ETV Bharat / bharat

शाहजहांपुर सुखजीत हत्याकांड : एनआरआई पत्नी को फांसी और प्रेमी को उम्रकैद की सजा

शाहजहांपुर में ब्रिटिश नागरिक सुखजीत सिंह की हत्या (sukhjeet murder case) में कोर्ट ने पत्नी को फांसी की सजा (wife sentenced to death) सुनाई है. जबकि पत्नी के प्रेमी को उम्रकैद (life imprisonment for lover) मिली है. सुखजीत की हत्या की साजिश (murder conspiracy) ब्रिटेन में ही रची गई. धोखे और कत्ल (deception and murder) की इस वारदात ने पांच साल पहले सनसनी फैला दी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 5:30 PM IST

सुखजीत सिंह की हत्या में सुनाई गई सजा.

शाहजहांपुर : 2016 में एनआरआई सुखजीत सिंह की हत्या के मामले में कोर्ट ने उसकी पत्नी रमनदीप कौर को फांसी की सज़ा सुनाई है. रमनदीप के प्रेमी गुरुप्रीत उर्फ बिट्टू को उम्रकैद की सजा मिली है. रमनदीप ने सुखजीत को ब्रिटेन से भारत लाकर प्रेमी संग उसकी हत्या की थी, जिसे कोर्ट ने बेहद गंभीर माना. दोनों को 5 अक्टूबर 2023 को दोषी करार दिया था. शनिवार को कोर्ट ने दोनों को सजा सुनाई.

प्रेमी गुरुप्रीत के साथ रमनदीप.
प्रेमी गुरुप्रीत के साथ रमनदीप.

पति-पत्नी दोनों ब्रिटिश नागरिक, फार्म हाउस में मिली थी सुखजीत की लाश : घटना 1 सितंबर 2016 की है. बंडा थाना क्षेत्र के बसंतापुर गांव के बाहर फार्म हाउस में सुखजीत सिंह की खून से लथपथ लाश मिली थी. इसके अलावा दो पालतू कुत्तों को भी जहर देकर मारा गया था. शक की सूई पत्नी रमनदीप कौर की ओर घूमी तो छानबीन शुरू हुई. इसके बाद पुलिस ने रमनदीप और उसके प्रेमी गुरुप्रीत उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया.

सुखजीत अपनी पत्नी रमनदीप के साथ. इस फोटो में हरी टी शर्ट में गुरुप्रीत भी है.
सुखजीत अपनी पत्नी रमनदीप के साथ. इस फोटो में हरी टी शर्ट में गुरुप्रीत भी है.

साजिश के तहत सुखजीत को भारत लाई : सुखजीत और उसकी पत्नी रमनदीप ब्रिटिश नागरिक थे. पुलिस की जांच में सामने आया कि पत्नी मनदीप का ब्रिटेन में ही गुरप्रीत से प्रेम प्रसंग चल रहा था. साजिश के तहत सुखजीत को ब्रिटेन से इंडिया लाकर हत्या की गई.

कोर्ट परिसर में सुखजीत की मां अंश कौर.
कोर्ट परिसर में सुखजीत की मां अंश कौर.

फैसले के बाद सुखजीत की मां ने कोर्ट आभार जताया : ट्रायल के बाद शनिवार को अपर सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट ने रमनदीप और उसके प्रेमी गुरुप्रीत को दोषी करार दिया. रमनदीप को फांसी और गुरुप्रीत को उम्रकैद की सजा सुनाई गई. इस फैसले पर सुखजीत की मां अंश कौर ने कोर्ट का आभार जताया. कहा कि उनके बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई थी. आज दोषियों को जो सजा दी गई है, उससे उन्हें सुकून मिला है. यह भी कहा कि उन्हें न्यायालय पर भरोसा था.

यह भी पढ़ें : कोर्ट ने एनआरआई महिला और उसके प्रेमी को हत्या का दोषी करार दिया, 7 को सुनाई जाएगी सजा

यह भी पढ़ें : भाई ने छोटे भाई की चाकू से गोदकर बेरहेमी से की हत्या, मामूली विवाद पर उठाया ये कदम

सुखजीत सिंह की हत्या में सुनाई गई सजा.

शाहजहांपुर : 2016 में एनआरआई सुखजीत सिंह की हत्या के मामले में कोर्ट ने उसकी पत्नी रमनदीप कौर को फांसी की सज़ा सुनाई है. रमनदीप के प्रेमी गुरुप्रीत उर्फ बिट्टू को उम्रकैद की सजा मिली है. रमनदीप ने सुखजीत को ब्रिटेन से भारत लाकर प्रेमी संग उसकी हत्या की थी, जिसे कोर्ट ने बेहद गंभीर माना. दोनों को 5 अक्टूबर 2023 को दोषी करार दिया था. शनिवार को कोर्ट ने दोनों को सजा सुनाई.

प्रेमी गुरुप्रीत के साथ रमनदीप.
प्रेमी गुरुप्रीत के साथ रमनदीप.

पति-पत्नी दोनों ब्रिटिश नागरिक, फार्म हाउस में मिली थी सुखजीत की लाश : घटना 1 सितंबर 2016 की है. बंडा थाना क्षेत्र के बसंतापुर गांव के बाहर फार्म हाउस में सुखजीत सिंह की खून से लथपथ लाश मिली थी. इसके अलावा दो पालतू कुत्तों को भी जहर देकर मारा गया था. शक की सूई पत्नी रमनदीप कौर की ओर घूमी तो छानबीन शुरू हुई. इसके बाद पुलिस ने रमनदीप और उसके प्रेमी गुरुप्रीत उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया.

सुखजीत अपनी पत्नी रमनदीप के साथ. इस फोटो में हरी टी शर्ट में गुरुप्रीत भी है.
सुखजीत अपनी पत्नी रमनदीप के साथ. इस फोटो में हरी टी शर्ट में गुरुप्रीत भी है.

साजिश के तहत सुखजीत को भारत लाई : सुखजीत और उसकी पत्नी रमनदीप ब्रिटिश नागरिक थे. पुलिस की जांच में सामने आया कि पत्नी मनदीप का ब्रिटेन में ही गुरप्रीत से प्रेम प्रसंग चल रहा था. साजिश के तहत सुखजीत को ब्रिटेन से इंडिया लाकर हत्या की गई.

कोर्ट परिसर में सुखजीत की मां अंश कौर.
कोर्ट परिसर में सुखजीत की मां अंश कौर.

फैसले के बाद सुखजीत की मां ने कोर्ट आभार जताया : ट्रायल के बाद शनिवार को अपर सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट ने रमनदीप और उसके प्रेमी गुरुप्रीत को दोषी करार दिया. रमनदीप को फांसी और गुरुप्रीत को उम्रकैद की सजा सुनाई गई. इस फैसले पर सुखजीत की मां अंश कौर ने कोर्ट का आभार जताया. कहा कि उनके बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई थी. आज दोषियों को जो सजा दी गई है, उससे उन्हें सुकून मिला है. यह भी कहा कि उन्हें न्यायालय पर भरोसा था.

यह भी पढ़ें : कोर्ट ने एनआरआई महिला और उसके प्रेमी को हत्या का दोषी करार दिया, 7 को सुनाई जाएगी सजा

यह भी पढ़ें : भाई ने छोटे भाई की चाकू से गोदकर बेरहेमी से की हत्या, मामूली विवाद पर उठाया ये कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.