ETV Bharat / bharat

शाहीन बाग मादक पदार्थ मामला: एनसीबी ने एक अन्य व्यक्ति को पकड़ा, अब तक पांच गिरफ्तार

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि शाहीन बाग मादक पदार्थ मामले में उन्होंने रविवार को लक्ष्मी नगर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

शाहीन बाग
शाहीन बाग
author img

By

Published : May 2, 2022, 2:59 PM IST

नई दिल्ली: स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने भारत-अफगान मादक पदार्थ सिंडिकेट और पिछले सप्ताह नई दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से 50 किलोग्राम हेरोइन जब्त किए जाने के मामले की जांच के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस मामले में यह पांचवीं गिरफ्तारी है.

इससे पहले अप्रैल में दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग-जामिया नगर में छापे के बाद मादक पदार्थ निरोधक एजेंसी ने इस मामले में दो भारतीय और दो अफगान नागरिकों को हिरासत में लिया था. सभी आरोपियों को स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है. एनसीबी के महानिदेशक एसएन प्रधान ने पिछले हफ्ते बताया था कि इस मादक पदार्थ तस्करी मामले के साथ इंकार नहीं किया जा सकता तथा एजेंसी इस पहलू की गहन जांच कर रही है. एनसीबी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि उसने फ्लिपकार्ट एवं अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के पैकेट में लपेट कर रखी 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है.

शाहीन बाग-जामिया नगर में एक रिहायशी परिसर में छापा मारने के बाद एजेंसी ने भारत- अफगान मादक पदार्थ तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया था. एनसीबी के उप महानिदेशक (अभियान) संजय कुमार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि दक्षिण दिल्ली के आवासीय परिसरों में छापेमारी के बाद 30 लाख रुपये नकद भी बरामद किये गये. अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में मादक पदार्थों की, वह भी किसी आवासीय इलाके से यह सबसे बड़ी जब्ती है.

यह भी पढ़ें- शाहीन बाग में 400 करोड़ की हेरोइन और 30 लाख रुपए कैश बरामद

अधिकारी ने बताया कि अन्य 47 किलोग्राम संदिग्ध मादक पदार्थ भी परिसरों से जब्त किया गया और एनसीबी ने जांच के लिए उसे प्रयोगशाला भेज दिया है. उन्होंने बताया कि जब्त की गई हेरोइन अफगानिस्तान से तस्करी कर लाई गई थी और नकदी हवाला के जरिये लाये जाने का संदेह है. सिंह ने कहा कि यह खुलासा हुआ है कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) तथा पड़ोसी राज्यों में सक्रिय एक इंडो-अफगान (भारत-अफगान) गिरोह इस मामले से संबद्ध है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि गिरोह का सरगना दुबई में रहता है और एजेंसी मामले की आगे की जांच कर रही है.

(पीटीआई)

नई दिल्ली: स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने भारत-अफगान मादक पदार्थ सिंडिकेट और पिछले सप्ताह नई दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से 50 किलोग्राम हेरोइन जब्त किए जाने के मामले की जांच के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस मामले में यह पांचवीं गिरफ्तारी है.

इससे पहले अप्रैल में दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग-जामिया नगर में छापे के बाद मादक पदार्थ निरोधक एजेंसी ने इस मामले में दो भारतीय और दो अफगान नागरिकों को हिरासत में लिया था. सभी आरोपियों को स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है. एनसीबी के महानिदेशक एसएन प्रधान ने पिछले हफ्ते बताया था कि इस मादक पदार्थ तस्करी मामले के साथ इंकार नहीं किया जा सकता तथा एजेंसी इस पहलू की गहन जांच कर रही है. एनसीबी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि उसने फ्लिपकार्ट एवं अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के पैकेट में लपेट कर रखी 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है.

शाहीन बाग-जामिया नगर में एक रिहायशी परिसर में छापा मारने के बाद एजेंसी ने भारत- अफगान मादक पदार्थ तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया था. एनसीबी के उप महानिदेशक (अभियान) संजय कुमार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि दक्षिण दिल्ली के आवासीय परिसरों में छापेमारी के बाद 30 लाख रुपये नकद भी बरामद किये गये. अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में मादक पदार्थों की, वह भी किसी आवासीय इलाके से यह सबसे बड़ी जब्ती है.

यह भी पढ़ें- शाहीन बाग में 400 करोड़ की हेरोइन और 30 लाख रुपए कैश बरामद

अधिकारी ने बताया कि अन्य 47 किलोग्राम संदिग्ध मादक पदार्थ भी परिसरों से जब्त किया गया और एनसीबी ने जांच के लिए उसे प्रयोगशाला भेज दिया है. उन्होंने बताया कि जब्त की गई हेरोइन अफगानिस्तान से तस्करी कर लाई गई थी और नकदी हवाला के जरिये लाये जाने का संदेह है. सिंह ने कहा कि यह खुलासा हुआ है कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) तथा पड़ोसी राज्यों में सक्रिय एक इंडो-अफगान (भारत-अफगान) गिरोह इस मामले से संबद्ध है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि गिरोह का सरगना दुबई में रहता है और एजेंसी मामले की आगे की जांच कर रही है.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.