ETV Bharat / bharat

यूपी में जहरीली शराब पीने से 35 लोगों की मौत, फरार आरोपियों पर 50 हजार का इनाम

यूपी के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 15 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

यूपी में जहरीली शराब
यूपी में जहरीली शराब
author img

By

Published : May 29, 2021, 3:01 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें ग्रामीणों के साथ गैस बाटलिंग प्लांट के ड्राइवर और कर्मी भी शामिल हैं. वहीं घटना में 15 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जो जेएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती हैं.

कई गांव के लोग शामिल
जहरीली शराब पीने से मरने वालों में कई गांव के लोग शामिल हैं. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक लोधा इलाके के करसुआ, निमाना, अंडला और हेवतपुर गांव के लोगों की मौत शराब पीने से हुई है. कुछ लोग अब भी गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.

संपत्ति जब्त करने का आदेश
मुख्यमंत्री ने पूरी घटना को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ एनएसए व संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है. डीएम चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि अब तक 4 सरकारी ठेके सील कर दिए गए हैं. एडीएम प्रशासन द्वारा घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जा रही है. 15 दिन में एडीएम प्रशासन डीपी पाल से जांच की आख्या मांगी गई है. वहीं मजिस्ट्रेटी जांच में एडीएम प्रशासन डीपी पाल ने जिला आबकारी अधिकारी, खैर व कोल के एसडीएम, क्षेत्राधिकारी गभाना और तीन इंस्पेक्टर को नोटिस जारी किया गया है.

बता दें, जहरीली शराब कांड को लेकर 3 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जोकि थाना लोधा, खैर और जवां में दर्ज कराया गए हैं. 12 लोगों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. इसमें गिरफ्तार किए गए लोगों में शराब कारोबारी अनिल चौधरी, ठेका संचालक नरेंद्र, सेल्समैन अजय को गिरफ्तार किया गया है. वहीं फरार मुख्य आरोपी शराब कारोबारी विपिन यादव और ऋषि शर्मा के खिलाफ 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है.

एसएसपी कलानिधि नैथानी के अनुसार थाना लोधा क्षेत्र में पंकज सिंह, गंगा सहाय, अनिल चौधरी, गंगाराम, दिगपाल, नरेंद्र, विपिन यादव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, आबकारी अधिनियम आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें शराब के लाइसेंसी ठेकेदार गंगा सहाय, अनिल चौधरी, गंगाराम, विपिन यादव शामिल हैं.

वहीं, थाना खैर में भी गैर इरादतन हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें शराब ठेकेदार नरेंद्र, सेल्समैन अजय, शराब कारोबारी अनिल चौधरी, विपिन यादव, सेल्समैन राजेंद्र को नामजद किया गया है. थाना जवां क्षेत्र में गैर इरादतन हत्या के मामले में हरीश कुमार, ममता देवी, मुनीश, ऋषि शर्मा, कपिल शर्मा को नामजद किया गया है.

शराब मामले पर सीएम सख्त
अलीगढ़ शराब से मौत मामले पर सीएम योगी ने सख्त निर्देश देते हुए आबकारी और गृह विभाग के अधिकारियों को तलब किया है. सीएम ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर शराब सरकारी ठेके से गई है तो ठेके को सीज कर दिया जाए. वहीं, दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए. दोषियों की संपत्ति जब्त कर नीलामी होगी और उससे मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.

50-50 हजार इनाम घोषित

एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण ने बताया कि शराब कांड में तीन मुख्य आरोपी सामने आए हैं. इसमें शराब सप्लायर रिषी शर्मा, अनिल चौधरी, विपिन यादव के नाम शामिल हैं, जो देशी शराब के ठेके को कंट्रोल करते है. पुलिस ने शराब सप्लायर अनिल चौधरी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. शेष दोनों मुख्य आरोपी फरार हैं. जिन पर 50-50 हजार का इनाम रखा गया है.

