नई दिल्लीः कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच रमजान का महीना खत्म होने को है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में रोजाना संक्रमण के चौकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में जामा मस्जिद के शाही इमाम ने वीडियो जारी कर लोगों से सुरक्षित रहने और घरों में ईद की नमाज अदा करने की अपील की है.
शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर जारी है. इस महामारी ने कितने ही अपनों को छीना है. अभी तीसरी लहर बाकी है. ऐसे में इस साल ईद-उल-फितर पर अपने घरों में ही नमाज पढ़ी जाए तो बेहतर है.
पढ़ेंः देश में कोरोना ने पिछले 24 घंटों में दी थोड़ी राहत, मामलों में आई कमी
बता दें कि, कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में गंभीर स्थिति खड़ी कर दी है. पिछले कई दिनों से इस संक्रमण के चार लाख से ज्यादा नए मरीजों का पता चला है. दिल्ली समेत कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लागू कराए गए हैं. कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार भीड़ जुटाने पर पाबंदी लगाई गई है.
इस बीच पवित्र रमदान का महीना खत्म होने को है. इसलिए, ईद-उल-फितर पर घरों में रहकर नमाज अता करने की शाही इमाम ने अपील की है.