ETV Bharat / bharat

.....जब करीबी दाेस्ताें ने ही किया सामूहिक दुष्कर्म, जानें पूरा मामला - tripura

पश्चिमी त्रिपुरा (tripura) में चार किशोरियों से सामूहिक दुष्कर्म (gangraped) का मामला सामने आया है. मामले में सात आराेपियाें को गिरफ्तार कर लिया गया है.

त्रिपुरा
त्रिपुरा
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 7:33 AM IST

Updated : Jun 15, 2021, 12:11 PM IST

अगरतला : पश्चिमी त्रिपुरा में चार किशोरियों (minors) के साथ सामूहिक दुष्कर्म (gangraped) के आरोप में सात युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आराेपियाें की गिरफ्तारी मामला दर्ज होने के छह घंटे के भीतर की गई.

करीबी दाेस्ताें के बुलाने पर गई थीं किशाेरियां

पुलिस के मुताबिक, चारों लड़कियों को उनके करीबी दाेस्ताें ने घूमने के बहाने बुलाया था. किशाेरियाें ने करीबी दास्ताें पर भराेसा करके उनके साथ शनिवार शाम घूमने के लिए गईं. आराेपी युवकाें ने लड़कियों को रानीबाजार इलाके (Ranibazar area) में रबर के एक बागान में ले गए और वहां कथित तौर पर उनके साथ दुष्कर्म किया गया. जानकारी के मुताबिक लड़कियों के साथ बलात्कार करने वाले सभी सात आरोपी 19 से 21 आयु वर्ग के हैं.

ऐसे घर पहुंचीं किशाेरियां

इतना ही नहीं इसका विराेध करने पर उन्हें बुरी तरह पीटा गया. उसके बाद आराेपी घटनास्थल से फरार हाे गए. आराेपियाें के जाने के बाद पीड़ित किशोरियों ने घर लौटने के लिए एक ऑटो रिक्शा (auto rickshaw) किराए पर लिया और घर पहुंचकर घरवालों को आपबीती सुनाई. उनके परिवार वालाें द्वारा रविवार को मामला दर्ज करने के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू की गई और सभी आरोपियों को कुछ ही घंटों के भीतर पकड़ लिया गया.

इसे भी पढ़ें : त्रिपुरा में दो लड़कियों के साथ गैंगरेप, आठ पकड़े गये

सोमवार को उनकी स्थानीय अदालत (Court) में पेशी हुई, अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

अगरतला : पश्चिमी त्रिपुरा में चार किशोरियों (minors) के साथ सामूहिक दुष्कर्म (gangraped) के आरोप में सात युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आराेपियाें की गिरफ्तारी मामला दर्ज होने के छह घंटे के भीतर की गई.

करीबी दाेस्ताें के बुलाने पर गई थीं किशाेरियां

पुलिस के मुताबिक, चारों लड़कियों को उनके करीबी दाेस्ताें ने घूमने के बहाने बुलाया था. किशाेरियाें ने करीबी दास्ताें पर भराेसा करके उनके साथ शनिवार शाम घूमने के लिए गईं. आराेपी युवकाें ने लड़कियों को रानीबाजार इलाके (Ranibazar area) में रबर के एक बागान में ले गए और वहां कथित तौर पर उनके साथ दुष्कर्म किया गया. जानकारी के मुताबिक लड़कियों के साथ बलात्कार करने वाले सभी सात आरोपी 19 से 21 आयु वर्ग के हैं.

ऐसे घर पहुंचीं किशाेरियां

इतना ही नहीं इसका विराेध करने पर उन्हें बुरी तरह पीटा गया. उसके बाद आराेपी घटनास्थल से फरार हाे गए. आराेपियाें के जाने के बाद पीड़ित किशोरियों ने घर लौटने के लिए एक ऑटो रिक्शा (auto rickshaw) किराए पर लिया और घर पहुंचकर घरवालों को आपबीती सुनाई. उनके परिवार वालाें द्वारा रविवार को मामला दर्ज करने के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू की गई और सभी आरोपियों को कुछ ही घंटों के भीतर पकड़ लिया गया.

इसे भी पढ़ें : त्रिपुरा में दो लड़कियों के साथ गैंगरेप, आठ पकड़े गये

सोमवार को उनकी स्थानीय अदालत (Court) में पेशी हुई, अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Last Updated : Jun 15, 2021, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.