ETV Bharat / bharat

MP के पटवारी हत्याकांड में नया ट्विस्ट,चाचा बोले मेरा भतीजा कातिल नहीं, तो कौन है असली गुनहगार... - MP Patwari murder case

New twist in Patwari murder case!: शहडोल के पटवारी हत्याकांड में अब नया मोड़ आ गया है. मुख्य आरोपी के परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी के चाचा का कहना है कि जिस वक्त पटवारी की हत्या हुई उस वक्त उसका भतीजा घर में सो रहा था.

MP News Shahdol News
एमपी के पटवारी हत्याकांड में नया मोड़
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 7:02 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 8:47 PM IST

मुख्य आरोपी के चाचा ने पुलिस पर उठाए सवाल

शहडोल। शहडोल जिले में पटवारी हत्याकांड का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. इसमें हर दिन कोई न कोई नया मोड़ आ रहा है. पटवारी हत्याकांड में पुलिस ने जिस युवक को मुख्य आरोपी बनाया है अब उसके परिजनों ने कई ऐसे बड़े आरोप लगाए हैं जिसके बाद अब पुलिस के काम पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. इस हत्याकांड में नया ट्विस्ट आने के बाद अब हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर इसके पीछे का सच क्या है ?

पटवारी हत्याकांड में नया मोड़: पटवारी हत्याकांड में पुलिस ने जिस युवक को मुख्य आरोपी बनाया है उसके चाचा राम प्रकाश विश्वकर्मा कहते हैं कि जिस रात ये घटना हुई उस रात उनका भतीजा घर पर सोया हुआ था. माफिया ने उसे रात में बुलाया और बोला की जूते खरीदने के लिए एक हजार रुपये देता हूं फिर जूता के लिए पैसा दिए या नहीं दिए पता नहीं और बोले कि यह ट्रैक्टर ले जाकर थाने में खड़ा कर दो. थाने में जब वह ट्रैक्टर खड़ा करने गया तो उस पर आरोप लगा दिया कि इसी ने एक्सीडेंट किया है.

  • MP | Soil |

    "रात में बिना पुलिस सुरक्षा के पापा को अवैध खनन रोकने प्रशासन ने क्यूँ भेजा?"

    मध्य प्रदेश के शहडोल में रेत माफिया की क्रूरता का शिकार बने पटवारी प्रसन्न सिंह की बेटी प्रिया पूछ रही है।

    प्रिय अपने दो भाइयों और मां को संभाल रही है।pic.twitter.com/fvEnf7Tlhd

    — काश/if Kakvi (@KashifKakvi) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जबरदस्ती फंसाया जा रहा: आरोपी के चाचा का आरोप है कि पटवारी हत्याकांड में मेरा भतीजा शामिल नहीं है उसे जबरदस्ती फंसाया जा रहा है. यहां के बड़े-बड़े आदमी ठाकुर लोग जबरदस्ती ऐसा कर रहे हैं. मेरे भतीजे का नाम शुभम विश्वकर्मा है. पूरा परिवार थाने आया हुआ है झूठ बोलने की कोई बात ही नहीं है. रात में पूरा परिवार घर में सोया था. गांव से दो-तीन आदमी भी यहां आये हैं जो उसे गांव में देखे थे. शुभम की मां का भी कहना है कि उसके बेटे को इस हत्याकांड में जबरदस्ती फंसाया जा रहा है.

MP News Shahdol News
पटवारी की मौत के बाद घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी

जानिए क्या है पटवारी हत्याकांड ?: दरअसल अभी कुछ दिन पहले ही शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र में रेत माफिया ने एक पटवारी को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिस पटवारी को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतारा गया वे देवलोंद थाना क्षेत्र के झिरिया गोपालपुर में अवैध खनन रोकने गए थे. वह रीवा जिले के रहने वाले थे और फौज की नौकरी से रिटायर होने के बाद उन्होंने पटवारी की सर्विस ज्वाइन की थी.

ये भी पढ़ें:

शुभम नहीं तो फिर आरोपी कौन: इस हत्याकांड के बाद शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर ने रात में ही हत्या के आरोपी पर 30 हज़ार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था. घटना के कुछ घंटे बाद ही सुबह पुलिस ने ट्रैक्टर चालक शुभम विश्वकर्मा को पकड़कर हत्या का मुख्य आरोपी बना दिया था.अब शुभम के परिजनों के आरोप ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं सवाल यही है कि आखिर सच्चाई क्या है, यहां सच कौन बोल रहा है, यदि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी शुभम नहीं तो फिर कौन है.

