ETV Bharat / bharat

उत्तर भारत में 'लू' का कहर रहेगा जारी, मानसून के फिलहाल पहुंचने की संभावना कम

IMD ने कहा कि राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सात जुलाई से पहले मानसून की बारिश (Mansoon Rain) होने की कोई संभावना नहीं है. इसके बाद क्षेत्र में जुलाई के शुरुआती 15 दिनों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. पिछले कुछ दिनों में देश के उत्तरी मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है.

उत्तर भारत में ‘लू’ का कहर रहेगा जारी
उत्तर भारत में ‘लू’ का कहर रहेगा जारी
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 11:03 AM IST

Updated : Jul 2, 2021, 11:12 AM IST

नई दिल्ली : उत्तर भारत (North India) के अधिकतर क्षेत्रों में लोगों को 'लू' के कहर का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी के कारण कई राज्यों में बिजली की मांग भी बढ़ गई है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन तक ‘लू’ की स्थिति बनी रहने की संभावना है. इन स्थानों पर चिलचिलाती गर्मी से फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाली है.

7 जुलाई से पहले मानसून की कोई संभावना नहीं

IMD ने कहा कि राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सात जुलाई से पहले मानसून की बारिश (Mansoon Rain) होने की कोई संभावना नहीं है. इसके बाद क्षेत्र में जुलाई के शुरुआती 15 दिनों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. पिछले कुछ दिनों में देश के उत्तरी मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. दक्षिण-पश्चिम मानसून (south west monsoon) हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पश्चिमी राजस्थान और पंजाब को छोड़ देश के बाकी हिस्सों में पहुंच गया है. हिमालय पर्वतीय क्षेत्र में कई स्थानों पर असामान्य रूप से अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है. लद्दाख की नुब्रा घाटी (Nubra Valley of Ladakh) के थोइस और हिमाचल प्रदेश के सोलन में तापमान क्रमश: 31 डिग्री सेल्सियस और 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

देश के सबसे ठंडे इलाकों में से एक द्रास (Dras) में भी अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. द्रास में तापमान एक समय शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला जाता है.

7 राज्यों में लू का कहर जारी

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तर-पश्चिम राजस्थान और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में ‘लू’ का कहर जारी रहा जबकि अलग-अलग हिस्सों में लोगों को भीषण ‘लू’ का सामना करना पड़ा. IMD के मुताबिक बृहस्पतिवार को पूर्वोत्तर राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में भीषण ‘लू’ का कहर देखने को मिला.

मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर से उत्तर पश्चिम भारत की ओर वायुमंडल के निचले हिस्से में संभावित शुष्क पछुआ/दक्षिण पछुआ हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों के दौरान लू की स्थितयां बनी रहने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम के सामान्य तापमान से छह डिग्री अधिक है.

गर्मी में बढ़ी बिजली की मांग

दिल्ली में बृहस्पतिवार को बिजली की मांग बढ़कर 7,026 मेगावाट तक हो गयी जोकि इस बार के मौसम की अब तक की सबसे अधिक मांग है. दिल्ली में सोमवार से ही लू का कहर शुरू हो गया था जब अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली के पड़ोसी शहर गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

पढ़ें : Delhi Weather: मॉनसून के मौसम में दिल्ली में लू और गर्मी का सितम जारी

हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी के साथ लू का सामना करना पड़ा. हिसार में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रोहतक और भिवानी दोनों ही शहरों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के पटियाला में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से सात डिग्री अधिक है. बठिंडा में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गुरदासपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में भी अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भीषण गर्मी के बीच पंजाब में प्रति दिन बिजली की मांग 14,000 मेगावाट से अधिक हो गई है, जिसके कारण सरकारी बिजली आपूर्तिकर्ता पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Punjab State Power Corporation Limited-PSPCL) को मजबूरन बिजली कटौती और उद्योगों पर पाबंदियां लगानी पड़ रही हैं.

राज्य में बिजली आपूर्ति में कथित अनियमितता से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके खिलाफ लोगों ने कई जगह विरोध प्रदर्शन किए और सड़कों को जाम कर दिया. विपक्ष ने सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) पर राज्य में बिजली की मांग के अनुरूप आपूर्ति करने में विफल रहने का आरोप लगाया है. PSPCL के मुताबिक, बुधवार को राज्य में बिजली की मांग 14,142 मेगावाट तक पहुंच गई जबकि आपूर्ति 12,842 मेगावाट की है. मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तरी राजस्थान के अलावा उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में दो जुलाई तक लू चलने की संभावना है.

मासिक बारिश सामान्य रहने की संभावना- IMD

जुलाई के पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि प्रथम सप्ताह में अच्छी बारिश होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन महीने के दूसरे हफ्ते के दूसरे हिस्से से इसके जोर पकड़ने की संभावना है.

विभाग ने कहा कि देश में जुलाई 2021 में मासिक बारिश कुल मिलाकर सामान्य (दीर्घ अवधि औसत का 94 से 106 प्रतिशत) रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि पश्चिमोत्तर भारत (Northwest India) और दक्षिणी प्रायद्वीप (southern peninsula) के कुछ हिस्सों, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम या सामान्य बारिश की संभावना है जबकि मध्य भारत, उससे जुड़े प्रायद्वीपीय भारत और गंगा के मैदान में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश का पूर्वानुमान है.