जांच टीम का हुआ गठन
जहरीली शराब कांड को लेकर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. एडीएम प्रशासन मजिस्ट्रेट जांच करेंगे. एडीएम प्रशासन डीपी पाल 15 दिन में अपनी जांच आख्या देंगे. आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय भुसरेड्डी ने 3 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

निलंबित अधिकारी

1. धीरज शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी

2. राजेश कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3

3. अशोक कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही क्षेत्र-3

4. चंद्र प्रकाश यादव, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 4

5. रामराज राना, आबकारी सिपाही क्षेत्र-4

मृतकों में शामिल लोगों की लिस्ट

करसुआ थाना लोधा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों के नाम-

1- राजेश पुत्र खूबी सिंह, उम्र 35 वर्ष
2- महेश पुत्र रमेश, उम्र 40 वर्ष
3- सुनील पुत्र धर्मा, उम्र 28 वर्ष निवासी करसुआ थाना लौधा
4- अवनीश पुत्र अशोक, उम्र 34 वर्ष निवासी कुटिया जनपद प्रतापगढ़
5- लल्लन पुत्र तामेश्वर, उम्र 50 वर्ष निवासी दामोर बिहार
6- महेश पुत्र रघुवीर, उम्र 45 वर्ष नौझील मथुरा
7- इस्लामुद्दीन पुत्र मास्टर बशीर, निवासी करसुआ उम्र 65 वर्ष
8- धर्मपाल पुत्र रोशन सिंह, निवासी सागौर थाना गभाना उम्र 62 वर्ष
9- भगवान स्वरूप पुत्र जगदीश, निवासी ग्राम हैबतपुर थाना लोधा, उम्र करीब 50 वर्ष
10- गुलवीर पुत्र गजेंद्र सिंह ग्राम, नंदपुर पला थाना लोधा उम्र करीब 40 वर्ष
11- अंग्रेज पुत्र लियाकत अली, उम्र 32 वर्ष
12- वाहिद खान पुत्र असद अली, उम्र करीब 35 वर्ष
13- मुकेश पुत्र गोरेलाल, उम्र करीब 35 वर्ष

थाना जवां इलाके में मरने वालों के नाम

1- मनोज चौहान पुत्र सुखवीर सिंह
2- जीतू पुत्र बर्फ सिंह
3- ओमवीर पुत्र शिशुपाल सिंह

मृतकों के परिजनों को मिलेगी सहायता राशि
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विधान जयसवाल ने बताया कि थाना लोधा, खैर और जवां स्थित कुछ ग्रामों में शराब के सेवन से मौत हुई हैं. 15 व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जनपद के निवासी मृतकों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 5-5 लाख की आर्थिक सहायता राशि दिए जाने की कार्रवाई की जा रही है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें ग्रामीणों के साथ गैस बाटलिंग प्लांट के ड्राइवर और कर्मी भी शामिल हैं. वहीं घटना में 15 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जो जेएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती हैं.

कई गांव के लोग शामिल
जहरीली शराब पीने से मरने वालों में कई गांव के लोग शामिल हैं. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक लोधा इलाके के करसुआ, निमाना, अंडला और हेवतपुर गांव के लोगों की मौत शराब पीने से हुई है. कुछ लोग अब भी गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.

संपत्ति जब्त करने का आदेश
मुख्यमंत्री ने पूरी घटना को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ एनएसए व संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है. डीएम चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि अब तक 4 सरकारी ठेके सील कर दिए गए हैं. एडीएम प्रशासन द्वारा घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जा रही है. 15 दिन में एडीएम प्रशासन डीपी पाल से जांच की आख्या मांगी गई है. वहीं मजिस्ट्रेटी जांच में एडीएम प्रशासन डीपी पाल ने जिला आबकारी अधिकारी, खैर व कोल के एसडीएम, क्षेत्राधिकारी गभाना और तीन इंस्पेक्टर को नोटिस जारी किया गया है.

बता दें, जहरीली शराब कांड को लेकर 3 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जोकि थाना लोधा, खैर और जवां में दर्ज कराया गए हैं. 12 लोगों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. इसमें गिरफ्तार किए गए लोगों में शराब कारोबारी अनिल चौधरी, ठेका संचालक नरेंद्र, सेल्समैन अजय को गिरफ्तार किया गया है. वहीं फरार मुख्य आरोपी शराब कारोबारी विपिन यादव और ऋषि शर्मा के खिलाफ 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है.

एसएसपी कलानिधि नैथानी के अनुसार थाना लोधा क्षेत्र में पंकज सिंह, गंगा सहाय, अनिल चौधरी, गंगाराम, दिगपाल, नरेंद्र, विपिन यादव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, आबकारी अधिनियम आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें शराब के लाइसेंसी ठेकेदार गंगा सहाय, अनिल चौधरी, गंगाराम, विपिन यादव शामिल हैं.

