ETV Bharat / bharat

कानपुर हिंसा: पुलिस आयुक्त से मिले शहर काजी, कहा- दंगाइयों को माफ कर दो, बच्चे हैं नादानी हो जाती है

कानपुर हिंसा में पुलिस ने अब तक 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हिंसा में शामिल आरोपियों को अब पुलिस का भय सताने लगा है. अब शहर काजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर दंगाइयों को माफ करने की गुहार लगाई है.

etv bharat
कानपुर हिंसा
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 8:17 PM IST

कानपुर: बीते 3 जून को कानपुर के परेड चौराहा पर हुए बवाल में पुलिस ने अब तक 50 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले 24 घंटों में 12 आरोपियों को उनके घर से दबोचा गया है. कानपुर हिंसा के एक आरोपी ने पोस्टर में तस्वीर आने के बाद सरेंडर कर दिया. वहीं, बाजारबंदी के पोस्टर छापने वाले प्रिंटिग प्रेस के मालिक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने मंगलवार को दी.

शहर काजी ने दंगाइयों को माफ करने की लगाई गुहार
शहर काजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस ने मंगलवार को अपने कई सहयोगियों के साथ पुलिस आयुक्त से मुलाकात की. पुलिस आयुक्त से मुलाकात के बाद शहर काजी ने ईटीवी से बातचीत की. शहर काजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस ने कहा कि हिंसा में अब तक बड़ी संख्या में गिरफ्तारी हो चुकी है. इसी मामले में उन्होंने पुलिस आयुक्त से मुलाकात की है.

कानपुर हिंसा के मामले में शहर काजी से खास बातचीत.

शहर काजी ने बताया कि उन्होंने पुलिस आयुक्त से अपील की है कि हिंसा के मामले में अब गिरफ्तारी रोक दी जाए. दंगा में शामिल सभी हिंन्दू-मुसलमानों को माफ कर दिया जाए. शहर काजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस का कहना है कि इतना बड़ा दंगा नहीं हुआ है, जितनी अधिक गिरफ्तारी की जा रही है. हिंसा में शामिल सभी को माफ कर देना चाहिए, दंगा में शामिल बच्चे हैं उनसे नादानी हो जाती है.

शहर के चप्पे-चप्पे नजर रख रही पुलिस
कानपुर हिंसा के बाद पुलिस ने शहर के संवेदनशील इलाकों में मुस्तैदी बढ़ा दी है. वहीं दूसरी तरफ हिंसा में शामिल आरोपियों की धरपकड़ जारी है. इसके अलावा पुलिस के साथ अब एटीएस ने भी मुस्तैदी के साथ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों को तलाशना शुरू कर दिया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त ने ईटीवी भारत को बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान किसी तरह का विरोध या हंगामा न हो. इसके लिए परेड चौराहा से यतीमखाना, नई सड़क समेत आस-पास के अन्य क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पीएसी, आरआरएफ व स्थानीय पुलिस फोर्स के जवान तैनात हैं. जिन इमारतों व गलियों से पत्थरबाज निकले थे, उन पर दूरबीन से नदर रखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: कानपुर हिंसा में अब तक 50 गिरफ्तार, आतंकी कनेक्शन खंगाल रही ATS

कानपुर: बीते 3 जून को कानपुर के परेड चौराहा पर हुए बवाल में पुलिस ने अब तक 50 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले 24 घंटों में 12 आरोपियों को उनके घर से दबोचा गया है. कानपुर हिंसा के एक आरोपी ने पोस्टर में तस्वीर आने के बाद सरेंडर कर दिया. वहीं, बाजारबंदी के पोस्टर छापने वाले प्रिंटिग प्रेस के मालिक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने मंगलवार को दी.

शहर काजी ने दंगाइयों को माफ करने की लगाई गुहार
शहर काजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस ने मंगलवार को अपने कई सहयोगियों के साथ पुलिस आयुक्त से मुलाकात की. पुलिस आयुक्त से मुलाकात के बाद शहर काजी ने ईटीवी से बातचीत की. शहर काजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस ने कहा कि हिंसा में अब तक बड़ी संख्या में गिरफ्तारी हो चुकी है. इसी मामले में उन्होंने पुलिस आयुक्त से मुलाकात की है.

कानपुर हिंसा के मामले में शहर काजी से खास बातचीत.

शहर काजी ने बताया कि उन्होंने पुलिस आयुक्त से अपील की है कि हिंसा के मामले में अब गिरफ्तारी रोक दी जाए. दंगा में शामिल सभी हिंन्दू-मुसलमानों को माफ कर दिया जाए. शहर काजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस का कहना है कि इतना बड़ा दंगा नहीं हुआ है, जितनी अधिक गिरफ्तारी की जा रही है. हिंसा में शामिल सभी को माफ कर देना चाहिए, दंगा में शामिल बच्चे हैं उनसे नादानी हो जाती है.

शहर के चप्पे-चप्पे नजर रख रही पुलिस
कानपुर हिंसा के बाद पुलिस ने शहर के संवेदनशील इलाकों में मुस्तैदी बढ़ा दी है. वहीं दूसरी तरफ हिंसा में शामिल आरोपियों की धरपकड़ जारी है. इसके अलावा पुलिस के साथ अब एटीएस ने भी मुस्तैदी के साथ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों को तलाशना शुरू कर दिया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त ने ईटीवी भारत को बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान किसी तरह का विरोध या हंगामा न हो. इसके लिए परेड चौराहा से यतीमखाना, नई सड़क समेत आस-पास के अन्य क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पीएसी, आरआरएफ व स्थानीय पुलिस फोर्स के जवान तैनात हैं. जिन इमारतों व गलियों से पत्थरबाज निकले थे, उन पर दूरबीन से नदर रखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: कानपुर हिंसा में अब तक 50 गिरफ्तार, आतंकी कनेक्शन खंगाल रही ATS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.