ETV Bharat / bharat

Car Accident Tamilnadu : तमिलनाडु के पास एक वैन और ट्रक की टक्कर, 6 लोगों की मौत - salem accident

तमिलनाडु में एक भयानक हादसा हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगो की मौत हो गई है. पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है.

6 persons died car accident
क्षतिग्रस्त कार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 2:54 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 3:00 PM IST

सेलम: तमिलनाडु के सलेम में एक भयानक हादसा हुआ है. हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगो की मौत हो गई है. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. पीड़ित इरोड जिला, पेरुंदुरई के रहने वाले हैं. मंगलवार रात (5 सितंबर) पलानीस्वामी और उनका परिवार एक वैन में अपनी बेटी के घर गए थे और सभी लोग अपनी बेटी की पोती के साथ पेरुंदुरई लौट रहे थे. तभी सुबह संकागिरी के आगे कौंदानूर सड़क क्षेत्र में सलेम-कोयंबटूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाते समय एक अप्रत्याशित वैन सड़क के किनारे खड़ी एक लॉरी के पीछे से टकरा गई.

इसमें पलानीस्वामी, उनकी पत्नी पापापति, पापापति के भतीजे अरुमुगम, उनकी पत्नी मंजुला, चचेरे भाई सेल्वराज और बच्ची संजना समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. प्रिया राजादुराई और विग्नेश अस्पताल में भर्ती हादसे की जानकारी मिलने के बाद संगाकिरी पुलिस घटनास्थल पर गई और 6 लोगों के शव बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए संगाकिरी सरकारी अस्पताल भेज दिया. और मामले की जांच कर रही है.

हादसा इतना खतरनाक था कि देखने वाले लोगो के रोंगटे खडे़े हो गए. हर कोई एक ही परिवार के 6 लोगो की मौत पर स्तब्ध था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अवैध तरीके से पार्किंग के बिना खड़े ट्रक और और उसके ड्राइवर की तलाश शुरु कर दी है.

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

इस बीच, वैन के खड़ी लॉरी से टकराने का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने खंगाले है. इससे पहले भी तमिलनाडू में जून में एक भयानक हादसा हुआ था जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगो की मौत हो गई थी. वह हादसा कार के टायर फटने के कारण हुआ था जिससे कार अनियंत्रित होकर लॉरी में जा टकराई थी.

सेलम: तमिलनाडु के सलेम में एक भयानक हादसा हुआ है. हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगो की मौत हो गई है. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. पीड़ित इरोड जिला, पेरुंदुरई के रहने वाले हैं. मंगलवार रात (5 सितंबर) पलानीस्वामी और उनका परिवार एक वैन में अपनी बेटी के घर गए थे और सभी लोग अपनी बेटी की पोती के साथ पेरुंदुरई लौट रहे थे. तभी सुबह संकागिरी के आगे कौंदानूर सड़क क्षेत्र में सलेम-कोयंबटूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाते समय एक अप्रत्याशित वैन सड़क के किनारे खड़ी एक लॉरी के पीछे से टकरा गई.

इसमें पलानीस्वामी, उनकी पत्नी पापापति, पापापति के भतीजे अरुमुगम, उनकी पत्नी मंजुला, चचेरे भाई सेल्वराज और बच्ची संजना समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. प्रिया राजादुराई और विग्नेश अस्पताल में भर्ती हादसे की जानकारी मिलने के बाद संगाकिरी पुलिस घटनास्थल पर गई और 6 लोगों के शव बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए संगाकिरी सरकारी अस्पताल भेज दिया. और मामले की जांच कर रही है.

हादसा इतना खतरनाक था कि देखने वाले लोगो के रोंगटे खडे़े हो गए. हर कोई एक ही परिवार के 6 लोगो की मौत पर स्तब्ध था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अवैध तरीके से पार्किंग के बिना खड़े ट्रक और और उसके ड्राइवर की तलाश शुरु कर दी है.

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

इस बीच, वैन के खड़ी लॉरी से टकराने का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने खंगाले है. इससे पहले भी तमिलनाडू में जून में एक भयानक हादसा हुआ था जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगो की मौत हो गई थी. वह हादसा कार के टायर फटने के कारण हुआ था जिससे कार अनियंत्रित होकर लॉरी में जा टकराई थी.

Last Updated : Sep 12, 2023, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.