वहीं, थाना खैर में भी गैर इरादतन हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें शराब ठेकेदार नरेंद्र, सेल्समैन अजय, शराब कारोबारी अनिल चौधरी, विपिन यादव, सेल्समैन राजेंद्र को नामजद किया गया है. थाना जवां क्षेत्र में गैर इरादतन हत्या के मामले में हरीश कुमार, ममता देवी, मुनीश, ऋषि शर्मा, कपिल शर्मा को नामजद किया गया है.

शराब मामले पर सीएम सख्त
अलीगढ़ शराब से मौत मामले पर सीएम योगी ने सख्त निर्देश देते हुए आबकारी और गृह विभाग के अधिकारियों को तलब किया है. सीएम ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर शराब सरकारी ठेके से गई है तो ठेके को सीज कर दिया जाए. वहीं, दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए. दोषियों की संपत्ति जब्त कर नीलामी होगी और उससे मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.

50-50 हजार इनाम घोषित

एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण ने बताया कि शराब कांड में तीन मुख्य आरोपी सामने आए हैं. इसमें शराब सप्लायर रिषी शर्मा, अनिल चौधरी, विपिन यादव के नाम शामिल हैं, जो देशी शराब के ठेके को कंट्रोल करते है. पुलिस ने शराब सप्लायर अनिल चौधरी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. शेष दोनों मुख्य आरोपी फरार हैं. जिन पर 50-50 हजार का इनाम रखा गया है.

जांच टीम का हुआ गठन
जहरीली शराब कांड को लेकर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. एडीएम प्रशासन मजिस्ट्रेट जांच करेंगे. एडीएम प्रशासन डीपी पाल 15 दिन में अपनी जांच आख्या देंगे. आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय भुसरेड्डी ने 3 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

निलंबित अधिकारी

1. धीरज शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी

2. राजेश कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3

3. अशोक कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही क्षेत्र-3

4. चंद्र प्रकाश यादव, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 4

5. रामराज राना, आबकारी सिपाही क्षेत्र-4

मृतकों में शामिल लोगों की लिस्ट

करसुआ थाना लोधा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों के नाम-

1- राजेश पुत्र खूबी सिंह, उम्र 35 वर्ष
2- महेश पुत्र रमेश, उम्र 40 वर्ष
3- सुनील पुत्र धर्मा, उम्र 28 वर्ष निवासी करसुआ थाना लौधा
4- अवनीश पुत्र अशोक, उम्र 34 वर्ष निवासी कुटिया जनपद प्रतापगढ़
5- लल्लन पुत्र तामेश्वर, उम्र 50 वर्ष निवासी दामोर बिहार
6- महेश पुत्र रघुवीर, उम्र 45 वर्ष नौझील मथुरा
7- इस्लामुद्दीन पुत्र मास्टर बशीर, निवासी करसुआ उम्र 65 वर्ष
8- धर्मपाल पुत्र रोशन सिंह, निवासी सागौर थाना गभाना उम्र 62 वर्ष
9- भगवान स्वरूप पुत्र जगदीश, निवासी ग्राम हैबतपुर थाना लोधा, उम्र करीब 50 वर्ष
10- गुलवीर पुत्र गजेंद्र सिंह ग्राम, नंदपुर पला थाना लोधा उम्र करीब 40 वर्ष
11- अंग्रेज पुत्र लियाकत अली, उम्र 32 वर्ष
12- वाहिद खान पुत्र असद अली, उम्र करीब 35 वर्ष
13- मुकेश पुत्र गोरेलाल, उम्र करीब 35 वर्ष

थाना जवां इलाके में मरने वालों के नाम

1- मनोज चौहान पुत्र सुखवीर सिंह
2- जीतू पुत्र बर्फ सिंह
3- ओमवीर पुत्र शिशुपाल सिंह

मृतकों के परिजनों को मिलेगी सहायता राशि
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विधान जयसवाल ने बताया कि थाना लोधा, खैर और जवां स्थित कुछ ग्रामों में शराब के सेवन से मौत हुई हैं. 15 व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जनपद के निवासी मृतकों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 5-5 लाख की आर्थिक सहायता राशि दिए जाने की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.