नई दिल्ली : सरकार ने पिछले दिनों केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय का गठन किया. पहले यह क्षेत्र कृषि मंत्रालय के तहत आता था. गत सात मई को हुए मंत्रिपरिषद् विस्तार में इस नए मंत्रालय का प्रभार शाह को सौंपा गया. माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने दोहरी रणनीति के साथ सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली है.
यह भी पढ़ें-शातिर : जेल में बंद हत्यारोपी पहचान बदलकर फरार, दो सप्ताह बाद पुलिस को लगी भनक
यह संविधान की एक बुनियादी विशेषता-संघवाद पर सीधा हमला है. भाजपा के चुनावी लाभ के लिए सहकारी क्षेत्र पर नियंत्रण किया जा रहा है. इससे क्षेत्रीय पार्टियों का असर कम होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक चंदे के लिए अब केंद्र सरकार की नजर सहकारी क्षेत्र के धन पर है.
(पीटीआई-भाषा)