महापात्र ने बताया कि मानसून के सात जुलाई से पहले गति पकड़ने की संभावना कम ही है. 19 जून से मानसून के सक्रिय होने में कोई प्रगति नहीं देखी गई है. जून में सामान्य से 10 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई थी. इसमें से भी अधिकतर बारिश तीन जून से 19 जून के बीच हुई थी. महापात्र ने बताया कि मध्य अक्षांशीय हवाएं (mid-latitude winds), मैडेन-जूलियन ऑसीलेशन (Madden-Julian Oscillation-MJO) की प्रतिकूल स्थिति, उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र नहीं बनना मानसून ब्रेक (मानसून के मौसम में बारिश के दो सत्र के बीच का अंतर) के कारण हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : उत्तर भारत (North India) के अधिकतर क्षेत्रों में लोगों को 'लू' के कहर का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी के कारण कई राज्यों में बिजली की मांग भी बढ़ गई है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन तक ‘लू’ की स्थिति बनी रहने की संभावना है. इन स्थानों पर चिलचिलाती गर्मी से फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाली है.

7 जुलाई से पहले मानसून की कोई संभावना नहीं

IMD ने कहा कि राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सात जुलाई से पहले मानसून की बारिश (Mansoon Rain) होने की कोई संभावना नहीं है. इसके बाद क्षेत्र में जुलाई के शुरुआती 15 दिनों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. पिछले कुछ दिनों में देश के उत्तरी मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. दक्षिण-पश्चिम मानसून (south west monsoon) हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पश्चिमी राजस्थान और पंजाब को छोड़ देश के बाकी हिस्सों में पहुंच गया है. हिमालय पर्वतीय क्षेत्र में कई स्थानों पर असामान्य रूप से अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है. लद्दाख की नुब्रा घाटी (Nubra Valley of Ladakh) के थोइस और हिमाचल प्रदेश के सोलन में तापमान क्रमश: 31 डिग्री सेल्सियस और 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

देश के सबसे ठंडे इलाकों में से एक द्रास (Dras) में भी अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. द्रास में तापमान एक समय शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला जाता है.

7 राज्यों में लू का कहर जारी

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तर-पश्चिम राजस्थान और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में ‘लू’ का कहर जारी रहा जबकि अलग-अलग हिस्सों में लोगों को भीषण ‘लू’ का सामना करना पड़ा. IMD के मुताबिक बृहस्पतिवार को पूर्वोत्तर राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में भीषण ‘लू’ का कहर देखने को मिला.

मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर से उत्तर पश्चिम भारत की ओर वायुमंडल के निचले हिस्से में संभावित शुष्क पछुआ/दक्षिण पछुआ हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों के दौरान लू की स्थितयां बनी रहने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम के सामान्य तापमान से छह डिग्री अधिक है.

गर्मी में बढ़ी बिजली की मांग

दिल्ली में बृहस्पतिवार को बिजली की मांग बढ़कर 7,026 मेगावाट तक हो गयी जोकि इस बार के मौसम की अब तक की सबसे अधिक मांग है. दिल्ली में सोमवार से ही लू का कहर शुरू हो गया था जब अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली के पड़ोसी शहर गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

पढ़ें : Delhi Weather: मॉनसून के मौसम में दिल्ली में लू और गर्मी का सितम जारी

हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी के साथ लू का सामना करना पड़ा. हिसार में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रोहतक और भिवानी दोनों ही शहरों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के पटियाला में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से सात डिग्री अधिक है. बठिंडा में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गुरदासपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में भी अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भीषण गर्मी के बीच पंजाब में प्रति दिन बिजली की मांग 14,000 मेगावाट से अधिक हो गई है, जिसके कारण सरकारी बिजली आपूर्तिकर्ता पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Punjab State Power Corporation Limited-PSPCL) को मजबूरन बिजली कटौती और उद्योगों पर पाबंदियां लगानी पड़ रही हैं.

राज्य में बिजली आपूर्ति में कथित अनियमितता से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके खिलाफ लोगों ने कई जगह विरोध प्रदर्शन किए और सड़कों को जाम कर दिया. विपक्ष ने सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) पर राज्य में बिजली की मांग के अनुरूप आपूर्ति करने में विफल रहने का आरोप लगाया है. PSPCL के मुताबिक, बुधवार को राज्य में बिजली की मांग 14,142 मेगावाट तक पहुंच गई जबकि आपूर्ति 12,842 मेगावाट की है. मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तरी राजस्थान के अलावा उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में दो जुलाई तक लू चलने की संभावना है.

मासिक बारिश सामान्य रहने की संभावना- IMD

जुलाई के पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि प्रथम सप्ताह में अच्छी बारिश होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन महीने के दूसरे हफ्ते के दूसरे हिस्से से इसके जोर पकड़ने की संभावना है.

विभाग ने कहा कि देश में जुलाई 2021 में मासिक बारिश कुल मिलाकर सामान्य (दीर्घ अवधि औसत का 94 से 106 प्रतिशत) रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि पश्चिमोत्तर भारत (Northwest India) और दक्षिणी प्रायद्वीप (southern peninsula) के कुछ हिस्सों, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम या सामान्य बारिश की संभावना है जबकि मध्य भारत, उससे जुड़े प्रायद्वीपीय भारत और गंगा के मैदान में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश का पूर्वानुमान है.

महापात्र ने बताया कि मानसून के सात जुलाई से पहले गति पकड़ने की संभावना कम ही है. 19 जून से मानसून के सक्रिय होने में कोई प्रगति नहीं देखी गई है. जून में सामान्य से 10 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई थी. इसमें से भी अधिकतर बारिश तीन जून से 19 जून के बीच हुई थी. महापात्र ने बताया कि मध्य अक्षांशीय हवाएं (mid-latitude winds), मैडेन-जूलियन ऑसीलेशन (Madden-Julian Oscillation-MJO) की प्रतिकूल स्थिति, उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र नहीं बनना मानसून ब्रेक (मानसून के मौसम में बारिश के दो सत्र के बीच का अंतर) के कारण हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 2, 2021, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.