मुख्य आरोपी के चाचा ने पुलिस पर उठाए सवाल

शहडोल। शहडोल जिले में पटवारी हत्याकांड का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. इसमें हर दिन कोई न कोई नया मोड़ आ रहा है. पटवारी हत्याकांड में पुलिस ने जिस युवक को मुख्य आरोपी बनाया है अब उसके परिजनों ने कई ऐसे बड़े आरोप लगाए हैं जिसके बाद अब पुलिस के काम पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. इस हत्याकांड में नया ट्विस्ट आने के बाद अब हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर इसके पीछे का सच क्या है ?

पटवारी हत्याकांड में नया मोड़: पटवारी हत्याकांड में पुलिस ने जिस युवक को मुख्य आरोपी बनाया है उसके चाचा राम प्रकाश विश्वकर्मा कहते हैं कि जिस रात ये घटना हुई उस रात उनका भतीजा घर पर सोया हुआ था. माफिया ने उसे रात में बुलाया और बोला की जूते खरीदने के लिए एक हजार रुपये देता हूं फिर जूता के लिए पैसा दिए या नहीं दिए पता नहीं और बोले कि यह ट्रैक्टर ले जाकर थाने में खड़ा कर दो. थाने में जब वह ट्रैक्टर खड़ा करने गया तो उस पर आरोप लगा दिया कि इसी ने एक्सीडेंट किया है.

  • MP | Soil |

    "रात में बिना पुलिस सुरक्षा के पापा को अवैध खनन रोकने प्रशासन ने क्यूँ भेजा?"

    मध्य प्रदेश के शहडोल में रेत माफिया की क्रूरता का शिकार बने पटवारी प्रसन्न सिंह की बेटी प्रिया पूछ रही है।

    प्रिय अपने दो भाइयों और मां को संभाल रही है।pic.twitter.com/fvEnf7Tlhd

    — काश/if Kakvi (@KashifKakvi) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जबरदस्ती फंसाया जा रहा: आरोपी के चाचा का आरोप है कि पटवारी हत्याकांड में मेरा भतीजा शामिल नहीं है उसे जबरदस्ती फंसाया जा रहा है. यहां के बड़े-बड़े आदमी ठाकुर लोग जबरदस्ती ऐसा कर रहे हैं. मेरे भतीजे का नाम शुभम विश्वकर्मा है. पूरा परिवार थाने आया हुआ है झूठ बोलने की कोई बात ही नहीं है. रात में पूरा परिवार घर में सोया था. गांव से दो-तीन आदमी भी यहां आये हैं जो उसे गांव में देखे थे. शुभम की मां का भी कहना है कि उसके बेटे को इस हत्याकांड में जबरदस्ती फंसाया जा रहा है.

MP News Shahdol News
पटवारी की मौत के बाद घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी

जानिए क्या है पटवारी हत्याकांड ?: दरअसल अभी कुछ दिन पहले ही शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र में रेत माफिया ने एक पटवारी को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिस पटवारी को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतारा गया वे देवलोंद थाना क्षेत्र के झिरिया गोपालपुर में अवैध खनन रोकने गए थे. वह रीवा जिले के रहने वाले थे और फौज की नौकरी से रिटायर होने के बाद उन्होंने पटवारी की सर्विस ज्वाइन की थी.

ये भी पढ़ें:

शुभम नहीं तो फिर आरोपी कौन: इस हत्याकांड के बाद शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर ने रात में ही हत्या के आरोपी पर 30 हज़ार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था. घटना के कुछ घंटे बाद ही सुबह पुलिस ने ट्रैक्टर चालक शुभम विश्वकर्मा को पकड़कर हत्या का मुख्य आरोपी बना दिया था.अब शुभम के परिजनों के आरोप ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं सवाल यही है कि आखिर सच्चाई क्या है, यहां सच कौन बोल रहा है, यदि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी शुभम नहीं तो फिर कौन है.

Last Updated : Nov 28, 2023, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.