को अहमदाबाद में एक शीर्ष उद्योगपति के आवास पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भेंट की है.

नई दिल्ली में रविवार को संवाददाता सम्मेलन में शाह ने इस तथाकथित बैठक पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा था कि हर चीज सार्वजनिक नहीं की जा सकती है.

वहीं, राकांपा नेता मलिक ने कहा कि ऐसी कोई बैठक नहीं हुई है.

Last Updated : Mar 30, 2021, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.