ETV Bharat / bharat

Amarnath Yatra 2023: शेषनाग शिविर में झड़प के बाद 3 गिरफ्तार : JK पुलिस - शेषनाग शिविर में झड़प

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रा के पहलगाम अक्ष पर स्थित शेषनाग शिवर के पास झड़प में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Amarnath Yatra 2023
अमरनाथयात्रा की प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 10:23 AM IST

श्रीनगर : पुलिस ने कहा है कि पिछले सप्ताह अमरनाथ यात्रा के शेषनाग आधार शिविर में हुई झड़प में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस झड़प के दौरान कुछ तीर्थयात्रियों और टट्टूवालों को मामूली चोटें आई थीं.

कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने कहा कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर एक भ्रामक और निराधार वीडियो अपलोड किया है जिसमें दावा किया गया है कि तीर्थयात्रियों पर पत्थर फेंके गए. उन्होंने कहा कि मामले का संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. शेषनाग दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रा के पहलगाम अक्ष पर स्थित है.

15 जुलाई को शेषनाग में टट्टूवालों के बीच झड़प हो गई, जिसके परिणामस्वरूप टट्टूवालों और कुछ तीर्थयात्रियों को मामूली चोटें आईं. एडीजीपी ने ट्विटर पर कहा कि मौके पर तैनात जवानों ने स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया था.

उन्होंने कहा कि पहलगाम पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जनता को सलाह दी जाती है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और शांतिपूर्ण यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है और आगे भी रहेगी.

ये भी पढ़ें

Amarnath Yatra 2023 : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पत्थरों की चपेट में आने से महिला तीर्थयात्री की मौत

अमरनाथ यात्रा 2023 : दो लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं बाबा बर्फानी के दर्शन

South Actress : इस साउथ हसीना ने पेरेंट्स संग पूरी की अमरनाथ यात्रा, बोलीं- इसने मेरी इच्छा शक्ति को बड़ी....

बता दें कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 30 जून को हरी झंडी दिखा कर यात्रा की शुरुआत की थी. यात्रा 31 अगस्त को संपन्न होगी. अब तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं.

(पीटीआई)

श्रीनगर : पुलिस ने कहा है कि पिछले सप्ताह अमरनाथ यात्रा के शेषनाग आधार शिविर में हुई झड़प में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस झड़प के दौरान कुछ तीर्थयात्रियों और टट्टूवालों को मामूली चोटें आई थीं.

कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने कहा कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर एक भ्रामक और निराधार वीडियो अपलोड किया है जिसमें दावा किया गया है कि तीर्थयात्रियों पर पत्थर फेंके गए. उन्होंने कहा कि मामले का संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. शेषनाग दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रा के पहलगाम अक्ष पर स्थित है.

15 जुलाई को शेषनाग में टट्टूवालों के बीच झड़प हो गई, जिसके परिणामस्वरूप टट्टूवालों और कुछ तीर्थयात्रियों को मामूली चोटें आईं. एडीजीपी ने ट्विटर पर कहा कि मौके पर तैनात जवानों ने स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया था.

उन्होंने कहा कि पहलगाम पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जनता को सलाह दी जाती है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और शांतिपूर्ण यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है और आगे भी रहेगी.

ये भी पढ़ें

Amarnath Yatra 2023 : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पत्थरों की चपेट में आने से महिला तीर्थयात्री की मौत

अमरनाथ यात्रा 2023 : दो लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं बाबा बर्फानी के दर्शन

South Actress : इस साउथ हसीना ने पेरेंट्स संग पूरी की अमरनाथ यात्रा, बोलीं- इसने मेरी इच्छा शक्ति को बड़ी....

बता दें कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 30 जून को हरी झंडी दिखा कर यात्रा की शुरुआत की थी. यात्रा 31 अगस्त को संपन्न होगी. अब तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.